मूंगाणा ट्रिपल मर्डर मामले में फरार 50 हज़ार के ईनामी मुख्य अभियुक्त डायालाल को किया गिरफ्तार मामले में अभीतक 07 अभियुक्तों की हो चुकी है गिरफ्तारी

जुबेर अहमद (धरियावद)

2024-08-12

धरियावद-मूंगाणा ट्रिपल मर्डर मामले में फरार 50 हज़ार ईनामी मुख्य अभियुक्त डायालाल लबाना को धरियावद पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में अभीतक 07 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके है। 27 जुलाई 2024 को मूंगाणा कस्बे में सूरजमल लबाना,उसकी पत्नी लच्छी देवी एवं उसके 2 साल के मासूम बच्चे को निर्दयतापूर्वक मारकर हत्या करने एवं उनकी लाश को प्लास्टिक के कट्टों में बांधकर उनमे पत्थर भरकर पांचली एनीकट में फेंक दी थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से तकनीकी एवं मुखबिरी साक्ष्यों का संकलन कर तीनों के लाशों को बरामद किया5 था। पूर्व में पुलिस टीम द्वारा वारदात में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।घटना को कारित कर मुख्य अभियुक्त डायालाल उसी शाम को अहमदाबाद एयरपोर्ट से कुवैत में फरार हो गया था। जिस पर पुलिस ने इसकी गिरफ्तार हेतु लुक आउट नोटिस भी जारी करवाया था। महानिरीक्षक रेंज बांसवाड़ा द्वारा फरार आरोपी डायालाल पर ₹50,000 का इनाम भी गिरफ्तारी हेतु घोषित किया था। अमर सिंह कांस्टेबल एवं सुरेंद्र कुमार कांस्टेबल थाना धरियावद द्वारा सूचना दी गई कि आरोपी डायालाल कुवैत प्रशासन के पकड़ में आ जाने के डर से कुवैत से अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ तथा भारत में ही किसी राज्य में रहकर फरारी काटने की संभावना है। जिस पर दोनों कांस्टेबल अहमदाबाद एयरपोर्ट रवाना हुए। दोनों अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां पर अभियुक्त डायालाल लबाना पिता सूरजमल उम्र 29 साल निवासी केसरफला थाना पारसोला को एयरपोर्ट के बाहर से डिटेन कर हमरा ले थाने पर हाजिर आये। अभियुक्तत डायालाल से पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अभियुक्त की गिरफ्तार में धरियावद सीआई कपिल पाटीदार एवं पारसोला थानाधिकारी शंभू सिंह मय टीम की विशेष भूमिका रही है।

अज्ञात कार की टक्कर से उत्कृष्ट विद्यालय की बालिका हुई घायल, प्राथमिक उपचार के बाद बालिका को भेजा घर पढ़ें बाल मुकुंद नागर की खबर

दूदरसी। उत्कृष्ट विद्यालय नीमच में पड़ने वाली बालिका का गोमाबाई नेत्रालय के पास एक अज्ञात कार ने बालिका को टक्कर मार दी और वहां से रफुचक्कर हो गया। वहां खड़े लोगों ने बालिका से पूछताछ कर उसके स्कूल में सूचना दी मौके पर शाला के अध्यापक सिविल अस्पताल ले गए और उसका उपचार कराया गया। मिली जानकारी अनुसार गांव दुदरसी की आशा कुमारी पिता राजू पाटीदार नीमच के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययनरत हैं।आज 24 अगस्त को वह गांव से पड़ने के लिए स्कूल गई थी और शाम को 4 बजे छुट्टी होने के बाद वापस अपने गांव लौट रही थी कि अचानक सामने से आ रही एक अज्ञात कार ने बालिका की स्कुटी को टक्कर मार दी जिससे बालिका घायल हो गई मौके पर कुछ लोगों ने बालिका को होश आने पर उससे पूछताछ की तुरंत शाला के स्टाफ को लोगों ने सूचना दी तत्काल वहां से अध्यापक आए और बालिका को शासकीय चिकित्सा पहूंचाया और उसका इलाज करवाया। गौर तलब है कि कार चालक टक्कर मारकर वहां से क्यों भागा यह तो गनीमत रही कि बालिका को कोई गंभीर चोट नहीं आई वरना उसकी जान भी जा सकती थी। अगर उसमें जरा भी मानवीय संवेदना होती तो उस बालिका को अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाता किन्तु उसने ऐसा न करते हुए अस्पताल में किसी अपने परिचित को भेजकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की। अस्पताल में हमारे संवाददाता को भी उन्होंने धमकी दी कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता है। हमने जैसे तैसे बालिका का इलाज करवाया और वहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। डाक्टर द्वारा थाने पर भी सूचना दे दी गई है। गाड़ी हुंडई कंपनी की है जिसका नम्बर एम पी 44 z A 6405 है।अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले पर क्या संज्ञान लेती है क्या इस पीड़ित बालिका को न्याय दिला पाती है या मामला ले-देकर रफा-दफा कर दिया जाएगा।

मूंगाणा ट्रिपल मर्डर मामले में फरार 50 हज़ार के ईनामी मुख्य अभियुक्त डायालाल को किया गिरफ्तार मामले में अभीतक 07 अभियुक्तों की हो चुकी है गिरफ्तारी

धरियावद-मूंगाणा ट्रिपल मर्डर मामले में फरार 50 हज़ार ईनामी मुख्य अभियुक्त डायालाल लबाना को धरियावद पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में अभीतक 07 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके है। 27 जुलाई 2024 को मूंगाणा कस्बे में सूरजमल लबाना,उसकी पत्नी लच्छी देवी एवं उसके 2 साल के मासूम बच्चे को निर्दयतापूर्वक मारकर हत्या करने एवं उनकी लाश को प्लास्टिक के कट्टों में बांधकर उनमे पत्थर भरकर पांचली एनीकट में फेंक दी थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से तकनीकी एवं मुखबिरी साक्ष्यों का संकलन कर तीनों के लाशों को बरामद किया5 था। पूर्व में पुलिस टीम द्वारा वारदात में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।घटना को कारित कर मुख्य अभियुक्त डायालाल उसी शाम को अहमदाबाद एयरपोर्ट से कुवैत में फरार हो गया था। जिस पर पुलिस ने इसकी गिरफ्तार हेतु लुक आउट नोटिस भी जारी करवाया था। महानिरीक्षक रेंज बांसवाड़ा द्वारा फरार आरोपी डायालाल पर ₹50,000 का इनाम भी गिरफ्तारी हेतु घोषित किया था। अमर सिंह कांस्टेबल एवं सुरेंद्र कुमार कांस्टेबल थाना धरियावद द्वारा सूचना दी गई कि आरोपी डायालाल कुवैत प्रशासन के पकड़ में आ जाने के डर से कुवैत से अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ तथा भारत में ही किसी राज्य में रहकर फरारी काटने की संभावना है। जिस पर दोनों कांस्टेबल अहमदाबाद एयरपोर्ट रवाना हुए। दोनों अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां पर अभियुक्त डायालाल लबाना पिता सूरजमल उम्र 29 साल निवासी केसरफला थाना पारसोला को एयरपोर्ट के बाहर से डिटेन कर हमरा ले थाने पर हाजिर आये। अभियुक्तत डायालाल से पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अभियुक्त की गिरफ्तार में धरियावद सीआई कपिल पाटीदार एवं पारसोला थानाधिकारी शंभू सिंह मय टीम की विशेष भूमिका रही है।