Follow us
होम
मुख्य ख़बरें
अपराध
सामाजिक
राष्ट्रीय
देश/विदेश
राजनीती
प्रादेशिक
प्रशासनिक
ऑटो मोबाइल
बिज़नेस
क्राइम
मंडी व्यापार
व्यापार
धार्मिक
आर्टिकल
शिक्षा
खेल
मनोरंजन
ज्योतिष
लाइफ स्टाइल
Privacy
Contact Us
☰
Top News
उप जिला प्रमुख ने किया चारणिया विद्यालय में पौधारोपण, कार्यक्रम का किया अवलोकन
Related
धरियावद। राज्य सरकार के मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान 'हरियालो राजस्थान' के तहत हरियाली तीज के मौके पर बुधवार को सघन वृक्षारोपण किया गया। 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत चारणिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उप जिला प्रमुख सागरमल बोहरा, सरपंच रतनलाल मीणा, उप सरपंच नाथूलाल मीणा उपस्थित रहे। संस्थाप्रधान पवन कुमार, वृक्षारोपण प्रभारी बंसीलाल मीणा के निर्देशन में विद्यालय परिसर के अंदर बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए। इसके जरिए 'कीमती है मानव जीवन आओ इसको स्वस्थ बनाएं', हरी भरी हो धरा हमारी , हरियाली की ओर बढ़ाए कदम, अपने भविष्य का पौधा लगाएं' की जागरुकता फैलाई गई। उप जिला प्रमुख बोहरा ने खुद पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए सभी को पौधों के संरक्षण का संकल्प कराया। उन्होंने विद्यालय की छात्राओं को पौधे भी वितरित किए। साथ ही विद्यालय परिसर का भ्रमण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का अवलोकन किया और विद्यालय परिवार की टीम के इस क्रार्यक्रम को प्रेरणादायक बताया। विद्यालय संस्थापन में राजकीय सेवा के वरिष्ठ शिक्षक अशोक कुमार जेतावत ने बताया कि चारणिया स्कूल में अभी 467 बच्चों का नामांकन है। इसमें बुधवार को 383 छात्र-छात्राओं ने उपस्थित रहकर 'हरियालो राजस्थान' महाभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यालय परिवार द्वारा 180 पौधे पूर्व में और बुधवार को 250 पौधे विद्यालय परिसर एवं अन्य निजी परिसरों में लगाए। इस तरह अब तक कुल 430 पौधे लगाए जा चुके हैं। सरपंच रतनलाल मीणा और उप सरपंच नाथुलाल मीणा ने भी विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए तारबंदी और पौधों की उपलब्धता में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विद्यालय एसएमसी सदस्य और संस्था प्रधान पवन कुमार जाट समेत शिव कुमार बिलोनिया, प्रवीण मीणा, बंसी लाल मीणा, रणछोड़ कटारा, प्रमोद कुमार शर्मा, अशोक कुमार जेतावत, अशोक सिंह राजपूत, लक्ष्मण लाल रावल, कमलेश वर्मा शारीरिक शिक्षक की टीम ने अधूरी बाउंड्री के चलते पूर्व में किए गए पौधारोपण का पशुओं द्वारा होने वाले नुकसान की चुनौती को स्वीकार किया और हाथों-हाथ पत्थर गढ़ी और तारबंदी करते हुए चारदीवारी को बंद कर दिया। विद्यालय परिवार के शिक्षक और छात्र-छात्राओं की टीम का उत्साह एवं प्रयास काफी सराहनीय रहा।
धरियावद। तहसील क्षेत्र के पटवारी हल्का चारणिया में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए पिछले कई साल पहले खेल मैदान हेतु करीब 7 बीघा की भूमि आवंटित है। यह आराजी नंबर 139/78 और 432/139 किता 2 रकबा 1.15120 भूमि है। इस भूमि का अभी तक सीमांकन नहीं होने से खेल मैदान की जमीन का समतलीकरण और चारदिवारी निर्माण कार्य नहीं हो सका है। ग्राम वासियों और विद्यालय प्रशासन द्वारा खेल मैदान भूमि के सीमांकन की जानकारी के लिए उपखंड अधिकारी कपिल कुमार कोठारी और तहसीलदार दीपिका कटारा को प्रार्थना पत्र लिखा। इस पर तहसीलदार भू-अभिलेख (धरियावद) ने संज्ञान लेते हुए पांच सदस्यीय टीम गठित की और बुधवार को मौके पर पहुंचकर विद्यालय की खेल मैदान भूमि का सीमांकन किया। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की आशंका और विवाद की स्थिति नहीं बने। भू अभिलेख अधिकारी निरीक्षक टीम में हितेश कुमार मीणा (खूंता), शंकरलाल मीणा जवाहर नगर) मीठा लाल मीणा पटवारी (चारणिया) और धर्मेंद्र लोहार पटवारी (दांतलिया) शामिल रहे। इस दौरान सरपंच रतनलाल मीणा, उप सरपंच नाथूलाल मीमा समेत अन्य वार्ड पंच, गांव चारणिया-कालीकांकर के मोतबीर खानिया, धनराज, बाबरू, डायालाल, चेतन वणावत, कालिया, वगताराम, पूनम चंद, भंवरलाल, पालूराम डीलर, सूरजमल समेत कई युवा उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन की तरफ से पवन कुमार, शिव कुमार, प्रवीण मीणा, बंसीलाल मीणा, कमलेश वर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
प्रतापगढ़ । जिला मुख्यालय के निकट ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत बरडिया में मुख्यमंत्री वक्षारोपण महा अभियान "हरियालो राजस्थान: एक पेड़ मां के नाम" का शुभारंभ हुआ। इस समारोह का आयोजन सरपंच कमला बाई की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और क्षेत्र के कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी शिव कन्या कुमावत ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "यह अभियान न केवल हमारे पर्यावरण को संरक्षित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह हमारी माताओं के प्रति सम्मान का प्रतीक भी है।" उन्होंने सभी नागरिकों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। समारोह में उपस्थित गणमान्य नागरिकों और क्षेत्र के कार्मिकों ने मिलकर वृक्षारोपण किया और इस पहल की सराहना की। वार्ड पंच दीपेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत क्षेत्र में पंचायत द्वारा चार सौ पौधे लगाए जाएंगे, जो भविष्य में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मुख्यमंत्री वक्षारोपण महा अभियान "हरियालो राजस्थान: एक पेड़ मां के नाम" का मुख्य उद्देश्य राज्य में हरियाली बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। इस अभियान के माध्यम से न केवल पर्यावरण की सुरक्षा होगी, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा राजस्थान भी सुनिश्चित होगा। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक अधिकारी, ग्रामीण और स्वयंसेवी संगठन भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने-अपने तरीके से इस अभियान में योगदान दिया और इसे सफल बनाने का संकल्प लिया।
प्रतापगढ़। सेलारपुरा मैं गुरुवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर (राजकीय आयुर्वेद औषधालय सेलारपुरा में जरावस्था कैम्प आयोजित किया गया जिसमें 54 महिला पुरूषों का कैम्प प्रभारी वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक अधिकारी डॉ आरती दवे द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें घुटनों के दर्द ,कमर दर्द ,उच्च रक्तचाप,मधुमेह तथा वृद्धावस्था जन्य रोगों का निदान निशुल्क जांच परामर्श और उपचार किया गया इस कैम्प में कंपाउंडर देवी लाल मीणा पुरुष योग प्रशिक्षक विष्णु प्रताप सिंह,आशा सहयोगीनि पार्वती रैदास मधु रैदास और माया लोहार ने अपनी सेवाएं प्रदान करी।
दैनिक राशिफल
मेष
यात्रा लाभदायक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। कोई बड़ी समस्या का हल सहज ही होगा। समय अनुकूल है।...
मेष
यात्रा लाभदायक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। कोई बड़ी समस्या का हल सहज ही होगा। समय अनुकूल है।...
