2024-08-07
प्रतापगढ़ / मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त के मौके पर प्रतापगढ़ के दशहरा मैदान पर आयोजित होने वाले आदिवासी सम्मेलन को लेकर आज राजस्व मंत्री हेमंत मीणा भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित तैयारी बैठक में शामिल हुए तथा कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मेलन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने को लेकर चर्चा कर जिम्मेदारियां तय की । एक प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर आयोजित तैयारी बैठक में प्रदेश मंत्री मिथिलेश गौतम एवं पिंकेश पोरवाल, जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ . नारायण लाल निनामा , भाजपा जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया , प्रधान रमेश मीणा , पूर्व प्रधान लच्छीराम निनामा, पूर्व उप जिला प्रमुख आशीष जैन जिला मंत्री शांतिलाल मीणा, कुसुम बैरवा , धर्मवीर मीणा, प्रदेश पदाधिकारी नरेंद्र गिरी गोस्वामी, हीरालाल रैदास सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष , मंडल पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । बैठक के पश्चात राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने दशहरा मैदान पर सम्मेलन को लेकर चल रही तैयारीयों एवं हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी बैठक का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष रितेश सोमानी ने किया और आभार मंडल अध्यक्ष उत्सव जैन ने व्यक्त किया ।