2024-08-15
पीपलखूंट। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुपड़ा के ग्रामवासी उपखंड कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार अपूर्व गौतम को ज्ञापन सौंपकर बताया की ब्लॉक पीपलखूंट की हरो -प्रथम आंगनवाड़ी केंद्र पर आज 78वें स्वतंत्रता दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा तिरंगा ध्वजारोहण नहीं किया गया जो कि देश का अपमान है। सरकार आदेश अनुसार हर सरकारी भवन पर तिरंगा फहराने का नियम है जबकि उक्त आंगनवाड़ी पर आदेश की अवहेलना की गई है उपसरपंच, पवन, दलपत, लक्ष्मण, विरिया, मंगीलाल, मानजी, दलपत आदि उपस्थित ग्रामीणों ने उचित प्रशासनिक कार्यवाही कर आंगनवाडी कार्यकर्ता को सस्पेंड करने की मांग की गई।
इनका कहना
कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी पीपलखूंट के अधिन आगनबाडी केन्द्र हरो प्रथम ग्राम पंचायत कुपड़ा का आंगनवाड़ी भवन को लिखित निर्देश दिये गये कि बरसात के मौसम को देखते हुए उस भवन में बच्चो को नही बिढ़ाया जाए ताकि कोई अनहोनी घटना न हो जिसके कारण 15/08/24 को ध्वजारोहण किराया भवन में आयोजित किया गया है।
कोशल्या सोलंकी
सीडीपीओ पीपलखूंट