2024-08-09
प्रतापगढ़। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में बिरसा रक्तदान टीम जिला प्रतापगढ़ द्वारा जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ व ग्राम पंचायत बावड़ी खेड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग हिस्सा लिया। बिरसा रक्तदान टीम के संस्थापक राजकुमार मईडा ने बताया कि शिविर के सफल आयोजन का श्रेय तहसीलदार सुंदरलाल कटारा, RAS अधिकारी श्यामलाल मीणा , राजकुमार मईडा, दशरथ गणावा,मनीष मईडा, शिवम कटरा, गणेश भील, विक्रम कटारा, गजेंद्र मईडा, श्यामा मईडा, रामू कटरा व ग्राम पंचायत बावड़ी खेड़ा आयोजक समिति में नरेंद्र कुमार हरमोर, मांगीलाल मईडा, नंदलाल सोलंकी, करमचंद डामोर, ईश्वर डामोर, सुनीत हरमोर, तेजराम निनामा, गणपत हरमोर, पारसमल हरमोर,राहुल मईडा बाबूलाल निनामा आदि को सफल आयोजन करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रक्तदान शिविर में कुल 251 यूनिट प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय को प्राप्त हुआ जिसमे ग्राम पंचायत बावड़ी खेड़ा में महिलाओं द्वारा 11 यूनिट रक्तदान किया गया। बिरसा रक्त टीम समय-समय पर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा डूंगरपुर उदयपुर सलूंबर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाती है साथ-साथ पौधारोपण निशुल्क किताब में वितरण व मानव सेवा का कार्य करती है ।