2024-08-26
दूदरसी। उत्कृष्ट विद्यालय नीमच में पड़ने वाली बालिका का गोमाबाई नेत्रालय के पास एक अज्ञात कार ने बालिका को टक्कर मार दी और वहां से रफुचक्कर हो गया। वहां खड़े लोगों ने बालिका से पूछताछ कर उसके स्कूल में सूचना दी मौके पर शाला के अध्यापक सिविल अस्पताल ले गए और उसका उपचार कराया गया। मिली जानकारी अनुसार गांव दुदरसी की आशा कुमारी पिता राजू पाटीदार नीमच के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययनरत हैं।आज 24 अगस्त को वह गांव से पड़ने के लिए स्कूल गई थी और शाम को 4 बजे छुट्टी होने के बाद वापस अपने गांव लौट रही थी कि अचानक सामने से आ रही एक अज्ञात कार ने बालिका की स्कुटी को टक्कर मार दी जिससे बालिका घायल हो गई मौके पर कुछ लोगों ने बालिका को होश आने पर उससे पूछताछ की तुरंत शाला के स्टाफ को लोगों ने सूचना दी तत्काल वहां से अध्यापक आए और बालिका को शासकीय चिकित्सा पहूंचाया और उसका इलाज करवाया। गौर तलब है कि कार चालक टक्कर मारकर वहां से क्यों भागा यह तो गनीमत रही कि बालिका को कोई गंभीर चोट नहीं आई वरना उसकी जान भी जा सकती थी। अगर उसमें जरा भी मानवीय संवेदना होती तो उस बालिका को अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाता किन्तु उसने ऐसा न करते हुए अस्पताल में किसी अपने परिचित को भेजकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की। अस्पताल में हमारे संवाददाता को भी उन्होंने धमकी दी कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता है। हमने जैसे तैसे बालिका का इलाज करवाया और वहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। डाक्टर द्वारा थाने पर भी सूचना दे दी गई है। गाड़ी हुंडई कंपनी की है जिसका नम्बर एम पी 44 z A 6405 है।अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले पर क्या संज्ञान लेती है क्या इस पीड़ित बालिका को न्याय दिला पाती है या मामला ले-देकर रफा-दफा कर दिया जाएगा।