2024-08-15
प्रतापगढ़। ग्राम पंचायत हिंगलाट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगलाट में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आजादी का राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस (15अगस्त) प्रधानाचार्य राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता, ग्राम पंचायत हिंगलाट के सरपंच कारूलाल कटारा की मुख्य आथित्य में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थीयों द्वारा कई प्रकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में सरपंच कटारा ने पूर्व में घोषणा की ईनाम राशि कक्षा 12 प्रथम स्थान=11000 (ग्यारह हजार रुपये) द्वितीय स्थान =5000(पांच हजार रुपए) का वितरण किया। Reet परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाकर अध्यापक बनने रामचंद्र मीणा भेसा डाबर को 11000 की नगद राशि वितरित की गई एवं समस्त पीईईऔ क्षेत्र के सभी विद्यालयों में कक्षा 1-5 तक विद्यार्थियों को पैन एवं कापियां वितरित की गई।
सरपंच कटारा द्वारा ग्राम पंचायत के विकास के लिए निम्न घोषणाए
1. ग्राम पंचायत हिंगलाट के सभी प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी, मां बाड़ी केन्द्र ,उप स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्राम पंचायत के प्रत्येक मोहल्ले तक पेयजल के 20,000 फीट लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी एवं नल लगाये जाएंगे।
2. देपुर तालाब सौंदर्यीकरण एवं क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित किया जाएगा
3. किसानों के लिए विद्युत आपूर्ति के लिए ग्राम पंचायत हिंगलाट में जी एस एस, निर्माण करवाना
4. राजीविका महिला समूह के लिए भवन निर्माण कार्य
5. ग्राम पंचायत हिंगलाट के क्षेत्रों में 5000 ट्राली ग्रेवल डलवाना
6. देपुर तालाब हिंगलाट तालाब उमरझला तालाब में विकास कार्य आदि घोषणा की गयी, एवं उक्त कार्यों को अतिशीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया ।