एक शिक्षक जो है मेरे जीवन का आधार,
जिसने मुझे सिखाया है जीने का तरीका।
उसकी शिक्षा ने मुझे बनाया है आज,
एक नई दिशा में चलने के लिए तैयार।

उसके शब्द हैं मेरे लिए अमृत समान,
जो मुझे जीवन के हर कदम पर साथ देते हैं।
उसकी दयालुता और साहनुभूति ने,
मुझे हर मुश्किल में साथ दिया है।

आज शिक्षक दिवस के अवसर पर,
मैं अपने शिक्षक को धन्यवाद देना चाहता हूँ।
जिन्होंने मुझे सिखाया है जीने का तरीका,
और मुझे बनाया है आज जो मैं हूँ।

मैं अपने शिक्षक के चरणों में नतमस्तक हूँ,
और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ।
वे मेरे जीवन के सच्चे मार्गदर्शक हैं,
और मैं उनके लिए हमेशा कृतज्ञ रहूँगा।

हर विद्यार्थी का मार्ग दर्शक शिक्षक होता है किताब के पन्ने से लगाकर जिंदगी के हर पन्ने में समर्पित होता है शिक्षक, ऐसे शिक्षकों को मैं नत मस्तक करता हूं।

✍️रमेश निनामा
BA,MA,MPHIL (POL SC),BED, BA( ENG),MSW