प्रतापगढ़। शहर में जटिया समाज द्वारा बाबा रामदेव जी की विशाल शोभा यात्रा धूम धाम से निकाली गई, जटिया समाज के प्रवक्ता हरिश जटिया ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी बाबा रामदेव जी का जनमोत्स्व के उपलक्ष में विशाल शोभा यात्रा वाटर वर्क्स रोड स्थित जटिया गली से 10.30 बजे शोभायात्रा की शुरुआत हुई जिसमें सबसे आगे बैंड बाजे व ढोल नगाड़ों बज रहे थे। बाबा रामदेव जी की झांकी खुली जीप में सजाई गई व शोभा यात्रा में जटिया समाज के महिला पुरुषों ने बाबा रामदेव के भजनों पर मंत्रमुग्ध होकर नाचते दिख रहे थे जिसमें प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी, सियाखेड़ी, रतलाम, जावरा, असावता, काजलीखेड़ा, सुखेड़ा, मन्दसौर सहित मध्य प्रदेश राजस्थान के जटिया जाटव समाज के लोग मौजूद थे उपस्थित समस्त जटिया समाज व वसीटा धोबी समाज की दोनों झांकियां में विराजमान प्रतिमाओं की महाआरती का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में पुलिस जाब्ता भी जगह-जगह तैनात रहा साथ ही लोक देवता बाबा रामदेव जी प्राकट्य उत्सव के अवसर पर नगर परिषद के बाहर नगर परिषद सभापति राम कन्या पहलाद गुर्जर सहित पार्षदों ने जटिया समाज की शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा गांधी चौराहे पर पहुंचते ही विभिन्न संगठनों द्वारा फूल बरसा कर भव्य स्वागत सत्कार किया शोभायात्रा गांधी चौराहे से पिपली चौक सदर बाजार धानमंडी लोहार गली गोपाल गंज होते हुए गांधी चौराहे से वापस जटिया गली स्थित धर्मशाला में पहुंची जहां पर महाआरती कर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया व रात में समाज की ओर से भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।