2024-08-07
दलोट। एक पेड़ मां के नाम सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम पंचायत उठेल में आयोजित किया गया जिसमें सरपंच मनीषा मीणा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य भगत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी हीरालाल मीणा, पटवारी दिनेश मीणा, कृषि पर्यवेक्षक थारपाल मीणा ,उप सरपंच रूपाजी मीणा, एएनएम मीना कुमारी, साथीन शारदा देवी, आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता केशव आशा सहयोगिनी सरिता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता केसर देवी,ग्राम आंगन वादी कार्यकर्ता केशव देवी , लेप्स केशियर राहुल सोनावा लेप्स सहायक शंकर लाल मीणा, वार्ड पंच मोहन लाल निनामा ,मदन मीणा ,पीरूलाल मीणा आदिवासी परिवार के मंडल अध्यक्ष देवीलाल चारेल, मोतीलाल ठेकेदार, मेट सुरज, मनोहर व ग्राम पंचायत के समस्त कर्मचारी एवम अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे. वृक्षारोपण गतिविधि में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें 650पोधे हर प्रजाति के लगाए गए एवम उनके सरक्षण सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की बात कही गई एवं पौधों की सुरक्षा की शपथ दिलाई गई.