2024-08-26
प्रतापगढ़। राष्ट्रीय सुफी खानकाह ऐसोसिएशन का चैथा राष्ट्रीय अधिवेशन उज्जैन मंे आयोजित हुआ। जिसमें देशभर से खानकाह एसोसिएशन के सुफीसंत शामिल हुए। अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुफी कौसर हसन मजीदी, उपाध्यक्ष बाबा हक्कानी मलंग, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष खालीद नकवी राष्ट्रीय प्रवक्ता गफीर सागर चिश्ती समेत कई पदाधिकारी मौजुद रहे। कार्यकम की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबा हक्कानी मलंग ने की मुख्य अतिथि मीरादातार खानकाह के सज्जादा नशीन एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष खालीद नकवी थे। अधिवेशन मंे मुख्य रूप से वक्फ विधेयक और दरगाह परिषद के संबंध में सुफी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पीर सूफी सय्यद खालिद नकवी अल हुसैनी ने बताया किए भारत सरकार द्वारा लाए गए वक्फ विधेयक का सूफी खानकाह एसोसिएशन स्वागत करते हुए सरकार से मांग करता है कि सरकार प्रस्तावित विधेयक में सूफी वक्फ संपत्तियों के संरक्षण हेतु उचित कदम उठाये और वक्फ की निरंकुश शक्तियों पर अंकुश लगाए। उन्होंने कहा कि एक सुनियोजित साजिश के तहत वक्फ बोर्डो में बैठे वहाबी देवबंदी अहले हदीस विचारधारा के लोग जो सुफी सुन्नी मुसलमानों से हद दर्जे की नफरत करते हुए मजारों को पड़ी मूर्ति कहते हुए सूफियों को काफिर मुषरिक बताते हैं, और उन्हीं की दरगाहों और खानकाहों पर कब्जे करते हैंए ताकि मुस्लिम ब्रदरहुड सियासत को परवान चढ़ा सकें। जैसे प्रमुख बिन्दूओं पर चर्चा की। इस मौके पर सूफी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूफी शाह सय्यद जियारत अली हक्कानी मलंग ने कहा कि, देश भर में लगातार कट्टरपंथी शक्तियां हावी हो रही हैं, एक तरफ धार्मिक मंचों से सूफी बुजुर्गों की तौहीन करके तो दूसरी तरफ पैराम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की शान में गुस्ताखी करके सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, जिससे सूफी खानकाह एसोसिएशन अत्यधिक चिंतित है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक उन्माद न सिर्फ हिंसक वातावरण तैयार करता है बल्कि इससे विकास की गति भी धीमी होती है, साथ ही ऐसी घटनाओं से विदेशों में देश की छवि खराब होती है, उन्होंने कहा कि सूफी खानकाह एसोसिएशन देश भर में हिंदू मुस्लिम एकता को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। और हम इस कार्यक्रम को और मजबूती के साथ देश भर में आगे बढ़ाएंगे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्रवादी विचारधारा औरए कट्टरपंथी शक्तियों के विरोध करने के कारण इन शक्तियों द्वारा सूफी खानकाह एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर अक्सर जानलेवा हमले किए जाते हैं सूफी खानकाह एसोसिएशन सरकार से सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की सुरक्षा की मांग करता है। सूफी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय सचिव शेख मोहम्मद शफीक बाबा लाल शाह कादरी ने कहा कि सूफी खानकाह एसोसिएशन देश भर में हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे को बढ़ाने वाले कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगातार सूफी खानकाह एसोसिएशन के इस अभियान को सार्थक बनाने के लिए देश भर की दरगाहों और खानकाहों में पहुंचकर हिंदू मुस्लिम एकता की अपील की जा रही है, सूफी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रवादी विचारधारा और राष्ट्रीय एकता के लिए लगातार संगठन विस्तार कर रहा है और संगठन को और अधिक विस्तार देने की योजना बनाई जा रही है। इस मौके पर सूफी संत रफीक बाबा मलंग, फुकरा मण्डल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आमीन बाबा मलंग, गुजरात राष्ट्रीय प्रवक्ता सूफी गफीर सागर चिश्ती निजामी, राष्ट्रीय सचिव बाबा लाल शाह कादरी अशरफी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष, सूफी मुनव्वर शाह कादरी, मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष, सूफी आरिफ चिश्ती, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सुफी इरशाद शेख अबुल उलाई, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य यूसुफ शाह, राष्ट्रीय कार्यसमिति सूफी शाकिर शफीकी अशरफी साबिर मंसूरी जिला उपाध्यक्ष, रियाज मंसूरी प्रदेश महासचिव, आरिफ मंसूरी जिला सचिव, हारून प्रदेष प्रवक्ता मिडिष प्रभारी मंसूरी, खलील मंसूरी प्रदेश सचिव राजस्थान, उबैद सागर, कय्यूम सागरी वसीम सागरी अयूब बापू, जाकिर बाबा, अकरम लाला बबलू भाई, अल्ताफ बाबा, वाजिद बाबा, व मालवा जमात फुकरा मण्डल के लोग मौजूद रहे।