2024-08-07
अरनोद। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालगढ़ में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत एनीकट निर्माण कार्य स्कूल के पास का लोकार्पण ग्राम पंचायत सरपंच उदयलाल मीणा के मुख्य आथित्य, वॉटरशेड के सहायक अभियंता के विशिष्ट आथित्य, ग्राम विकास अधिकारी दीपक परमार, समस्त वार्ड पंच लालगढ़ व उपस्थित ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की न्यूनतम आवश्यकता की पूर्ति, जल उपलब्धता एवं अकाल के दौरान पानी के अभाव से उत्पन्न समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।