2024-08-15
प्रतापगढ़। 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जिले के मानपुरा गांव के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुरा में 170 बच्चो के पाठ्य समाग्री का वितरण सामाजिक सेवा संस्था हेल्प टू स्माइल द्वारा किया गया, पाठ्य सामग्री पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए अधिक जानकारी देते हुए संस्था संस्थापक जीवन मालवीय ने बताया कि हर एक व्यक्ति को राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए दबे कुचले गरीब जरूरतमंद बच्चों की मदद करे यह हमारे देश का भविष्य है इन्हे उम्मीद हमसे है। विद्यालय स्टाफ द्वारा संस्था का आभार प्रकट किया गया व उसके बच्चों को भोजन प्रसादी वितरण की गई। इस दौरान मौके पर संस्था संस्थापक जीवन मालवीय, विनोद मालवीय, शुभम कुमावत, पुष्कर गायरी, विधालय स्टाफ गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।