मासिक राशिफल
साप्ताहिक राशिफल
दूदरसी। यहां 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पुनीत पूर्व पर ग्राम पंचायत भवन मावि व प्रा वि में सरपंच व उप सरपंच ने सामुहिक झंडा वंदन किया और ध्वज को प्रणाम किया। सर्व प्रथम प्रातः 8 बजे मा वि में सरपंच विमला बाई शंभुलाल मेघवाल व उप सरपंच प्रेमलता अशोक कुमार पाटीदार , पंचायत सचिव सोहनलाल शर्मा , पटवारी रावत और विष्णु नागर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा तिरंगे ध्वज को प्रणाम किया। तत्पश्चात वहां से प्रभातफेरी निकाली गई जो प्रा वि आकर दोनों शालाओं के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय बैनर व राष्ट्रीय पताका हाथ में लेकर प्रभातफेरी निकाली गई जो गांव के प्रमुख मार्गों से निकलती हुई पुनः प्रा वि परिसर में आकर सभा में परिवर्तित हो गई। जहां जहां से प्रभातफेरी निकाली ग्रामवासियों ने कुमकुम का तिलक लगाकर सभी का आत्मीय स्वागत किया बालक भी राष्ट्रीय नारे भारत माता की जय स्वतंत्रता दिवस अमर रहे जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। यहां ग्राम पंचायत भवन पर भी सरपंच उपसरपंच ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे झंडे को सलामी दी। तत्पश्चात उपस्थित सभी ग्रामवासियों को मिठाई वितरित की गई।प्रा वि व मा वि द्वारा प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया सर्व प्रथम सरपंच उपसरपंच व वरिष्ठ जनों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और नन्ही बालिकाओं द्वारा राष्ट्र गान व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। यहां स्कुली छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं राष्ट्र भक्ति के उपर शानदार अभिनय किया गया जिसका उपस्थित जनों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। नन्हे मुन्ने बालकों की शानदार प्रस्तुति पर ग्राम वासियों ने उन्हें पारितोषिक दिया गया।इस अवसर पर पूर्व सरपंच जगदीश धाकड़ नंदलाल पाटीदार दिनेश बंजारा उदयलाल मेघवाल पत्रकार शाला विकास समिति के अध्यक्ष द्वय सुरेश दास बैरागी व बंटी मीणा श्यामसुंदर पाटीदार देवी लाल धाकड़ पंच खेड़ा दारू धनसुख पाटीदार पंच वरदीचंद बंजारा पंच आंगनवाड़ी क्रमांक 1 व 2 की कार्यकर्ता व सहायिका आशा कार्यकर्ता उप स्वास्थ्य केन्द्र की ए एन एम उमा अग्रवाल शाला का स्टाफगण सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी उपस्थित जनों को मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन मा वि के प्रधानाध्यापक अनील जैन ने किया और आभार मा वि के अध्यापक नंदलाल पाटीदार ने व्यक्त किया।
दूदरसी। छोटी सादड़ी पंचायत समिति का गांव खेड़ा केसूंदा में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 8 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय से प्रभातफेरी निकाली गई जिसमें छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय पताका व बैनर हाथों में लिए राष्ट्रीय नारों की गुंज नाद करते हुए गांव के प्रमुख मार्ग से होते हुए पुनः विद्यालय में प्रवेश किया यहां आकर प्रभातफेरी आम सभा में परिवर्तित हो गई।यहां राष्ट्रीय ध्वज शाला विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश आंजना व वरिष्ठ समाजसेवी द्वय सुरेश सुथार बसंती लाल प्रभुलाल राजूभाई बहादुर सिंह आंजना के आतिथ्य में राष्ट्र की आन-बान और शान का प्रतीक तिरंगा ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात बालिकाओं द्वारा राष्ट्र गान व सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया गया। यहां रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों धार्मिक भजनों पर नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी जिसका उपस्थित जनों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया। बालकों की शानदार प्रस्तुति पर गांव के प्रबुद्ध जनों द्वारा उन्हें पारितोषिक स्वरूप नगद पुरस्कार दिया गया।
गांव के नवयुवक मंडल द्वारा फलदार व छायादार पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया
इस अवसर पर गांव के नवयुवकों द्वारा छाया दार व फलदार वृक्ष लगाए गए जिससे पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा।इस अवसर पर गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। तत्पश्चात सभी को मिठाई वितरित की गई। स्कूल के सभी बालकों को हरिश पिता बद्रीलाल आंजना की ओर से भोजन कराकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका रेखा आंजना व सहायक अध्यापक गोपाल मीणा ने संयुक्त रूप से किया व अंत में आभार बसंती लाल आंजना ने व्यक्त किया।
प्रतापगढ़। संजीवनी सेवा संस्था की संचालिका रेखा मीणा को ग्रामीण क्षेत्र में निशुल्क शिक्षा का उत्कृष्ठ कार्य करने पर उप खंड स्तर पर सम्मानित किया गया। संस्थान द्वारा संचालित आदिवासी आंचल में निशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु निशुल्क शिक्षा केंद्र चालू कर ग्रामीण इलाकों में बच्चो बच्चियों को गुणात्मक शिक्षा निशुल्क शिक्षा वे भविष्य निधि के बारे में शिक्षा दी जा रही है संस्थान को करीब 6 माह से लगातार बच्चो बच्चियों को शिक्षा स जोड़े रखा है और कार्य जारी है, जिसकी मिशाल बनी रेखा मीणा मांडवी, रेखा मीणा के शिक्षा केंद्र पर करीब 100 बच्चे बच्चियां पढ़ाई कर रहे हैं और रेखा उन बच्चो बच्चियों को इस तरह से शिक्षा प्रदान करती है की बच्चे बच्चियां रोज केंद्र पर समय से पूर्व आ जाते है। रेखा मीणा का जीवन बहुत ही साधारण परिवार से हैं लेकिन उनके विचार और व्यवहार, किस तरह से ग्रामीण इलाकों में बच्चो बच्चियों को आगे बढ़ाया जाए बहुत ही सराहनीय है और उन सभी कार्यों को ध्यान में रखते हुए उप खंड स्तर पर भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक थावरचंद डामोर एसडीएम कपिल कोठारी तहसीलदार दीपिका कटारा डिप्टी नानालाल सालवी द्वारा सम्मानित किया गया। संस्थान कार्य क्रम समन्वक अमर सिंह ने बताया की ये पल और ये खुशी हमेशा याद रहेगी हमारी छोटी बहन रेखा मीणा को जो सम्मान प्राप्त हुआ हम सब मिलकर उनके उज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं करते हैं और सभी संचालिका स अनुरोध है की रेखा मीणा बहन की तरह सभी अपने गांव में बच्चे बच्चियां को अच्छी शिक्षा प्रदान कर के गांव की आन बान शान बने, संस्थान परिवार द्वारा सभी न बधाई दी जिला सहायक अंशुईया मीणा, ब्लाक अध्यक्ष भेरू लाल जी, सुपर वाइजर अमृत लाल मीणा, केशर मेघवाल, उप सुपर वाइजर उषा मीणा, तारा मेघवाल, लक्ष्मी मेघवाल रिंकु मेघवाल, सुनीता, मेघवाल ममता मीणा, सभी ने बधाई दी है।
प्रतापगढ़,। स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलक्टर डॉ.अंजलि राजोरिया की नई सोच के साथ प्राकृतिक स्थान (सुहागपुरा ) पर नवाचार कर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लक्ष्य इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी के बच्चों ने नृत्य और सर्जिकल स्ट्राइक कार्यक्रम की श्रेष्ठ प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लक्ष्य इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी के बच्चों ने उरि की सर्जिकल स्ट्राइक का पहाड़ियों में बेहतर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास, अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनय पाठक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार नायक, जिला कोषाधिकारी जितेंद्र मीणा, मुख्य आयोजना अधिकारी देवेंद्र देवतवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक टी आर आमेटा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल से दुर्गा सोनी और सुनील जी पीटीआई का विशेष सहयोग रहा।
धरियावद-05 माह से लूट के मामले में फ़रार चल रहे 1000 रुपये के दो ईनामी अभियुक्त विकास मीणा एवं कैलाश मीणा को किया गिरफ़्तार। जानकारी देते हुए प्रार्थी कालूलाल पिता रूपलाल मीणा निवासी लोड़ी मांडवी ने एक रिपोर्ट दी और बताया कि 23 मार्च 2024 रात्रि में मांडवी से पिकअप लेकर आ रहा था कि अभियुक्तगण द्वारा मारपीट कर पिकअप एवं ₹10,000 की लूट की गई। रिपोर्ट दर्जकर पुलिस द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान में भगवान लाल मीणा एवं पिंटू मीणा निवासी आक्याखेड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अभियुक्त विकास मीणा पिता प्रेमचंद मीणा उम्र 24 साल व कैलाश पिता थावरा मीणा निवासी आक्याखेड़ा थाना पारसोला को गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया। विकाश मीणा को 19 अगस्त 2024 व कैलाश मीणा को 20 अगस्त को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त विकास मीणा व कैलाश मीणा से अनुसंधान जारी है। लूट के इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी में थानाधिकारी थाना धरियावद मय टीम की विशेष भूमिका रही।
प्रतापगढ़। पंचायत समिति धमोत्तर के प्रधान प्रतिनिधि गोपाल लाल मीणा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ को ज्ञापन सौपकर अवगत कराया कि ग्राम पंचायत सरीपीपली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरीपीपली व उंटाखेडा में कक्षा 1 से 12 वीं तक कक्षाएं संचालित है लेकिन शिक्षको की कमी के कारण बच्चो के शिक्षण व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं होने से बच्चों का भविष्य अंधकार में है। इस संबंध में पूर्व में भी अवगत करा दिया गया है लेकिन आज तक शिक्षको की पूर्ति नहीं हो पाई है, जिससे ग्रामीणो मे काफि नाराजगी व आक्रोश है। शिक्षक की कमी पूर्ति नही होने की स्थिति में ग्रामीणो द्वारा 7 दिवस के बाद बहुत बडा आदोंलन व धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी इसलिए निवेदन है कि हम सभी ग्रामीणो की मांग अनुसार शिक्षको की व्यवस्था कराने का श्रम करावें। इस दौरान ग्राम पंचायत सरिपीपली के सरपंच एवं प्रधान प्रतिनिधि और उप सरपंच एवं वार्ड पंच एवं समस्त ग्राम पंचायत के समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़। BPVM ने सलूंबर में हुई अमानवीय घटना के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन जिसमें बताया गया कि दिनांक 19 /08/2024 को सलूंबर जिले के गिंगला थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाने के बहाने से अज्ञात लोगों ने एक 14 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया,शाम करीब 6 बजे खून से लथपथ सामूहिक भवन मे पड़ी मिली जहाँ से उसके पिताजी, बहन एवं अन्य परिजन सीएचसी लेकर गए वहा से बालिका को उदयपुर रेफऱ कर दिया गया। इस घटना से अनुसूचित क्षेत्र के सभी समुदाय मे काफ़ी आक्रोश, रोष व्याप्त हैं, भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा छात्र संगठन आपका ध्यान आकर्षित करते हुवे मांग करता हैं कि उक्त घटना के आरोपी की निष्पक्ष जाँच हो उसे तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी करे, उक्त आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए उक्त घटना से पीड़ित परिवार को सहायता दी जाए। यदि समय रहते उचित कार्यवाही नहीं हुई, पीड़िता को उचित न्याय नहीं मिला तो भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा छात्र संगठन आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन -प्रशासन की रहेगी। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय सदस्य सन्तोष भील, ब्लॉक संयोजक हरिश भील, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेशनिनामा , भेरूलाल, छात्रनेता सुनिल निनामा, सुनिल मईड़ा,वरसिंग भील, शंकरलाल , राधा, जया, निरमा,पूजा , लीलावती ,संगीता, लीला , उषा , सोना , सीमा एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
प्रतापगढ़। जिले के भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के लगभग सभी ब्लॉक प्रतापगढ़, अरनोद, दलोट, पीपलखूंट, सुहागपुरा, धरियावद, छोटीसादड़ी, धमोत्तर ने आज बाँसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन खिलाफ ज्ञापन देकर संभागीय आयुक्त के पद से हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन द्वारा बताया गया कि संभागीय आयुक्त द्वारा राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति भील आदिवासियों पर, रीति रिवाज परंपरा समाप्त करने की कोशिश, विद्वेषपूर्ण व्यवहार, कई मामलों में आरोपी, घोटाले में जेल तथा सरकार के सर्कुलर के अनुसार पोस्टिंग न करने के बावजूद आदिवासी क्षेत्र बांसवाड़ा राजस्थान में नियम विरुद्ध पोस्टिंग पर तत्काल कार्रवाई तथा पद से हटाने की कार्रवाई के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को लिखा प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने पत्र लिखा है।
भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल निनामा ने बताया कि राजस्थान राज्य के बांसवाड़ा संभाग वर्ष 1950 में अनुसूचित क्षेत्र भाग ख राज्य आदेश 1950( constitutional order 26) के रूप में अधिसूचित है, जहाँ संविधान के पांचवीं अनुसूची, अनुच्छेद 244(1) के अनुसार अनुसूचित क्षेत्र और अनुसूचित जनजाति हेतु प्रशासन और नियंत्रण हेतु विशेष प्रावधान है जहांँ माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने समता बनाम आंध्र प्रदेश 1997 में कहा है कि Object of 5th schedule is to preserve tribal autonomy, culture and traditions.
