प्रतापगढ़। भारतीय किसान संघ की ओर से रविवार रात्रि मैं को कुणी राजपुरिया कन्थार गांव मैं जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुमावत के सानिध्य में बैठक हुई इसमें जिले के किसानों ने सोयाबीन के भाव 10 हजार प्रति क्विंटल की मांग को लेकर 13 सितंबर को ट्रैक्टर रैली का आह्वान किया है इस दिन सुबह 9 बजे तिरंगा चौराहे से गांधी चौक होते हुए सदर बाजार, गोपालगंज मंडी रोड, कलेक्ट्रेट तक जिले के सभी किसान ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल लेकर रैली निकालेंगे ढाई हजार ट्रैक्टरों के साथ 10 हजार किसानों द्वारा सभी फसलों की कीमतें बढ़ाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया जाएगा इसके बाद भी बात नहीं बनी तो आंदोलन शुरू किया जाएगा रविवार रात्रि मैं राजपुरिया गांव मैं मीटिंग आयोजित हुई जिसमे जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुमावत उम्मेद सिंह खेमचन्द कुमावत आनंद सिंह भेरू टांक आबिद खान जुझार सिंह रमेश जाट देवीलाल जाट पत्रकार जाफर मेव सद्दाम मेव दिलीप सिंह कन्थार कई लोग मौजूद रहे।