2024-08-11
हरवार। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में आदिवासी वर्ग द्वारा क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए इसके तहत गांव फोफलिया मैं विश्व आदिवासी दिवस के ऊपर गांव के मुख्य चौराहे पर आयोजन हुआ जहां क्षेत्र के आदिवासी एकत्रित होकर चौराहे का नाम बिरसा मुंडा चौराहा रखा गया यहां बिरसा मुंडा के नामकरण का बोर्ड लगाया गया पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र जाट ने लोकार्पण किया इस अवसर पर से सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण जन मौजूद रहे। यहां से आदिवासी समाज के महिला पुरुष बच्चे आकर्षक वेशभूषा में सजे धजे रहे । आदिवासी दिवस पर आए मेहमानों के लिए चाय पोहा नाश्ता की व्यवस्था की गई।गांव फोफलिया से वाहन रैली हरवार,जीरन होते हुए नीमच पहुंची ।जहां नीमच के मुख्य मार्गो से रैली निकाली जो शबरी आश्रम पर पहुंचकर एक सभा में परिवर्तित हुई यहां आए गणमान्य सामाजिक लोगों ने विश्व आदिवासी दिवस के ऊपर प्रकाश डाला समाज में फैल रही कुरितियों को रोकने का प्रण लिया आदिवासी समाज में शिक्षा व समाज सुधार पर बल दिया गया।