इसके बावजूद इन संवैधानिक प्रावधानों और सर्वोच्च न्यायालय के संबंधित कई जजमेंट के , माननीय संभागीय आयुक्त नीरज के पवन लगातार भील आदिवासी समुदाय के रीति रिवाज परंपरा और उनकी संवैधानिक मांगों पर स्वयंभू, यातनापूर्ण व्यवहार और आदिवासी समुदाय के होने की वजह से एकतरफा विद्वेषपूर्ण व्यवहार रख रहे हैं।
भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक बद्री भगोरा ने बताया कि पिछले विद्वेषपूर्ण व्यवहार, खराब चरित्र के कई उदाहरण तो है ही, पर इसी अनुसूचित जनजाति के लिए विद्वेषपूर्ण व्यवहार की वजह से वर्तमान में 15 अगस्त 2024 को रायपुर प्रतापगढ़ राजस्थान के एक सरकारी स्कूल में अनुसूचित जाति के कर्मचारी को एकतरफा विद्वेषपूर्ण जातिगत सोच की वजह से 17 cc का नोटिस थमाया गया है, जिसका कारण सिर्फ इतना है कि स्कूल के एक बालक ने पृथक राज्य की सोच " भील प्रदेश" पर एक शायरी और नारा लगा दिया। यूं देखा जाए तो संविधान, कानून के अनुसार पृथक राज्य की मांग, संविधान के अनुसार संवैधानिक है, बावजूद उसके इसको गलत मानते हुए एकतरफा और जातिगत कार्यवाही की गई है, बांसवाड़ा संभाग के भील समुदाय पर इनके नियुक्ति के बाद अत्याचार बढ़े हैं, जिसमें पिछले साल आरक्षण की मांग पर इनके इशारों पर भील आदिवासियों की गिरफ्तारी, और थाने में इतनी पिटाई की गई कि उनके हाथ पांव टूट गये। जिसकी उच्च स्तरीय जांच की माँग हम करते हैं।
मुख्य धारा की मीडिया Zee news के अनुसार करप्शन के मामलों में आरोपी आईएएस नीरज के पवन के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार ने अभियोजन स्वीकृति दे दी है. उसके बाद भी सरकार ने उन्हें खास रियायत दे रखी है. पहले कांग्रेस सरकार की ओर से रियायत मिली हुई थी और अब भाजपा सरकार में भी खास रियायत मिली हुई है। सरकार ने अभी उन्हें बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त के पद पर लगा रखा है, जबकि सरकार का एक सर्कुलर है, जिसमें साफ है कि करप्शन के आरोपी ऐसे अफसरों को फील्ड या मुख्यालय पर पोस्टिंग नहीं दी जाए। नीरज के. पवन नेशनल हेल्थ मिशन घोटाले में जेल गए, स्वास्थ्य विभाग के प्रचार प्रसार से जुड़ी llC विंग में दलाल के साथ मिलकर चहेती फर्म को गलत तरीके से टेंडर देने के मामले में भारी भ्रष्टाचार सामने आया था। स्वास्थ्य विभाग में रहते हुए कॉन्ट्रैक्ट भर्तियों में भारी गड़बड़ियों के मामले सामने आए। इसके साथ ही श्रम विभाग में राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम घूसकांड, जयपुर ग्रेटर नगर निगम में बीवीजी घोटाले और करौली में कलेक्टर रहते नरेगा से जुड़े मामलों में भी अनियमितता सामने आ चुकी है। बावजूद इसके नीरज के पवन पर सरकारी कृपा राज्य सरकार के भ्रष्टाचार का भांडाफोड़ करती है। पिछले दिनों बांसवाड़ा राज्य में अनुसूचित जनजाति के रीति रिवाज परंपरा को नुक़सान पहुंचाने की नीयत से बांसवाड़ा के टापुओं पर विशेष धर्म आधारित संरचनाओं के निर्माण की घोषणा कर वर्ग विभेद, दो वर्गों के बीच में घर्षण की स्थिति पैदा करने की कोशिश की थी, जो कि BNS 2023 के संबंधित सेक्शन के अनुसार अपराध है।
