2024-08-07
प्रतापगढ़। जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में भर्ती पिंकी पति नारायण लाल मीणा गांव सेमला खेड़ा को प्रसव के दौरान रक्त की जरूरत पड़ी । पिंकी के परिवार वालों ने भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के दलोंट ब्लॉक के संयोजक किशन मईड़ा को खून की कमी की बारे मे बताया कि पिंकी को 1 यूनिट ब्लड की जरूरत है। बिना देरी किए किसी अन्य व्यक्ति से संपर्क करने के बजाय स्वयं ब्लॉक संयोजक किशन लाल मईडा ने पिंकी को रक्तदान किया। रक्तदान करने पर पिंकी के परिवार वालों ने रक्तदाता को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। रक्तदान करने के बाद किशन मईडा ने बताया कि रक्तदान करना चाहिए रक्तदान करने से नया रक्त बन जाता है एवं जरूरतमंद की जान बच जाती है हमें इस बारे में नहीं घबराना चाहिए।