2024-08-15
प्रतापगढ़। शहर के कच्ची बस्ती बगवास में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, युवक ने फांसी लगाने से पहले दीवाल पर लिखा काली मीणा के लिये कर रहा हूं KK वो मेरी जान है। मां को कहा मै सोने जा रहा हु सुबह 5 बजे उठा देना प्रतापगढ़ शहर के कच्ची बस्ती बगवास में शाम 5 बजे करीब जनस्वास्थ अभियान्त्रिक विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत लक्ष्मी कुंवर पति जुज़ार सिंह राजपुत के पुत्र कुलदीप सिंह ने घर आकर आत्महत्या कर ली मौके पर विलाप करती मृतक की माता ने बताया कि बाजार से आया और मुझे सोने की कह कर कमरे के अन्दर गया और दरवाजा लगाते हुए कहा कि मुझे सुबह 5 बजे उठादेना और दरवाजा अटका दिया। मै समीप ही दुकान पर सामान लेने गई थी वहां से सामन लेकर घर पहुंची और अटके हुए दरवाजे से देखा तो फांसी के फंदे पर लटका हुआ था मै चिल्लाई आफिस मे काम कर रहे कर्मचारी और पड़ोस के लोग आए और कुलदीप को उतारा। घर की खिड़की में शराब की बोतल और दिवार पर लाल रंग से लिखा हुआ था काली मीणा केे लिये कर रहा हुं वो मेरी जान है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय मोर्चेरी मे पहुंचाया मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।