प्रतापगढ़ / मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त के मौके पर प्रतापगढ़ के दशहरा मैदान पर आयोजित होने वाले आदिवासी सम्मेलन को लेकर आज राजस्व मंत्री हेमंत मीणा भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित तैयारी बैठक में शामिल हुए तथा कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मेलन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने को लेकर चर्चा कर जिम्मेदारियां तय की । एक प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर आयोजित तैयारी बैठक में प्रदेश मंत्री मिथिलेश गौतम एवं पिंकेश पोरवाल, जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ . नारायण लाल निनामा , भाजपा जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया , प्रधान रमेश मीणा , पूर्व प्रधान लच्छीराम निनामा, पूर्व उप जिला प्रमुख आशीष जैन जिला मंत्री शांतिलाल मीणा, कुसुम बैरवा , धर्मवीर मीणा, प्रदेश पदाधिकारी नरेंद्र गिरी गोस्वामी, हीरालाल रैदास सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष , मंडल पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । बैठक के पश्चात राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने दशहरा मैदान पर सम्मेलन को लेकर चल रही तैयारीयों एवं हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी बैठक का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष रितेश सोमानी ने किया और आभार मंडल अध्यक्ष उत्सव जैन ने व्यक्त किया ।

प्रतापगढ़। जिला मुख्यालय के निकट बरडिया में हर साल की तरह इस साल भी तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इसी के तहत बरडिया ग्राम पंचायत में हरतालिका तीज का त्योहार मनाया गया। जिसके तहत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में झूला लगाया गया।जिसमे पंचायत के कर्मचारी हरी साड़ी पहन कर पहुंचे और हरतालिका तीज मनाया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव शिवकन्या कुमावत ने बताया की इस त्योहार की ऐसी मान्‍यता है कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती मिले थे। हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को तीज का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में कई महिलाएं उपवास रखकर भगवान शिव की आराधना करती हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन अगर आप उपवास न रख पाएं जो सात्विक आहार ही लेना चहिए। हरियाली तीज वैसे तो पूरे भारत में ही मनाई जाती है मगर हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुरु और ब्रज अंचल में यह विशेष रूप से मनाई जाती है।
मेहंदी, हरी चूड़ियां और सोलह श्रृंगार
यह पर्व देश के ज्यादातर राज्यों में खास तरह से मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाती हैं, हरी चूड़ियां पहनती हैं, और हरे रंग के कपड़ों के साथ सोलह श्रृंगार करती हैं। इस दिन झूले झूलने का भी विशेष महत्व है। गांवों में यह पर्व पूरे जोश के साथ मनाया जाता है। विशेष रूप से हरियाणा और उत्तर प्रदेश की बात करें, तो यहां मायके वाले अपनी बेटी के घर में सावन का सिंधारा भेजते हैं। वहीं सास अपनी बहुओं को इस दिन विशेष तरह का उपहार देती हैं। वही पंचायत परिसर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 पौधे लगाए गए इस दौरान पंचायत समिति धमोत्तर के कार्यवाहक विकास अधिकारी रमेश खटीक बरडिया ग्राम विकास अधिकारी शिवकन्या कुमावत एलडीसी विक्रम सिंह सरपंच कमला बाई मीणा, सरपंच उप सरपंच दिनेश कुमार शर्मा देवी लाल गुर्जर प्रवीण सिंह चुंडावत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विक्रम सिंह पंचायत की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका साथिन समस्त कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

प्रतापगढ़। शहर के कच्ची बस्ती बगवास में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, युवक ने फांसी लगाने से पहले दीवाल पर लिखा काली मीणा के लिये कर रहा हूं KK वो मेरी जान है। मां को कहा मै सोने जा रहा हु सुबह 5 बजे उठा देना प्रतापगढ़ शहर के कच्ची बस्ती बगवास में शाम 5 बजे करीब जनस्वास्थ अभियान्त्रिक विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत लक्ष्मी कुंवर पति जुज़ार सिंह राजपुत के पुत्र कुलदीप सिंह ने घर आकर आत्महत्या कर ली मौके पर विलाप करती मृतक की माता ने बताया कि बाजार से आया और मुझे सोने की कह कर कमरे के अन्दर गया और दरवाजा लगाते हुए कहा कि मुझे सुबह 5 बजे उठादेना और दरवाजा अटका दिया। मै समीप ही दुकान पर सामान लेने गई थी वहां से सामन लेकर घर पहुंची और अटके हुए दरवाजे से देखा तो फांसी के फंदे पर लटका हुआ था मै चिल्लाई आफिस मे काम कर रहे कर्मचारी और पड़ोस के लोग आए और कुलदीप को उतारा। घर की खिड़की में शराब की बोतल और दिवार पर लाल रंग से लिखा हुआ था काली मीणा केे लिये कर रहा हुं वो मेरी जान है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय मोर्चेरी मे पहुंचाया मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

