2024-10-02
अरनोद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनको जयंती और स्वच्छ भारत मीशन के 10 वर्ष के उपलक्ष्य मे उचित श्रद्धांजलि के रूप मे प्रतापगढ़ जिले के अरनोद ब्लॉक मे गोतमेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे माय भारत वालंटियर्स व स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वछता अभियान चलाया। पूर्व एनवाईवी रवि शर्मा व विजेश नाथ ने बताया की युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के युवा मामले वीभाग के स्वायत निकाय नेहरू युवा केंद्र व माय भारत नीकाय द्वारा जन भागीदारी की भावना के साथ मीशन मोड पर 2 अक्टूबर 2024 को ''स्वभाव स्वछता - संस्कार स्वच्छता'' की थीम के साथ राष्ट्रव्यापी अभियान "स्वच्छ भारत मिशन - नया संकल्प " आयोजित किया गया जिसमे सभी प्रकार का कचरा एकत्रित किया गया व पूरे परिसर को स्वच्छ बनाया जिसमे 200 किलोग्राम कचरे को बायोवेस्ट बेग मे एकत्रित कर उसका डिस्पोजल किया गया व स्वछता मित्रो को माय भारत लोगो युक्त बुनियादी किट जिसमे टी शर्ट,केप, व डस्टबिन प्रदान की गयी व जागरूकता पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक बनने का संकल्प दिलाया। इस दौरान गोपाल मीणा अरुण शर्मा लता,कीर्ति, अंजू, रीना, श्यामलाल डगर, अनीता डागर मांगीलाल डागर, नारायण मीणा उपस्थित थे।