आईजा के शपथ विधि समारोह में नीमच जिले के पत्रकारों ने अतिथियों का सम्मान कर स्मृति भेंट की

विनोद सांवला

2024-08-26

हरवार।आईजा के कार्यक्रम में प्रदेश के 600 कीलो मीटर की दुरी से भी इस बरसे पानी में जैन समाज जिन शासन की सेवा का जज्बा लेकर अखिल भारतीय स्तर के आईजा जैन पत्रकार संघ के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में शपथ विधि समारोह में भाग लेकर मन को प्रफुल्लित कर दिया उक्त बात देवी अहिल्या की नगरी इन्दौर में संतोष सभा गृह में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक जी हुंडिया मुम्बई ने व्यक्त करते हुए बताया कि आज हमारे जैन समाज की स्थिति क्या हो रहीं हैं देश में सबसे ज्यादा टेक्स देने के बाद भी जैन समाज पिछड़ता जा रहा देश की सरकारें व राजनीतिक दलों के द्वारा जैन समाज का प्रतिनिधित्व नहीं बढा़या जा रहा है हमें संगठित होकर समाज के हित में कदम उठाने होंगे हम सर्व समाज व राष्ट्र और जन जन के लिए पत्रकारिता के माध्यम से सेवा कर रहे साथ ही हमें जिन शासन जैन समाज के लिए भी कार्य करने हैं।आज हमारे जैन तीर्थ की स्थिति क्या हो रही साथ ही समाज में फैली कुरितियां और पनपते प्राईवेट ट्रस्टों से समाज का भला नहीं होने वाला है। सबसे पहले हम जैन है इस भाव को लेकर समाज में जागृति लाना है। हुंडिया ने कहा कि आईजा के माध्यम से जैन समाज व देव गुरु धर्म की रक्षा करना है।आप सभी साथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने मुझे शक्ति प्रदान की है। उक्त अवसर पर कई वक्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप बाफना ने कहा कि बिगड़ते मौसम में भी आपके आगमन से ही इस भव्य कार्यक्रम ने इतिहास रचा है सम्माननीय साथियों हमारे आईजा के सैनिकों का में दिल की गहराई से बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं आप सभी नेआयोजित शपथ विधि व सम्मान समारोह में बारिश के चलते मौसम में भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई जिसके कर्ज का ऋणी रहूंगा। कार्य क्रम में सरल स्वभावी राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक भाई सा की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन नाहर व इस सफल आयोजन में हमारे साथ इंदौर निवासी राष्ट्रीय सलाहकार प्रदीप जैन ने जो सहयोग किया वह कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।कार्यक्रम के विशेष अतिथि समाजसेवी महेश डा़कोलिया व पूर्व अध्यक्ष राजकुमार हरण प्रदेश संरक्षक रमेश धारीवाल व अभय भैया उज्जैन आप सभी ने मंच को सुशोभित किया आप का मार्गदर्शन हमारी मध्य प्रदेश रीजन की इकाई को फर्श से अर्श तक ले जाने में मदद करेगी। कार्य क्रम में नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के सभी जिलों की कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। उक्त अवसर पर कई कार्यक्रम के साथ नीमच जिले की कार्यकारिणी के जिला संरक्षक एडवोकेट सुनील पटेल नीमच,सतीश खाबिया कुकड़ेश्वर अध्यक्ष विमल जैन मोरवन, महामंत्री अभय जैन मोरवन,जिला उपाध्यक्ष मनोज खाबिया कुकडेश्वर,दिनेश विरवाल सरवानिया,महेश जैन नीमच, मंत्री प्रकाश एस जैन कुकडेश्वर,सुनील पटेल, विनोद सांवला जीरन,राज कुमार जैन,अनिल जैन,तरुण जैन मोरवन, सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के साथ मंचासीन अतिथियों को कुकडेश्वर के जैन समाज के कवि स्व मनीष जैन की स्मृति में स्वयं की रचित कविता संग्रह की बुक व कवि राजेन्द्र जैन अयोग्य की रचनाएं लिखीत बुक भेंट की वहीं संजय शर्मा नीमच के समाचार पत्र की प्रतियां भेट कर सम्मान किया और जावद विधायक प्रतिनिधि भरत जाट का सम्मान किया व जाट द्वारा आईजा के सभी जिला प्रभारीयो को आकर्षक बेग भेट किये गये। उक्त अवसर पर प्रथम सत्र में परिचय व सम्मान द्वितीय सत्र में स्वागत भाषण व तृतीय सत्र में शपथ विधि कार्य क्रम हुआ। साथ ही कार्य क्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर सिंगर प्रियंका जैन ने नवकार मंत्र से शुभारंभ करवाया सिंगर ने शंखेश्वर पार्श्वनाथ दादा का स्तवन व भिनी भिनी उड़े गुलाल पर सभी को थिरकने पर मजबुर कर दिया। कार्य क्रम का संचालन निलेश जैन ने किया व आभार प्रदेश महामंत्री दिपक दुग्गड़ ने मानते हुए बताया कि प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष ने जो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग दिया।उनका भीं आभार प्रकट करता हुं।अभी तो हमें बहुत कार्यों करना है जिन शासन के लिए बस हम सभी की यही संगठित भावना साथ रही तो आईजा मध्य प्रदेश में एक नया इतिहास लिखेगी। जो भी पत्रकार साथी का नाम संगठन में नहीं जुड़ा है वे संपर्क करे।सभीं से विशेष अनुरोध है कि जिन्हें भी जो पद मिला वो उनके अनुरूप कार्य करे। सभी आईजा के सेनिको जय जय आईजा घर घर आईजा के मंत्र को ध्यान में रखते हुए कार्य करते रहे। सभी का आभार व्यक्त करता हूं आप हमेशा हमारे साथ ऐसे ही हर समय कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहेंगे ऐसा पूर्ण विश्वास है। आईजा शपथ विधि समारोह में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