प्रतापगढ़। जिले के गांव कुणी के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली व जगह जगह पौधरोपण किया गया। क्षेत्र में सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में झंडारोहण किया गया। पैदल और बाइक से तिरंगा यात्रा निकालकर 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। देशभर में 'आजादी के अमृत महोत्सव' की धूम है जनता के बीच भी 15 अगस्त को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है लोगों ने अपने घरों पर भी तिरंगा लगाया है साथ ही सोशल मीडिया पर भी लाखों लोगों ने अपनी डीपी में तिरंगा लगाया है। सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाने का असर दिख रहा है स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुणी में संस्था प्रधान गोपाल लाल के द्वारा झंडारोहण करने के बाद परेड को सलामी दी गई। छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति कविता व कई देशभक्ति नाटक प्रस्तुत किए गए मिठाइयां बांटकर लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए विविध कार्यक्रमों में सहभागिता दी ग्राम पंचायत के कई सम्मानित नागरिक गण स्कूल में पहुचकर छात्र-छात्राओं को इनाम देकर उत्साह बढ़ाया जिसमें स्कूल के संस्था प्रधान गोपाल लाल तेली संचालन दुर्गा शंकर के द्वारा किया गया। संयोजक घनश्याम दास सरपंच कारु लाल मीणा मदन सिंह दशरथ सिंह अजीज सिंह दयाल सिंह मांगू सिंह तेज सिंह उप सरपंच प्रेम सिंह चुंडावत छत्रपाल सिंह सावर सिंह गुड्डू सिंह हरीश कुमावत राधेश्याम कुमावत लक्ष्मण सिंह जगदीश तेली प्रकाश कुमावत दिलीप सिंह व कई गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।

प्रतापगढ़। ग्राम पंचायत हिंगलाट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगलाट में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आजादी का राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस (15अगस्त) प्रधानाचार्य राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता, ग्राम पंचायत हिंगलाट के सरपंच कारूलाल कटारा की मुख्य आथित्य में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थीयों द्वारा कई प्रकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में सरपंच कटारा ने पूर्व में घोषणा की ईनाम राशि कक्षा 12 प्रथम स्थान=11000 (ग्यारह हजार रुपये) द्वितीय स्थान =5000(पांच हजार रुपए) का वितरण किया। Reet परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाकर अध्यापक बनने रामचंद्र मीणा भेसा डाबर को 11000 की नगद राशि वितरित की गई एवं समस्त पीईईऔ क्षेत्र के सभी विद्यालयों में कक्षा 1-5 तक विद्यार्थियों को पैन एवं कापियां वितरित की गई।

सरपंच कटारा द्वारा ग्राम पंचायत के विकास के लिए निम्न घोषणाए

1. ग्राम पंचायत हिंगलाट के सभी प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी, मां बाड़ी केन्द्र ,उप स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्राम पंचायत के प्रत्येक मोहल्ले तक पेयजल के 20,000 फीट लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी एवं नल लगाये जाएंगे।
2. देपुर तालाब सौंदर्यीकरण एवं क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित किया जाएगा
3. किसानों के लिए विद्युत आपूर्ति के लिए ग्राम पंचायत हिंगलाट में जी एस एस, निर्माण करवाना
4. राजीविका महिला समूह के लिए भवन निर्माण कार्य
5. ग्राम पंचायत हिंगलाट के क्षेत्रों में 5000 ट्राली ग्रेवल डलवाना
6. देपुर तालाब हिंगलाट तालाब उमरझला तालाब में विकास कार्य आदि घोषणा की गयी, एवं उक्त कार्यों को अतिशीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया ।

पीपलखूंट। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुपड़ा के ग्रामवासी उपखंड कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार अपूर्व गौतम को ज्ञापन सौंपकर बताया की ब्लॉक पीपलखूंट की हरो -प्रथम आंगनवाड़ी केंद्र पर आज 78वें स्वतंत्रता दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा तिरंगा ध्वजारोहण नहीं किया गया जो कि देश का अपमान है। सरकार आदेश अनुसार हर सरकारी भवन पर तिरंगा फहराने का नियम है जबकि उक्त आंगनवाड़ी पर आदेश की अवहेलना की गई है उपसरपंच, पवन, दलपत, लक्ष्मण, विरिया, मंगीलाल, मानजी, दलपत आदि उपस्थित ग्रामीणों ने उचित प्रशासनिक कार्यवाही कर आंगनवाडी कार्यकर्ता को सस्पेंड करने की मांग की गई।

इनका कहना

कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी पीपलखूंट के अधिन आगनबाडी केन्द्र हरो प्रथम ग्राम पंचायत कुपड़ा का आंगनवाड़ी भवन को लिखित निर्देश दिये गये कि बरसात के मौसम को देखते हुए उस भवन में बच्चो को नही बिढ़ाया जाए ताकि कोई अनहोनी घटना न हो जिसके कारण 15/08/24 को ध्वजारोहण किराया भवन में आयोजित किया गया है।

कोशल्या सोलंकी
सीडीपीओ पीपलखूंट

प्रतापगढ। प्रतापगढ से नीमच मार्ग पर एक भी रोडवेज बस का संचालन नही होने से निजी बस संचालक अपनी मन मानी कर रहे है। जिसके चलते यात्रियों से अधिक किराया भी वसूला जा रहा है। रोडवेज बस के संचालन नहीं होने से स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रतापगढ नीमच मार्ग अंतराज्यीय मार्ग होने के साथ साथ सीधे दो जिला मुख्यालय से जुड़ा है। यहां आवागमन हेतु रोडवेज बस की लंबे समय से मांग हो रही है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे ग्रामीणों को निजी बस संचालकों या प्राइवेट वाहनों से जिला मुख्यालय समेत अन्य स्थानों पर आवागमन करना पड़ता है। प्रवीण सिंह चुण्डावत ने बताया कि दरअसल दो जिला मुख्यालय व राजस्थान और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले नीमच-प्रतापगढ अंतराज्यीय मार्ग पर अभी तक रोडवेज बसों का संचालन नहीं किया गया। लोगों को लंबी दूरी तय कर निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। प्रतापगढ से राजस्थान की बॉडर से लगे सभी ग्राम वासियो को काफी समय से इस रूट पर रोडवेज बस चलने का इंतजार है। रोजवेज बस चलने से ग्रामीणों को निजी बसों की हो रही मनमानी का सामना नही करना पड़ेगा

इन रूटों पर हो सकता है बसों का संचालन

प्रतापगढ से नीमच, प्रतापगढ से रावतभाटा होते हुवे कोटा, प्रतापगढ से नीमच होते हुए चित्तोड़गढ़,नीमच से प्रतापगढ होते हुए जावरा व नीमच से प्रतापगढ होते हुए रतलाम आदि मार्गो पर बसों का संचालन हो सकता है। जिससे रोडवेज व राजस्व विभाग को भी काफी फायदा पहुँचेगा।

प्रतापगढ़। शहर की वाटर वर्क्स रोड की हालत इन दोनों काफी खराब है व सोशल मिडिया पर एक मैसेज भी वायरल हो रहा है इस रोड पर जाना मना है क्योंकि यह सड़क हादसे को न्योता दे रही है जी हां वाटर वर्क्स रोड की हालत इतनी बत्ततर हो गई है की इस मार्ग पर आना जाना काफ़ी मुश्किल हो गया है यह वार्ड 4 पार्षद के बीच में है लेकिन इस वार्ड की समस्या का जिम्मा सिर्फ कांग्रेस की पार्षद नेहा अहीर ने समय-समय पर जिला कलेक्टर डॉ अंजली राजोरिया कों लिखित में शिकायत करने बाद भी इस रोड की हालत नहीं सुधारी वह इस मार्ग पर बीचोंबीच एक बड़ा सा खड्डा हो गया है जो हादसे को न्योता दे रहा है लेकिन नगर परिषद इस और ध्यान नहीं दे रही है वार्ड वासियों ने जल्द से जल्द इस मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की नहीं तो कालोनिवासियो द्वारा नगर परिषद के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

