प्रतापगढ़। हथुनिया पुलिस ने अवैध डोडा चूरा पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति वह एक महिला व शिफ्ट कार में रखा एक कुंटल 18 किलो 48 ग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त किया हथुनिया थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि बुधवार को थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी इस दौरान एक स्वीफ्ट कार से 118 किलो 48 ग्राम अवैध डोडाचुरा को जब्त कर एक अभियुक्त कृष्णपालसिंह पिता लक्ष्मणसिंह और एक अभियुक्ता ललिता पति फकीरचन्द्र मेघवाल को गिरफ्तार किया गया अवैध डोडाचुरा के परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त कर थाना हथुनिया पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि बुधवार की रात्रि में हथुनिया थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी इस दौरान मदंसौर की तरफ से एक स्वीफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखाई दी, जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं लिखा हुआ था। पुलिस जाप्ते द्वारा कार को हाथ का ईशारा देकर रोका गया और कार चालक से उसका नाम पता पुछा तो उसने घबराते हुए अपना नाम कृष्णपालसिंह पिता लक्ष्मणसिंह राजपुत निवासी साकरखेड़ी और पीछे बैठी महिला ने अपना नाम ललिता पति फकीरचन्द्र मेघवाल निवासी साकरखेड़ी थाना हथुनिया बताया जिस पर पुलिस जाप्ते द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में 07 कट्टों में कुल 118 किलो 48 ग्राम अवैध डोडाचूरा भरा हुआ मिला। जिस पर पुलिस जाप्ते द्वारा अवैध डोडाचूरा को जब्त कर परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया तथा कार चालक तथा महिला को गिरफ्तार किया गया थाना हथुनिया पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

मृतक सूरजमल व उसके परिवार को पंचों ने 11 लाख जमा करने का सुनाया था फरमान

धरियावद-19 जुलाई 2024 को मृतका लच्छी देवी पत्नी सूरजमल लबाना निवासी मुंगाना केसरफला ने पुलिस थाना पारसोला में प्रकरण दर्ज कराया था। विधवा विवाह किए जाने पर मांडवी व अन्य पंचों ने डरा धमकाकर गांव से भगा दिया तथा समाज से बहिष्कृत कर दिया था। तथा समाज में शामिल होने पर 11 लाख का जुर्माना भी तय किया था। मृतक पुलिस की सहायता से एवं न्यायालय के जरिए पुनः मूंगाणा में रहे। दिनांक 27 जुलाई 2024 को मृतक सूरजमल के पुत्रों एवं उसके परिवार द्वारा सूरजमल उसकी पत्नी लच्छी देवी और 2 साल के मासूम की मारपीट कर हत्या करने तथा शवो को एनीकट में डाल दिया। उक्त प्रकरण में आरोपी के खिलाफ समाज से बहिष्कृत करने,डराने धमकाने व 11 लाख रुपए की मांग करने व जुर्म प्रमाणित होने से नामजद मुख्य पंचों सहित आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया। जिनसे अनुसंधान जारी है। अभियुक्त गेंदमल पिता कुरचंद लबाना, नारायण पिता कालिया लबाना, लक्ष्मण पिता बाबरु लबाना, झमकलाल लाल पिता ओपा लबाना, तेजपाल पिता गमीरा लबाना, झाला पिता खेमा लबाना, सत्तू पिता न्याला लबाना, गोपाल पिता बक्सी लबाना, बाबरु पिता हारा लबाना निवासी मांडवी थाना धरियावद को गिरफ्तार किया गया।

प्रतापगढ़। सावन सोमवार को लेकर काफी तादाद में दीपेश्वर महादेव मंदिर शिव भक्तों का ताता लगा रहा । दीपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में ग्रामीण क्षेत्र वरमंडल ,गादोला से कावड़ यात्रा यहा पहुंची और मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की इस दौरान मंदिर परिसर में काफी तादाद में भक्तों की भिड़ उमड़ी ।इस दौरान यहां पर असामाजिक तत्व की महिलाओं ने कावड़ यात्रा में आई 5 महिलाओ के गले से मंगल सूत्र पार कर लिए इस दौरान एक महिला ने मंगलसूत्र पार करते हुए एक महिला को पकड़ लिया था लेकिन असमाजिक तत्व की महिला के अन्य साथी महिला ने महिला भक्त को धक्का देते हुए छुड़ाकर भाग गई मंगलसूत्र पार पीड़ित महिलाओ ने कोतवाली थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है कोतवाली थाने में बद्रीबाई, जमना बाई, वर मंडल निवासी और टीना, सरोज ,भंवरी बाई गादोला निवासी ने मामला दर्ज करवाया।

