2024-09-22
दलोट । ब्लॉक में जीरावता में रोड से लालाखेड़ी लगभग 1 किलोमीटर रोड है मेन रोड से आबादी लगभग 25 मकान जुड़े हुए हैं तथा आगे पिपरोढी तक भी लोग जाते हैं विशेष करके खेती-बाड़ी के लिये । इस रोड पर पुलिया टूट गई है टूटी हुई पुलिया के मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने दो बार सरपंच को लिखित में अवगत करवा दिया है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है तो परेशान ग्रामीणों ने स्वयं ही ग्रेवल डालना शुरू किया है और पुलिया पर बने गड्ढे भरे हैं। इस पंचायत में लगभग सभी पुलियों की स्थिति पूरी तरह से सही नहीं है रोड पर भी जगह-जगह खड़े हैं आए दिन वहां फिसलते हैं तथा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके साथ ही गिरना से कोटडी रोड जोड़ने वाली सड़क पर भी पुलिया क्षतिग्रस्त हैं प्रशासन इस संदर्भ में बेखबर है बड़ा हादसा होने की संभावना है इस रास्ते से रात को भी वाहन गुजरते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच साहब एवं प्रशासन मिलकर के हमारी पंचायत में रोड़ों की स्थिति सही करें ताकि समस्या नहीं हो और इसके साथ ही साथ जहां पर भी पुलियां टूटी हुई है उसको सही किया जाए।