हरवार।आईजा के कार्यक्रम में प्रदेश के 600 कीलो मीटर की दुरी से भी इस बरसे पानी में जैन समाज जिन शासन की सेवा का जज्बा लेकर अखिल भारतीय स्तर के आईजा जैन पत्रकार संघ के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में शपथ विधि समारोह में भाग लेकर मन को प्रफुल्लित कर दिया उक्त बात देवी अहिल्या की नगरी इन्दौर में संतोष सभा गृह में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक जी हुंडिया मुम्बई ने व्यक्त करते हुए बताया कि आज हमारे जैन समाज की स्थिति क्या हो रहीं हैं देश में सबसे ज्यादा टेक्स देने के बाद भी जैन समाज पिछड़ता जा रहा देश की सरकारें व राजनीतिक दलों के द्वारा जैन समाज का प्रतिनिधित्व नहीं बढा़या जा रहा है हमें संगठित होकर समाज के हित में कदम उठाने होंगे हम सर्व समाज व राष्ट्र और जन जन के लिए पत्रकारिता के माध्यम से सेवा कर रहे साथ ही हमें जिन शासन जैन समाज के लिए भी कार्य करने हैं।आज हमारे जैन तीर्थ की स्थिति क्या हो रही साथ ही समाज में फैली कुरितियां और पनपते प्राईवेट ट्रस्टों से समाज का भला नहीं होने वाला है। सबसे पहले हम जैन है इस भाव को लेकर समाज में जागृति लाना है। हुंडिया ने कहा कि आईजा के माध्यम से जैन समाज व देव गुरु धर्म की रक्षा करना है।आप सभी साथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने मुझे शक्ति प्रदान की है। उक्त अवसर पर कई वक्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप बाफना ने कहा कि बिगड़ते मौसम में भी आपके आगमन से ही इस भव्य कार्यक्रम ने इतिहास रचा है सम्माननीय साथियों हमारे आईजा के सैनिकों का में दिल की गहराई से बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं आप सभी नेआयोजित शपथ विधि व सम्मान समारोह में बारिश के चलते मौसम में भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई जिसके कर्ज का ऋणी रहूंगा। कार्य क्रम में सरल स्वभावी राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक भाई सा की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन नाहर व इस सफल आयोजन में हमारे साथ इंदौर निवासी राष्ट्रीय सलाहकार प्रदीप जैन ने जो सहयोग किया वह कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।कार्यक्रम के विशेष अतिथि समाजसेवी महेश डा़कोलिया व पूर्व अध्यक्ष राजकुमार हरण प्रदेश संरक्षक रमेश धारीवाल व अभय भैया उज्जैन आप सभी ने मंच को सुशोभित किया आप का मार्गदर्शन हमारी मध्य प्रदेश रीजन की इकाई को फर्श से अर्श तक ले जाने में मदद करेगी। कार्य क्रम में नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के सभी जिलों की कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। उक्त अवसर पर कई कार्यक्रम के साथ नीमच जिले की कार्यकारिणी के जिला संरक्षक एडवोकेट सुनील पटेल नीमच,सतीश खाबिया कुकड़ेश्वर अध्यक्ष विमल जैन मोरवन, महामंत्री अभय जैन मोरवन,जिला उपाध्यक्ष मनोज खाबिया कुकडेश्वर,दिनेश विरवाल सरवानिया,महेश जैन नीमच, मंत्री प्रकाश एस जैन कुकडेश्वर,सुनील पटेल, विनोद सांवला जीरन,राज कुमार जैन,अनिल जैन,तरुण जैन मोरवन, सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के साथ मंचासीन अतिथियों को कुकडेश्वर के जैन समाज के कवि स्व मनीष जैन की स्मृति में स्वयं की रचित कविता संग्रह की बुक व कवि राजेन्द्र जैन अयोग्य की रचनाएं लिखीत बुक भेंट की वहीं संजय शर्मा नीमच के समाचार पत्र की प्रतियां भेट कर सम्मान किया और जावद विधायक प्रतिनिधि भरत जाट का सम्मान किया व जाट द्वारा आईजा के सभी जिला प्रभारीयो को आकर्षक बेग भेट किये गये। उक्त अवसर पर प्रथम सत्र में परिचय व सम्मान द्वितीय सत्र में स्वागत भाषण व तृतीय सत्र में शपथ विधि कार्य क्रम हुआ। साथ ही कार्य क्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर सिंगर प्रियंका जैन ने नवकार मंत्र से शुभारंभ करवाया सिंगर ने शंखेश्वर पार्श्वनाथ दादा का स्तवन व भिनी भिनी उड़े गुलाल पर सभी को थिरकने पर मजबुर कर दिया। कार्य क्रम का संचालन निलेश जैन ने किया व आभार प्रदेश महामंत्री दिपक दुग्गड़ ने मानते हुए बताया कि प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष ने जो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग दिया।उनका भीं आभार प्रकट करता हुं।अभी तो हमें बहुत कार्यों करना है जिन शासन के लिए बस हम सभी की यही संगठित भावना साथ रही तो आईजा मध्य प्रदेश में एक नया इतिहास लिखेगी। जो भी पत्रकार साथी का नाम संगठन में नहीं जुड़ा है वे संपर्क करे।सभीं से विशेष अनुरोध है कि जिन्हें भी जो पद मिला वो उनके अनुरूप कार्य करे। सभी आईजा के सेनिको जय जय आईजा घर घर आईजा के मंत्र को ध्यान में रखते हुए कार्य करते रहे। सभी का आभार व्यक्त करता हूं आप हमेशा हमारे साथ ऐसे ही हर समय कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहेंगे ऐसा पूर्ण विश्वास है। आईजा शपथ विधि समारोह में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

प्रतापगढ़। जिला चिकित्सालय की अदूरदर्शिता के कारण एक महिला का प्रसव बाहर गेट पर ही हो गया, महिला का अत्यधिक रक्तस्राव के कारण अन्य महिलाओं के सहयोग से उसे स्ट्रेचर पर लिटाकर शिशु वार्ड में पहूंचाया गया तब तक नवजात बच्चे की मृत्यु हो गई थी। घटना 26 अगस्त की शाम की है जबकि चिकित्सा अधिकारियों ने महिला को उदयपुर रेफर करने की बात कही गई जो सरासर उनकी गलतियां को छुपाना दर्शा रहा है। जिला चिकित्सालय में आए दिन मरीजों के साथ दुर्व्यवहार होना मरीजों के परिजनों से अवैध पैसों की मांग करना पैसे नहीं देने की स्थिति में मरीजों का उपचार नहीं करना और उनके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करना आम बात हो गई है। इतना सबकुछ जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी की नाक तले हो रहा है उन्हें भनक भी नहीं लगे यह शायद विचारणीय प्रश्न है?

जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं को भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के संयोजक बद्रीलाल भगोरा के नेतृत्व में अनेक कार्यकर्ताओं ने जिला धीश अंजलि राजौरिया को एक ज्ञापन 27 अगस्त को जिला कार्यालय जाकर सौंपा और जिला चिकित्सालय में हो रही अव्यवस्थाओं और कर्मचारियों की तानाशाही जिले में जांच परीक्षण के मशीनों का अभाव और विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी का हवाला संबंधी ज्ञापन सौंपा है । जिला धीश ने इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है

वहीं दूसरी ओर जिला चिकित्सालय के मुख्य सी एम एच ओ डॉ. जीवराज मीणा को ए पी ओ कर दिया है बिना तारीख बिना हस्ताक्षर लेटर का आदेश सोशल मीडिया पर जोर-शोर से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि राज्यपाल के आदेशानुसार निशा मीणा संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ग्रुप 2 विभाग पंचायत एवं चिकित्सा विभाग ने आदेश जारी कर नियुक्ति यहां कर दी है।

यह जिक्र अनिवार्य है कि यहां जो पदस्थ जिला सी एम एच ओ जीवराज मीणा प्रदेश सरकार में काबीना राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के बहनोई है इस कारण उनका रूतबा यहां जिला चिकित्सालय में किसी मिनिस्टर से कम नहीं था।

हमारे संवाददाता ने कुछ मरीजों से चिकित्सालय में जाकर जानकारी हासिल की तो डाक्टर मरीजों को जो दवाई पर्ची देते हैं वह अस्पताल में नहीं मिलती है और पैसे देकर बाहर के मेडिकल से खरीदनी पड़ती है यहां भी डाक्टरों और बाहर के मेडिकल वालों की मिली भगत साफ नजर आ रही है जबकि मरीजों को दवाएं निशुल्क प्रदान की जाती है। राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी तो लोगों को आशा की एक नई उम्मीद जगी थी कि जनता की भलाई करने वाली सरकार बनी है तो हमें राहत जरूर मिलेगी किन्तु ढांक के वहीं तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। कुछ लोगों ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर इस बात का उल्लेख किया है कि इसी साल ग्राम जनपद व जिला पंचायतों के चुनाव होने वाले हैं अगर समय रहते भाजपा सरकार ने जन हितों के लिए काम नहीं किया तो जनता इन चुनावों में उन्हें निपटा देगी।

पीपलखूंट, प्रतापगढ़। जिला प्रतापगढ़ के उपखंड मुख्यालय पीपलखूंट की सड़को की स्थिति खराब है।बीसीएमओ कार्यालय रोड पर ग्राम पंचायत द्वारा मिट्टी डलवाई गई थी जिससे अब बारिश में भयंकर कीचड़ हो गया ल, रास्ते पर निजी विद्यालय है जिसके संचालक ने बताया कई समय से यह रोड बना नही है, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल, जिला कलक्टर को रात्रि चौपाल में, ग्राम सरपंच और सचिव को की गई है परंतु आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ।ग्राम पंचायत सचिव का फोन पिछले 20 दिनो से बंद हे। ब्लॉक विकास अधिकारी मनोज दोसी से ग्राम सचिव राजेश डोडियार के बारे में जानकारी ली गई तो बताया की मेडिकल लिव के लिए ईमेल प्राप्त हुआ हे किंतु मेडिकल दिया नही हे, इससे अधिक जानकारी नहीं है।
लोगो का कहना है ग्राम सचिव यदि बिना सूचना के गायब हे तो आमजन की समस्या कोन सुनेगा
बीसीएमओ, सीबीईओ, राजकीय पशु चिकित्सालय आदि कार्यालय इसी रोड पर हे सभी अधिकारी इसी रास्ते जाते हे।आस पास रहने वाले कीचड़ से परेशान हे।निजी विद्यालय के विद्यार्थियों को कीचड़ में से होकर जाना पड रहा है। कई बार दुपहिया वाहन चालक गिर जाते हे,बड़े वाहन फस जाते हे। यहां तक की आपातकालीन 108,104 वाहन बीसीएमओ कार्यालय पार्किंग रहते हे जिन्हे इमरजेंसी में जाना हो तब कीचड़ में गाड़िया होकर जाति हे फस जाए तो मरीजों को असुविधा का सामना करना पड सकता हे।जल्द ही समाधान की मांग करी है।

पीपलखूंट। विधायक नानालाल निनामा के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पीपलखूंट द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम उपखंड अधिकारी पीपलखूंट को ज्ञापन सौंपा जिसमे बताया तहसील क्षेत्र पीपलखूँट में भारी बारीश के चलते अतिवृष्टि के कारण खेतो मे बुवाई कर रखी मक्का ,सोयाबीन, तील व उड़द अन्य फसलो के गल जाने व फसलों पर कीड़ो का प्रकोप हो जाने से क्षेत्र के समस्त काश्तकारों की फसले चौपट हो चुकी हैं। इस कृषि प्रधान क्षेत्र में एक मात्र कृषि पर निर्भर किसानो ने महंगे खाद व बीजों को खेती के लिये बोया था। गरीब किसानो की फसले बर्बाद हो जाने से किसानों के सामनें आर्थिक संकट गहरा गया है। किसानो के सामने रोजी-रोटी व परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गयां है। यह हैं कि इन परिस्थितियों में किसानों का जीना दुश्वार हों गया हैं। इस परिस्थिति में किसान आत्महत्या व धरना प्रदर्शन जैसे कदम उठा सकतें हैं। एवं भारी बारीश से क्षती ग्रस्त सड़क व पुलियों को तत्काल सुधार किये जायें जिससे आम जनता को आने जाने की समस्याओं से निजात व राहत मिल सकें । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग हैं कि फसल खराबें की अतिशीघ्र गिरदावरी कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलवाकर व भारी बारीश से क्षती ग्रस्त सड़क व पुलियों को तत्काल सुधार किये जावें जिससे आम जनता को राहत मिल सके। हमारी मांग पर शीघ्र अमल नहीं करनें पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा व जन प्रतिनिधीयों द्वारा धरना प्रदर्शन व जन आंदोलन किया जाएगा । इस दौरान प्रधान नीता निनामा, ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल निनामा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मणिलाल मईडा,महामंत्री प्रदीप सेठ,ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष बद्रीलाल टेलर,लक्ष्मण,सेवा लाला,मनोहर,महेंद्र,प्रेम आदि मौजूद रहे।

