अरनोद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनको जयंती और स्वच्छ भारत मीशन के 10 वर्ष के उपलक्ष्य मे उचित श्रद्धांजलि के रूप मे प्रतापगढ़ जिले के अरनोद ब्लॉक मे गोतमेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे माय भारत वालंटियर्स व स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वछता अभियान चलाया। पूर्व एनवाईवी रवि शर्मा व विजेश नाथ ने बताया की युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के युवा मामले वीभाग के स्वायत निकाय नेहरू युवा केंद्र व माय भारत नीकाय द्वारा जन भागीदारी की भावना के साथ मीशन मोड पर 2 अक्टूबर 2024 को ''स्वभाव स्वछता - संस्कार स्वच्छता'' की थीम के साथ राष्ट्रव्यापी अभियान "स्वच्छ भारत मिशन - नया संकल्प " आयोजित किया गया जिसमे सभी प्रकार का कचरा एकत्रित किया गया व पूरे परिसर को स्वच्छ बनाया जिसमे 200 किलोग्राम कचरे को बायोवेस्ट बेग मे एकत्रित कर उसका डिस्पोजल किया गया व स्वछता मित्रो को माय भारत लोगो युक्त बुनियादी किट जिसमे टी शर्ट,केप, व डस्टबिन प्रदान की गयी व जागरूकता पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक बनने का संकल्प दिलाया। इस दौरान गोपाल मीणा अरुण शर्मा लता,कीर्ति, अंजू, रीना, श्यामलाल डगर, अनीता डागर मांगीलाल डागर, नारायण मीणा उपस्थित थे।

दलोट । ब्लॉक में जीरावता में रोड से लालाखेड़ी लगभग 1 किलोमीटर रोड है मेन रोड से आबादी लगभग 25 मकान जुड़े हुए हैं तथा आगे पिपरोढी तक भी लोग जाते हैं विशेष करके खेती-बाड़ी के लिये । इस रोड पर पुलिया टूट गई है टूटी हुई पुलिया के मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने दो बार सरपंच को लिखित में अवगत करवा दिया है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है तो परेशान ग्रामीणों ने स्वयं ही ग्रेवल डालना शुरू किया है और पुलिया पर बने गड्ढे भरे हैं। इस पंचायत में लगभग सभी पुलियों की स्थिति पूरी तरह से सही नहीं है रोड पर भी जगह-जगह खड़े हैं आए दिन वहां फिसलते हैं तथा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके साथ ही गिरना से कोटडी रोड जोड़ने वाली सड़क पर भी पुलिया क्षतिग्रस्त हैं प्रशासन इस संदर्भ में बेखबर है बड़ा हादसा होने की संभावना है इस रास्ते से रात को भी वाहन गुजरते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच साहब एवं प्रशासन मिलकर के हमारी पंचायत में रोड़ों की स्थिति सही करें ताकि समस्या नहीं हो और इसके साथ ही साथ जहां पर भी पुलियां टूटी हुई है उसको सही किया जाए।

प्रतापगढ़। श्री पंच मुखी बालाजी दल के तत्वधान में रविवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन गांव बरडिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। शिविर में 51 यूनिट रक्त दान हुआ। बालाजी दल के सदस्य प्रवीण सिंह चुंडावत ने बताया कि इस शिविर का आयोजन बालाजी दल के तत्वधान में किया गया है। जिसमे युवाओं के साथ साथ महिलाओं ने भी बड़ चढ़ के हिस्सा लिया व रक्त दान किया। शिविर में 51 यूनिट रक्त दान हुआ। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा पीपलखूंट के चुनाव रविवार 22 सितंबर 2024 को निर्वाचन अधिकारी जिला अध्यक्ष देवीलाल मीणा एवं पर्यवेक्षक जिला संगठन मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के निर्देशन में महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय पीपलखूंट में प्रातः 8 बजे से निर्वाचन कार्य संपन्न होने तक होंगे । उपशाखा अध्यक्ष रमेशचंद्र निनामा ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व तथा जिला कार्यकारिणी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार उपशाखा चुनाव में सभाध्यक्ष, उप सभाध्यक्ष, अध्यक्ष ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,उपाध्यक्ष(पुरूष), उपाध्यक्ष (महिला), मंत्री , महिला मंत्री,कोषाध्यक्ष, सदस्य पद के लिए अध्यापक , पंचायत समिति शिक्षक, वरिष्ठ अध्यापक ,प्राध्यापक, प्रधानाचार्य ,संस्कृत शिक्षा ,महिला शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक ,शारीरिक शिक्षक ,पुस्तकालय अध्यक्ष ,सेवानिवृत शिक्षक ,प्रबोधक, कंप्यूटर शिक्षक और पंचायत शिक्षक सदस्य का भी चुनाव किया जाएगा । साथ ही जिला महासमिति सदस्य एवं प्रदेश महासमिति सदस्यो का भी निर्वाचन किया जाएगा। जिला सभाध्यक्ष गोपाललाल मीणा, महासंघ जिला अध्यक्ष हीरालाल कटारा, जिला कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार निनामा,संभाग महिला संगठन मंत्री , सुनिता मीणा,मंत्री कारुलाल मीणा, उपशाखा मंत्री मोहन लाल निनामा,जिला एवं उपशाखा कार्यकारिणी ने सभी सदस्यों को चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

अरनोद| उपखंड मुख्यालय पर पटवार संघ ने मांग पत्र पर सहमति को लागू करवाने और गिरदावरी एप में संशोधन की मांग को लेकर कलम डाउन हड़ताल शुरू की। तहसीलदार नितिन मेरावत को ज्ञापन सौंपा। पटवार संघ उपशाखा अध्यक्ष ने बताया कि संघ की अतिरिक्त भू प्रबंध आयुक्त के साथ हुई मांग पत्र पर सहमति को लागू नहीं की गई, जिससे संघ में रोष है। मांग पत्र पर सहमति को लागू करवाने व गिरदावरी एप में संशोधन करवाने की मांग को लेकर प्रदेश व्यापी पेन डाउन हड़ताल के अंतर्गत तहसील अरनोद के सभी पटवारियों द्वारा कलम डाउन कर तहसील कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। राजस्व कार्यों का बहिष्कार शुरू किया जो मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा। जिसमे गिरदावर निलेश कुमार वैरागी , बालचंद माली,सीमा मीणा,रमेशचंद्र यादव,आशाराम मीणा,पटवारी पटवार संघ अध्यक्ष शुभम शर्मा, पटवारी गोपाल मीणा,हर्षवर्धन झाला,चिराग सुथार,नरहरी गोगरोत ,मुकुल मईड़ा,बद्रीलाल मीणा , धनराज मीणा, कामेरी मीणा,नंदी मीणा उपस्थित रहे

प्रतापगढ़। 68वी जिला स्तरीय 17वर्षीय बालिका खो खो प्रतियोगिता ग्राम बसाड़ में आयोजित हुई।जिसमे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसलाई की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं के सम्मान के लिए बांसलाई विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 6 बालिकाओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्लेयर भूली मीणा, रही, भूली निनामा, भावना मीणा ,लक्ष्मी मीणा, पूजा निनामा, पूजा मीणा । बालिकाओं का ढोल के साथ पंचायत के मुख्य मार्गो से विजय जुलूस निकाला गया। ग्रामीणों ने जगह जगह विजेताओं का पुष्प और गुलाल से स्वागत। विजय जुलूस के बाद विद्यालय परिसर में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह रखा गया। सम्मान समारोह के अध्यक्ष प्रधानाचार्य मोहनलाल मीणा, मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच रतनलाल कटारा, विशेष अतिथि समाजसेवी रमेशचंद्र मीणा,एसडीएमसी अध्यक्ष सुनील मीणा ,रमेश मीणा,शंकर लाल मीणा रहे। ग्राम पंचायत के सरपंच रतन लाल कटारा ने बालिकाओं के खेल प्रतिभा की तारीफ करते हुए राशि 11000 प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की। छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप खेल और पढ़ाई में आगे बढ़े हमारे ग्राम पंचायत आपको पूरी तरह से हर तरीके से सहयोग करेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन लाल मीणा ने बताया की राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में विद्यालय की 6बालिकाओं का जिले की टीम में चयन हुआ है कार्यक्रम के विशेष अतिथि समाजसेवी रमेशचंद्र मीणा ने बंसलाई विद्यालय के संदर्भ में बताया कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट हैं और साथ में खेल में भी चैंपियन बनता जा रहा है हमें उम्मीद है अच्छे खिलाड़ी जो चयनित हुए हैं वह राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक ओम प्रकाश रैदास,हेमंत गिरी गोस्वामी,राजमल मीणा,लक्ष्मीनारायण मीणा,सूरज मल मीणा,बसंत लाल डामोर,मीरा कुमारी मीणा,ज्योति सिसोदिया,अनिता मीणा एवं कई अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजमल मीणा ने किया।

सभी देखें

भगवान श्री गणेश की चढ़ाया छप्पन भोग एवं की महा आरती

प्रतापगढ़। जिले के गांव थड़ा में श्री गणेश उत्सव समिति अस्पताल परिसर थड़ा द्वारा 10 दिवसीय गणेश महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है। समिति द्वारा भगवान श्री गणेश जी के छप्पन भोग का भोग लगाया तथा महा आरती का आयोजन किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिदिन डांडिया रास के साथ कुर्सी रेस,बाल पासिंग, नींबू रेस,रंगोली प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है साथ ही कार्यक्रम के अंत में प्रसादी वितरण की जा रही है।

रिपोर्टर हरीश जटिया प्रतापगढ़/ छोटीसादड़ी । उपखंड क्षेत्र की साटोला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रेगर मोहल्ला में स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर से भव्य जुलूस निकाला गया। रामरतन रेगर व मुकेश रेगर ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस बार भी सावन एकम से नित्य भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए गए और भादवी बीज के पावन अवसर पर बाबा रामदेव जी मंदिर साटोला से नेजा सहित बाबा की सवारी निकाली गई जो ग्राम के मुख्य मार्गों से होती हुई खाकलदेव मन्दिर, सालवी मोहल्ला, वल्ली चोक, जणवा समाज मंदिर, चारभुजा नाथ मंदिर , बालाजी मंदिर होता हुआ रेगर मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर पर पहुंचा, जहां पर विधि विधान से ग्रामवासियों की उपस्थिति में आरती के साथ नेजा / निशान चढ़ाया गया । घीसालाल रेगर ने बताया कि इस बार एकम , बीज को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इस पास के गांव से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आयें पांच बजे से महाप्रसाद भी रखा गया साथ ही सर्वसहमति से नोहरे में नवीन कार्य करवानें के प्रस्ताव लिए गए जिसमें, हिरालाल रेगर, उदयलाल रेगर, देवीलाल रेगर, हुकमीचंद रेगर, चुन्नीलाल रेगर, राजुलाल, शान्तिलाल रेगर मांगीलाल रेगर, अमरचंद रेगर, रुपचंद रेगर, सहित सेकंडों लोग उपस्थित रहे बरसात में भी महिलाओं ने बाबा रामदेव जी के भजनों पर झूमते हुए आनन्द उठाया ग्राम साटोला में सालवी मोहल्ला में चुन्नीलाल सालवी सहित सालवी समाज ने नेजा की पुजा अर्चना कर सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई साटोला मोड़ पर नयाखेड़ा ग्रामवासियों द्वारा बाबा रामदेव जी की भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया नश्रत्रमल मीणा ने बताया कि बाबा रामदेव जी का भजन संध्या कार्यक्रम में सेकंडों लोग उपस्थित रहे तथा सवेरे तक भजन कीर्तन करते हुए लोगों ने आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

प्रतापगढ़। भादवी बीज के अवसर पर देर रात्रि को जटिया समाज की और से आयोजित शोभायात्रा के बाद रात्रि को जय भवानी नाट्य कलां मंड़ल ग्राम बम्बोरी द्वारा प्रतापगढ़ में भादवी बीच के पावन उपलक्ष में बाबा रामदेव जी महाराज की कथा का आयोजन हुआ। जटिया समाज प्रवक्ता हरीश जटिया ने बताया की बाबा रामदेव जी कथा में,, राजा अजमाल का रोल, घिसालाल रावल ,, कॉमेडी कलाकार बंसी लाल रावल,, बिणजारे का रोल,, नानूराम रावल ,,रानी मेणादे का रोल,, अनोखी लाल रावल ,,सुगणा बाई रोल विनोद रावल, रामदेव जी रोल राहुल रावल ,भेरू राक्षस दिनेश जी रावल ,,ढोलक प्लेयर,,शिवम् बिनोता, आर्गन प्लेयर ,,,रवी दोलपुरा,,पेड़ प्लेयर दीलखूश नारेला,, सभी कलाकारों ने बाबा रामदेव जी महाराज की कथा का देर रात तक समां बांधा उसके बाबा रामदेव जी आरती कर कथा का समापन किया गया। सभी कलाकारों का मन्दिर पुजारी गिरधारी लाल जटिया व पुर्व पार्षद विजय गंगवाल ने फुल माला पहनाकर सम्मानित किया।

प्रतापगढ़। शहर में जटिया समाज द्वारा बाबा रामदेव जी की विशाल शोभा यात्रा धूम धाम से निकाली गई, जटिया समाज के प्रवक्ता हरिश जटिया ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी बाबा रामदेव जी का जनमोत्स्व के उपलक्ष में विशाल शोभा यात्रा वाटर वर्क्स रोड स्थित जटिया गली से 10.30 बजे शोभायात्रा की शुरुआत हुई जिसमें सबसे आगे बैंड बाजे व ढोल नगाड़ों बज रहे थे। बाबा रामदेव जी की झांकी खुली जीप में सजाई गई व शोभा यात्रा में जटिया समाज के महिला पुरुषों ने बाबा रामदेव के भजनों पर मंत्रमुग्ध होकर नाचते दिख रहे थे जिसमें प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी, सियाखेड़ी, रतलाम, जावरा, असावता, काजलीखेड़ा, सुखेड़ा, मन्दसौर सहित मध्य प्रदेश राजस्थान के जटिया जाटव समाज के लोग मौजूद थे उपस्थित समस्त जटिया समाज व वसीटा धोबी समाज की दोनों झांकियां में विराजमान प्रतिमाओं की महाआरती का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में पुलिस जाब्ता भी जगह-जगह तैनात रहा साथ ही लोक देवता बाबा रामदेव जी प्राकट्य उत्सव के अवसर पर नगर परिषद के बाहर नगर परिषद सभापति राम कन्या पहलाद गुर्जर सहित पार्षदों ने जटिया समाज की शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा गांधी चौराहे पर पहुंचते ही विभिन्न संगठनों द्वारा फूल बरसा कर भव्य स्वागत सत्कार किया शोभायात्रा गांधी चौराहे से पिपली चौक सदर बाजार धानमंडी लोहार गली गोपाल गंज होते हुए गांधी चौराहे से वापस जटिया गली स्थित धर्मशाला में पहुंची जहां पर महाआरती कर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया व रात में समाज की ओर से भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।

सभी देखें

सभी देखें

जटिया समाज ने निकाली बाबा रामदेव जी की विशाल शोभायात्रा, राजस्थान मध्य प्रदेश के जटिया समाज के लोगों ने लिया शोभा यात्रा में भाग

प्रतापगढ़। शहर में जटिया समाज द्वारा बाबा रामदेव जी की विशाल शोभा यात्रा धूम धाम से निकाली गई, जटिया समाज के प्रवक्ता हरिश जटिया ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी बाबा रामदेव जी का जनमोत्स्व के उपलक्ष में विशाल शोभा यात्रा वाटर वर्क्स रोड स्थित जटिया गली से 10.30 बजे शोभायात्रा की शुरुआत हुई जिसमें सबसे आगे बैंड बाजे व ढोल नगाड़ों बज रहे थे। बाबा रामदेव जी की झांकी खुली जीप में सजाई गई व शोभा यात्रा में जटिया समाज के महिला पुरुषों ने बाबा रामदेव के भजनों पर मंत्रमुग्ध होकर नाचते दिख रहे थे जिसमें प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी, सियाखेड़ी, रतलाम, जावरा, असावता, काजलीखेड़ा, सुखेड़ा, मन्दसौर सहित मध्य प्रदेश राजस्थान के जटिया जाटव समाज के लोग मौजूद थे उपस्थित समस्त जटिया समाज व वसीटा धोबी समाज की दोनों झांकियां में विराजमान प्रतिमाओं की महाआरती का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में पुलिस जाब्ता भी जगह-जगह तैनात रहा साथ ही लोक देवता बाबा रामदेव जी प्राकट्य उत्सव के अवसर पर नगर परिषद के बाहर नगर परिषद सभापति राम कन्या पहलाद गुर्जर सहित पार्षदों ने जटिया समाज की शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा गांधी चौराहे पर पहुंचते ही विभिन्न संगठनों द्वारा फूल बरसा कर भव्य स्वागत सत्कार किया शोभायात्रा गांधी चौराहे से पिपली चौक सदर बाजार धानमंडी लोहार गली गोपाल गंज होते हुए गांधी चौराहे से वापस जटिया गली स्थित धर्मशाला में पहुंची जहां पर महाआरती कर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया व रात में समाज की ओर से भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।

सभी देखें

पीपलखूंट। पीपलखूंट थाना क्षेत्र में एक झोलाझाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत का मामला से सामने आया है महिला के पति ने पुलिस थाना पीपलखूंट रिपोर्ट देकर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग करते हुए बताया कि में कमलेश पिता बापुलाल जाति निनामा उम्र 27 वर्ष निवासी बोरी पी का रहने वाला हु मेरी पत्नी संतोष उम्र 26 वर्ष जिसको आज से दो दिन पूर्व बुखार आया था तथा बिमार होने से आज दिनांक 29/8/2024 को करीब दो बजे डॉ मन्शुक के प्राइ‌वेट क्लीनिक जो सीनियर स्कूल के पास है। जिसने बिना जांच किये मेरी पत्नी सन्तोष का इलाज किया उसके बाद में मेरी पत्नी को लेकर घर जा रहा था लेकिन रास्ते में ही मेरी पत्नी की मृत्यु हो गई।। झोलाझाप डॉ. द्वारा मेरी पत्नी को हाई डोज दवाई करने के बाद मेरी पत्नी की मौत हुई। इसके उपरांत शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलखूंट मोर्चरी में रखवाया गया जहा चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा हे।थाना पीपलखूंट पुलिस मौके पर पहुंची हे और जांच शुरू कर दी है।वाह स्वाथ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली हे किस तरह झोलाछाप डॉक्टर पीपलखूंट बाजार में अवेध क्लीनिक खोल कर दवाइया कर रहे हे और लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।

प्रतापगढ़ । जिले के हथुनिया बीट कांस्टेबल सुरेश कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी की अपहरण कर्ता बरोठा गांव के आसपास ही कहीं रह रहा है वहीं सूचना पर मैं बरोठा और पाटीनिया गांव के पास में पहुंचा जहां पर आरोपी एक जंगल में कच्चे मकान के अंदर छुपा हुआ बैठा था। पुलिस को देखकर आरोपी खेतों में भागा बरसात हो रही थी और खेतों में भी पानी भरा हुआ था जिसे ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को पकड़ा व पकड़ कर पूछताछ जारी है पूर्व में भी कुछ दिन पूर्व में थाना में चोरी का पर्दा फास्ट कांस्टेबल सुरेश के द्वारा ही किया गया है। इस मामले में मध्य प्रदेश के कालूखेड़ा में 20 अगस्त मंगलवार को ग्रामीणों के द्वारा कालूखेड़ा थाने का घिराव भी किया गया था। पुलिस ने इस मामले में 200 से ज्यादा सीसी कैमरे कंगाल गए थे साइबर सेल की स्पेशल टीम भी इस मामले को देख रही थी । हथुनिया थाने के कांस्टेबल सुरेश मीना इस मामले पर लगातार नजर रखे हुए थे उन्हें रविवार को सूचना मिली कि बरोठा और पाटनिया गांव के बीच एक कच्चे मकान में आरोपी चुप कर बैठा हुआ है जैसे ही सुरेश वहां पर पहुंचे तो आरोपी घबराकर खेतों में भागने लगा बरसात के दिनों में पानी भी आ रहा था। सुरेश ने अपनी फिक्र ना करते हुए खेतों में आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी व भारी बरसात में सोयाबीन के अंदर जाकर ग्रामीणों की सहयोग से आरोपी दशरथ पिता रामलाल कटारिया भील निवासी लसूडिया नाती थाना कालूखेड़ा को पकडा गया।

आरोपी बच्ची के मां से बनाना चाहता था संबंध इसलिए किया बच्ची का अपहरण

दरिंदा दशरथ कटारिया आरोपी की मां से संबंध बनाना चाहता था इसलिए बच्ची का अपहरण किया व उसने सोचा कि बच्ची को लेने मां आएगी उसके बाद में उस संबंध बनाऊंगा कई घंटे बाद बच्चे की मां जब नहीं आई तो बच्ची चिल्लाने लगी तो आरोपी बच्चों को 10 माह की आसुम बच्ची को मौत की घाट उतार दिया। आरोपी को मध्य प्रदेश पुलिस को डिटेन करके सोपा गया। मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा आरोपी से पूछताछ की जाएगी ।

प्रतापगढ़। सावन सोमवार को लेकर काफी तादाद में दीपेश्वर महादेव मंदिर शिव भक्तों का ताता लगा रहा । दीपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में ग्रामीण क्षेत्र वरमंडल ,गादोला से कावड़ यात्रा यहा पहुंची और मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की इस दौरान मंदिर परिसर में काफी तादाद में भक्तों की भिड़ उमड़ी ।इस दौरान यहां पर असामाजिक तत्व की महिलाओं ने कावड़ यात्रा में आई 5 महिलाओ के गले से मंगल सूत्र पार कर लिए इस दौरान एक महिला ने मंगलसूत्र पार करते हुए एक महिला को पकड़ लिया था लेकिन असमाजिक तत्व की महिला के अन्य साथी महिला ने महिला भक्त को धक्का देते हुए छुड़ाकर भाग गई मंगलसूत्र पार पीड़ित महिलाओ ने कोतवाली थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है कोतवाली थाने में बद्रीबाई, जमना बाई, वर मंडल निवासी और टीना, सरोज ,भंवरी बाई गादोला निवासी ने मामला दर्ज करवाया।

सभी देखें

सभी देखें