प्रतापगढ़ । जिले के हथुनिया बीट कांस्टेबल सुरेश कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी की अपहरण कर्ता बरोठा गांव के आसपास ही कहीं रह रहा है वहीं सूचना पर मैं बरोठा और पाटीनिया गांव के पास में पहुंचा जहां पर आरोपी एक जंगल में कच्चे मकान के अंदर छुपा हुआ बैठा था। पुलिस को देखकर आरोपी खेतों में भागा बरसात हो रही थी और खेतों में भी पानी भरा हुआ था जिसे ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को पकड़ा व पकड़ कर पूछताछ जारी है पूर्व में भी कुछ दिन पूर्व में थाना में चोरी का पर्दा फास्ट कांस्टेबल सुरेश के द्वारा ही किया गया है। इस मामले में मध्य प्रदेश के कालूखेड़ा में 20 अगस्त मंगलवार को ग्रामीणों के द्वारा कालूखेड़ा थाने का घिराव भी किया गया था। पुलिस ने इस मामले में 200 से ज्यादा सीसी कैमरे कंगाल गए थे साइबर सेल की स्पेशल टीम भी इस मामले को देख रही थी । हथुनिया थाने के कांस्टेबल सुरेश मीना इस मामले पर लगातार नजर रखे हुए थे उन्हें रविवार को सूचना मिली कि बरोठा और पाटनिया गांव के बीच एक कच्चे मकान में आरोपी चुप कर बैठा हुआ है जैसे ही सुरेश वहां पर पहुंचे तो आरोपी घबराकर खेतों में भागने लगा बरसात के दिनों में पानी भी आ रहा था। सुरेश ने अपनी फिक्र ना करते हुए खेतों में आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी व भारी बरसात में सोयाबीन के अंदर जाकर ग्रामीणों की सहयोग से आरोपी दशरथ पिता रामलाल कटारिया भील निवासी लसूडिया नाती थाना कालूखेड़ा को पकडा गया।

आरोपी बच्ची के मां से बनाना चाहता था संबंध इसलिए किया बच्ची का अपहरण

दरिंदा दशरथ कटारिया आरोपी की मां से संबंध बनाना चाहता था इसलिए बच्ची का अपहरण किया व उसने सोचा कि बच्ची को लेने मां आएगी उसके बाद में उस संबंध बनाऊंगा कई घंटे बाद बच्चे की मां जब नहीं आई तो बच्ची चिल्लाने लगी तो आरोपी बच्चों को 10 माह की आसुम बच्ची को मौत की घाट उतार दिया। आरोपी को मध्य प्रदेश पुलिस को डिटेन करके सोपा गया। मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा आरोपी से पूछताछ की जाएगी ।

पीपलखूंट। पीपलखूंट थाना क्षेत्र में एक झोलाझाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत का मामला से सामने आया है महिला के पति ने पुलिस थाना पीपलखूंट रिपोर्ट देकर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग करते हुए बताया कि में कमलेश पिता बापुलाल जाति निनामा उम्र 27 वर्ष निवासी बोरी पी का रहने वाला हु मेरी पत्नी संतोष उम्र 26 वर्ष जिसको आज से दो दिन पूर्व बुखार आया था तथा बिमार होने से आज दिनांक 29/8/2024 को करीब दो बजे डॉ मन्शुक के प्राइ‌वेट क्लीनिक जो सीनियर स्कूल के पास है। जिसने बिना जांच किये मेरी पत्नी सन्तोष का इलाज किया उसके बाद में मेरी पत्नी को लेकर घर जा रहा था लेकिन रास्ते में ही मेरी पत्नी की मृत्यु हो गई।। झोलाझाप डॉ. द्वारा मेरी पत्नी को हाई डोज दवाई करने के बाद मेरी पत्नी की मौत हुई। इसके उपरांत शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलखूंट मोर्चरी में रखवाया गया जहा चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा हे।थाना पीपलखूंट पुलिस मौके पर पहुंची हे और जांच शुरू कर दी है।वाह स्वाथ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली हे किस तरह झोलाछाप डॉक्टर पीपलखूंट बाजार में अवेध क्लीनिक खोल कर दवाइया कर रहे हे और लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।