प्रतापगढ़। जिला चिकित्सालय में विभिन्न समस्याओ को लेकर भारत आदिवासी पार्टी ने जिला कैलेक्ट्रेड पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जिला अस्पताल में जाये दिन आम-जन की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य समस्या इस प्रकार है

1. सोनो ग्राफी के लिए सोनोलोजिस्ट नहीं होने के कारण मरीजो की सोनोग्राफी नहीं होने के कारण मरीजों को निजी सीनोग्राफी सेंटर जाना पड़ रहा है अत: यो सोनोलोजिस्ट की व्यवस्था की जाए।

2. हड्डी रोग विषेशज्ञ एक ही होने के कारण मरीजों को ओपरेशन के लिए लम्बे समय इंतजार करना पड़ता है अतः अतिरिक्त हड्डी रोग विशेषज्ञ की व्यवस्था की जाए।

3. ऐनेस्थेटिक एक ही जो दोनों ओपरेशन थियेटर में ओपरेशन करवाते है साथ ही सोनोग्राफी भी करते है जिसमे कार्य प्रभावित होते है अतिरिक्त ऐनेस्थेटिक की व्यवस्था कराई जाए ताकि जो मरीज रेफर होते है ऑपरेशन संबंधित उसका औपरेशन यही हो जायेगा।

4. ट्रोमा सेंटर को पुनःसुचारू रूप से चालू किया जाए इससे आम जन को राहत मिलेगी।

5. जिला चिकित्सालय में दो अतिरिक्त फिजिशयन की अति आवश्यकता है जिसकी तत्काल प्रभाव से व्यवस्था की जाए।

6. मुख्य जिला स्वास्थ्य एवं चिकत्सा अधिकारी CMHO जीवराज मीणा को अपने पद से स्थायी रूप से हटाया जाए क्योकि वे व्यवस्थाओं को संभालने में नाकामयाब है तथा भ्रष्टाचार में लिप्त है भ्रष्टाचार चरम सीमा पार चुका है जिसकी उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर तत्काल प्रभाव से ठोस जॉच कराई जाए।

उक्त समस्या का समाधान एक सप्ताह के भीतर नहीं किया जाता तो भारत आदिवासी पार्टी के बेनर तले कलेक्टर परिसर में सरकार के खिलाफ विरोध धरना प्रदर्शन किया किया जाएगा जिसकी समस्त जिमेदारी शासन व प्रशासन की रहेगी। इस दौरान
BAP प्रदेशाध्यक्ष रमेश मईडा, जिला अध्यक्ष दिलिप राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष बालू भील, दिलीप खड़ा, ओमप्रकाश फतेहलाल कटारा उपस्थित रहे।

