2024-08-12
धरियावद-मूंगाणा ट्रिपल मर्डर मामले में फरार 50 हज़ार ईनामी मुख्य अभियुक्त डायालाल लबाना को धरियावद पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में अभीतक 07 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके है। 27 जुलाई 2024 को मूंगाणा कस्बे में सूरजमल लबाना,उसकी पत्नी लच्छी देवी एवं उसके 2 साल के मासूम बच्चे को निर्दयतापूर्वक मारकर हत्या करने एवं उनकी लाश को प्लास्टिक के कट्टों में बांधकर उनमे पत्थर भरकर पांचली एनीकट में फेंक दी थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से तकनीकी एवं मुखबिरी साक्ष्यों का संकलन कर तीनों के लाशों को बरामद किया5 था। पूर्व में पुलिस टीम द्वारा वारदात में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।घटना को कारित कर मुख्य अभियुक्त डायालाल उसी शाम को अहमदाबाद एयरपोर्ट से कुवैत में फरार हो गया था। जिस पर पुलिस ने इसकी गिरफ्तार हेतु लुक आउट नोटिस भी जारी करवाया था। महानिरीक्षक रेंज बांसवाड़ा द्वारा फरार आरोपी डायालाल पर ₹50,000 का इनाम भी गिरफ्तारी हेतु घोषित किया था। अमर सिंह कांस्टेबल एवं सुरेंद्र कुमार कांस्टेबल थाना धरियावद द्वारा सूचना दी गई कि आरोपी डायालाल कुवैत प्रशासन के पकड़ में आ जाने के डर से कुवैत से अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ तथा भारत में ही किसी राज्य में रहकर फरारी काटने की संभावना है। जिस पर दोनों कांस्टेबल अहमदाबाद एयरपोर्ट रवाना हुए। दोनों अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां पर अभियुक्त डायालाल लबाना पिता सूरजमल उम्र 29 साल निवासी केसरफला थाना पारसोला को एयरपोर्ट के बाहर से डिटेन कर हमरा ले थाने पर हाजिर आये। अभियुक्तत डायालाल से पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अभियुक्त की गिरफ्तार में धरियावद सीआई कपिल पाटीदार एवं पारसोला थानाधिकारी शंभू सिंह मय टीम की विशेष भूमिका रही है।