संविधान के अनुच्छेद 3 के अनुसार संसद राज्य निर्धारण, राज्य के सीमा का निर्धारण करता है, और ये बिल्कुल संवैधानिक है, राज्य की मांग संवैधानिक है, अलग देश की मांग असंवैधानिक, ऐसे में छोटे बच्चे की भील प्रदेश पृथक राज्य की सोच , स्कूल में उसकी चर्चा नाजायज कैसे है?? संविधान के भाग III, मौलिक अधिकार का हनन है, जहां अनुच्छेद 19 के अनुसार बोलने की स्वतंत्रता पर रोक लगाया जा रहा है, जहां बांसवाड़ा संभाग के एक स्कूल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पलूना, सलूंबर में 15 अगस्त 2024 को विशेष धर्म आधारित झंडा लहरा कर विशेष धर्म आधारित देश की मांग की जा रही है, और ये बिल्कुल असंवैधानिक है वहां संभागीय आयुक्त ने कोई कार्रवाई नहीं की, इस प्रकार जाहिर है कि माननीय संभागीय आयुक्त नीरज के पवन भील समुदाय के लिए छोटी सोच रखते हैं। चूंकि एकतरफ संविधान के founder members ने अनुसूचित जनजाति के विकास और उनको मुख्य धारा में शामिल करने हेतु संविधान के अनुच्छेद 14, 16 , 244(1) आदि रखा गया है, संविधान में राजस्थान के इन स्वतंत्र राज्य के भील क्षेत्र को विलय हेतु Treaty , grant , agreement ( विलय हेतु संधि) किए हैं, जो कि सर्वोच्च न्यायालय के समता बनाम आंध्र प्रदेश 1997 के अनुसार integral sceme है, जहां, माननीय संभागीय आयुक्त द्वारा लगातार अनुसूचित जनजाति के संबंधित कर्मचारियों को नौकरी करने न देने की सोच , आरक्षण पर हमला आदि संविधान के सारवान प्रश्न ( substantial question) पर भी हमला करती है , जो कि आजादी के करार पर हमला है, जिस पर अगर भील आदिवासी समुदाय माननीय सर्वोच्च न्यायालय में अनुच्छेद 32 मौलिक अधिकार हनन हेतु याचिका दायर करें, तो सर्वोच्च न्यायालय के 5 जजों की खंडपीठ बैठकर मामले का निस्तारण करेगी।
हमारी निम्न मांगे ज्ञापन में शामिल करते हैं
1. संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर स्थानीय अनुसूचित जनजाति भील समुदाय के पदाधिकारी को पोस्टिंग दी जाए, ताकि संविधान के भाग III मौलिक अधिकार का संरक्षण हो सके,
2. अभी तक राजनीतिक सोच और भील समुदाय के खिलाफ नीची सोच, जातिगत सोच, और विद्वेषपूर्ण व्यवहार के साथ सभी सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई पर तत्काल रोक के साथ नियुक्ति दी जाए
3. राजस्थान राज्य के अनुसूचित जनजाति आदेश में notified अनुसूचित जनजाति भील समुदाय के रीति रिवाज परंपरा पर किसी विशेष धर्म से प्रेरित होकर नुकसान कर संविधान के अनुच्छेद 19(5) , (6) मौलिक अधिकार का उल्लंघन नहीं किया जाए
4. भील प्रदेश की मांग ( अलग राज्य) संविधान के अनुच्छेद 3, अनुच्छेद 244(1) के प्रावधान पांचवी अनुसूची के पैरा 6 के अनुसार संवैधानिक है, इसलिए मानसिक प्रताड़ना किसी भी अनुसूचित जनजाति, क्षेत्र के अन्य sc,obc,gen जो कि भील प्रदेश की territory के भीतर हैं, भील प्रदेश की मांग को सहयोग करते हैं, उनको सरकारी, राजनीतिक प्रताड़ना न दी जाए।
अन्यथा तत्काल प्रभाव से इन सभी मांगों पर कार्रवाई और अनुपालन न होने की स्थिति में जिला, राज्य, और देश स्तर पर क्रमशः आवाज उठाई जाएगी सरकार झूठे मुकदमे में आदिवासियों को फसाती हैं। ज्ञापन के साथ में प्रतिलिपि माननीय राष्ट्रपति महोदया, नई दिल्ली, भारत माननीय राज्यपाल महोदय, जयपुर राजस्थान माननीय अध्यक्ष महोदय, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, नई दिल्ली, भारत पुलिस अधीक्षक महोदय भी प्रेषित की पूरे जिले में ज्ञापन देने में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
9वर्ष पूर्व बनीं थी पुलिया,एक वर्ष में बह गई
पानी के कारण दो दिन पूर्व एक महिला का प्रसव घर पर ही करवाना पड़ा