सालमगढ़। थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर अवगत कराया कि दिनांक 27-08-2024 को दिन में करीब दो ढ़ाई बजे के आस पास रामलाल पिता जेलिया मीणा निवासी नयाखेडा की पत्नि सूगनाबाई दराता लेकर उसके हक में हिस्से के सेड़ा भूमि पर हरा घांस मवेशियों के लिए काटने के लिए गयी थी तथा घांस काट रही थी कि तभी यहां पर रामचन्द्र पिता बदीया मीणा, तेजराम पिता बदीया, सुभाष पिता रतनलाल मीणा, यशोदा पुत्री रामचन्द्र, श्यामा पिता रतनलान्त रमीला पुत्री रामचन्द्र सभी हाथों में लट्ठ , पत्थर लिये हुए आये तथा रामलाल पिता जेतिया मीणा के हक व हिस्से की भूमि में प्रवेश होकर उक्त सूगनाबाई के साथ में मां बहन की गाली गलोच करते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान रामचंद्र,तेजाराम व सुभाष ने सूगनाबाई के कपडे खिंचकर खोल दिये व अर्धनग्न अवस्था में कर दिया। अभियुक्तगण ने कहा कि इसको नंगा करके गांव में घूमाओं। सूगनाबाई ने विरोध किया तो कहा कि हमारे हक व हिस्से की जमीन, में से घांस क्यों काट रही है। उसने काफी समझाईस की लेकिन फिर भी अभियुक्तगण नहीं माने तथा जान से मारने की नियत से मारपीट करने लगे। श्यामलाल पिता कमजी मीणा दौड़कर गया तो उसके साथ भी गाली गलोच की व अभियुक्तगण कह रहे थे कि इसके गुप्तांग में लठ डालकर उस पर लटका दो। श्यामलाल ने समझाईस की तो उसके उपर भी पत्थर फेंक कर भगा दिया। मौके पर शातिलाल मीणा तथा उसकी पत्नि निर्मला पति शांतिलाल भी दौडकर आयी तो उनके साथ भी मारपीट की जिससे उनके भी चोंटे आयी। उस समय अर्द्धबेहोशी हालत में सूगनाबाई हो गयी थी गांव में और लोगों को पता चलने पर सभी दौड़कर गये तब उन सभी को देखकर अभियुक्तगण वहां से भाग गये। इस दौरान सूगनाबाई को खून से लथपथ गम्भीर हालत में सालमगढ चिकित्सालय लेकर आये किन्तु उसकी हालत गम्भीर होने से जिला चिकित्सालय प्रतापगढ के लिए रैफर किया जो अभी जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में इलाजरत हैं। वही मांग की है कि आदतन अपराधी किश्म के व्यक्ति है. गांव में आये दिन किसी न किसी व्यक्ति से लडाई झगडा कर शांति भंग करते रहते है तथा लोगों को झूठे झूठे मामले में फंसा देने की धमकी देते रहते है इस कारण गांव में भी इन लोगों ने आतंक का माहोल बना रखा है। अभी भी हथियार लेकर गांव में घूम रहे है जो कभी भी संगीन वारदात कर सकते हैं। इसलिए ग्राम वासीयान का निवेदन है कि अभियुक्तगण के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाकर सख्त कार्यवा किये जाए।

दलोट। लेबर हेल्पलाइन द्वारा ठाकुर दीनदयाल कॉलोनी रायपुर में एकदिवसीय कानून दिवस का आयोजन किया गया. परामर्श शुरुआत होने से पूर्व जागरूकता बैठक की गई जिसमें रायपुर के सामाजिक कार्यकर्ता ठाकुर भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे उन्होंने ऐसे कार्यों में सहयोग करने का शासन दिया. एडवोकेट महेंद्र सिंह सोलंकी ने परामर्श में उपस्थित श्रमिकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया और उनसे आग्रह किया कि आप जहां पर भी काम करने जाते हैं उससे पहले संबंधित कंपनी फॉर्म या ठेकेदार का उत्तर जरूर अपने पास रखें अगर आपके मजदूरी का भुगतान नहीं होता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके एवं आपकी मदद भी कर सकते हैं अगर हमारे पास दस्तावेज नहीं होंगे संबंधित कार्य के तो बहुत ज्यादा कठिनाई होती है मजदूरी निकलवाने में. लेबर हेल्पलाइन के जिला संयोजक शांतिलाल मीणा ने बताया कि लेबर हेल्पलाइन शिविर में कुल 34 मजदूरों परामर्श के लिए ने आवेदन प्रस्तुत किया. जिसमें सभी का परामर्श किया गया परामर्श के दौरान 3 तीन केस का परामर्श हुआ स्पेशली, चार केस दर्ज हुए ,7 केस विवाद में दर्ज हुए, 15 केस का फॉलो किया गया ,1 केस में मध्यस्थता की गई, 1 केस का समाधान किया गया 3 केस में नोटिस जारी किए गए और 1 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया. शिविर के दौरान मकान निर्माण कार्य, पुलिया निर्माण कार्य, बोरिंग मशीन ऊपर काम करने के दौरान आदि प्रकार के केस सम्मिलित किए गए कुछ मजदूरों के महात्मा गांधी रोजगार गारंटी में कार्य करने के दौरान भी मजदूरी नहीं मिली उनकी भी सुनवाई की गई. कानूनी परामर्श टीम में पैरालीगल रमेश निनामा, दुर्गा शंकर, दिलीप उपस्थित रहे।