पीपलखूंट। ग्राम पंचायत पीपलखूंट के नालपाडा गांव के ग्रामीणों ने आज उपखंड अधिकारी को नवीन पुल निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा।ज्ञापन में बताया नालपाड़ा गांव में पानी के बहाव का नाला जाता हे उसके पर बसा हुआ हे,वर्षा ऋतु में यह नाला तेज बहाव से पानी जाता हे जिससे की रहने वालो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हर छोटे बड़े कार्य के लिए पीपलखूंट जाना पड़ता है,बच्चो को स्कूल जाने में परेशानी हे तेज पानी से बहते नाले में से होकर बच्चे स्कूल जाते हे जिससे बड़े हादसे का डर बना हुआ हे,दो दिन पूर्व एक महिला का प्रसव रात के समय घर पर ही करना पड़ा,क्युकी तेज पानी की बहाव की वजह से अस्पताल नही ले जा पाए,वही दुपहिया वाहन को उठा कर घर ले जाना पड़ता है। 9 वर्ष पूर्व एक पुलिया बनी थी जो की एक वर्ष में ही बह गई जिसकी लिखित रूप से रिपोर्ट जिला कलक्टर को जन सुनवाई में दी गई हे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हे।
यहां नालपाड़ा में नाले कि दूसरी ओर 30 से ज्यादा परिवार रहते हे जिनके लिए मुसीबत बनी हुई हे,सभी ने जल्द से जल्द पुलिया निर्माण की मांग करी हे।ओर दो दिन में अधिकारीगण मौके पर आकर समस्या नही देखते है और ग्रामीणों को संतोषप्रद जवाब नहीं देते हे तो पीपलखूंट से घंटाली मार्ग जाम करने की चेतावनी दी।
मण्डी भाव
दिनांक-28.08.2024
क्र.सं. नाम जिन्स मात्रा (आवक) न्यूनतम भाव उच्चतम भाव मॉडल भाव
1 गैहुँ 145 2550 2811 2680
2 मक्का 100 2390 2735 2562
3 चना 13 6450 7201 6850
4 मसूर 70 5300 6130 5800
5 सोयाबीन 310 3810 4491 4350
6 सरसो 5 5000 5191 5100
7 अलसी 43 4900 5790 5690
8 मैथी 57 5000 5526 5200
9 अजवाईन 02 10700 14410 14000
10 लहसुन 375 16500 28900 23000
11 प्याज 542 2150 3940 3750
12 धनिया 02 4751 5200 5000
13 मुँग 0 0 0 0
14 उडद 0 0 0 0
15 असालिया 0 0 0 0
16 कलोंजी 0 0 0 0
17 तुवर 0 0 0 0
18 जैा 0 0 0 0
प्रतापगढ़। राजकीय महाविद्यालय अरनोद में अतिशीघ्र प्रवेश प्रारंभ करवाने के संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया व बताया कि बजट सत्र 2024-25 में अरनोद ब्लॉक में नया महाविद्यालय खोला गया है लेकिन अभी तक महाविद्यालय का संचालन नही किया गया है। जिससे अरनोद क्षेत्र के विद्यार्थियों में काफी रोष है जल्द से जल्द व समय रहते महाविद्यालय में प्रवेश प्रारभ करवाया जावे ताकि गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। इस दौरान ज्ञापन में Bpvm जिला संयोजक विक्रम निनामा,bpvm ब्लॉक संयोजक प्रतापगढ़ बद्री निनामा, bpvm ब्लॉक संयोजक सुहागपुरा अनिल खड़ा, कमलेश जी, उमेश हार्मोर, गौतम चरपोटा, दिनेश महिडा, कांतिलाल निनामा, अनिल डिंडोर समस्त bpvm टीम प्रतापगढ़ आदि उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़। माही बजाज सागर बांध का कुल जल स्तर 281.50 मीटर के विरुद्ध आज दिनांक 03.09.2024 को अपरान्ह 2.00 बजे तक आर.एल. 280.30 मीटर होने की संभावना है। बांध के केचमेन्ट में वर्षा तथा मध्यप्रदेश स्थित माही मुख्य बांध से हो रही पानी की आवक को ध्यान में रखते हुए आज सायं 4.00 बजे माही बांध बांसवाड़ा के 4 गेट खोले जाएंगे व लगभग 25000 क्यूसेक अधिशेष जल की निकासी माही नदी में की जायेगी।अधिशाषी अभियंता प्रकाश चंद्र रैगर ने सूचित करते हुए बताया की आमजन कि, माही बांध के नीचे (डाउन स्ट्रीम) में माही नदी के बहाव क्षेत्र में/ आसपास किसी भी प्रकार की गतिविधि ना करें, जिससे की किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।
पीपलखूंट। ब्लॉक के ग्राम पंचायत महुवाल का आंगनवाडी केंद्र जर्जर अवस्था में हे।केंद्र में पानी टपक रहा हे। ग्रामीणों ने बताया आखिर इस भवन में बच्चे पढ़े भी तो केसे,कब गिर जाए इसका ठिकाना नहीं हे।आगनवाड़ी केंद्र पर चारा उग गया हे।कोई अधिकारी जनप्रतिनिधि देखने सुनने वाला नहीं है।स्थानीय लोगो ने नए भवन निर्माण की मांग करी है।