एक दिवसीय दौरे पर प्रतापगढ़ पहुंचे सहकारिता मंत्री गौतम दक, करी जनसुनवाई

प्रतापगढ़। प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक आज एकदिवसीय प्रवास पर प्रतापगढ़ पहुंचे. इस दौरान यहां उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुए सड़क, बिजली, स्वास्थ्य आदि समस्याओं पर विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से मंत्री का स्वागत किया गया. जनसुनवाई में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे. हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है सरकार इस दौरान गौतम दक ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. बजट में सरकार ने जो घोषणाएं की हैं, उन्हें तुरंत क्रियान्वित किया जा रहा है.किसानों के लिए पहले ही बजट में किसान सम्मान निधि योजना जारी की जा चुकी है. सरकार बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सेवाओं आदि जनहित के कामों में भी पूरी तत्परता दिखा रही है. मंत्री ने सर्किट हाउस में की जनसुनवाई एक दिवसीय प्रवास पर प्रतापगढ़ पहुंचे मंत्री दक ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस दौरान बारावरदा और देवगढ़ मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने क्षेत्र में सड़क, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समस्याएं बताईं, जिसका मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निराकरण करने का निर्देश दिया।

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाकर किया स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूक

अरनोद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनको जयंती और स्वच्छ भारत मीशन के 10 वर्ष के उपलक्ष्य मे उचित श्रद्धांजलि के रूप मे प्रतापगढ़ जिले के अरनोद ब्लॉक मे गोतमेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे माय भारत वालंटियर्स व स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वछता अभियान चलाया। पूर्व एनवाईवी रवि शर्मा व विजेश नाथ ने बताया की युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के युवा मामले वीभाग के स्वायत निकाय नेहरू युवा केंद्र व माय भारत नीकाय द्वारा जन भागीदारी की भावना के साथ मीशन मोड पर 2 अक्टूबर 2024 को ''स्वभाव स्वछता - संस्कार स्वच्छता'' की थीम के साथ राष्ट्रव्यापी अभियान "स्वच्छ भारत मिशन - नया संकल्प " आयोजित किया गया जिसमे सभी प्रकार का कचरा एकत्रित किया गया व पूरे परिसर को स्वच्छ बनाया जिसमे 200 किलोग्राम कचरे को बायोवेस्ट बेग मे एकत्रित कर उसका डिस्पोजल किया गया व स्वछता मित्रो को माय भारत लोगो युक्त बुनियादी किट जिसमे टी शर्ट,केप, व डस्टबिन प्रदान की गयी व जागरूकता पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक बनने का संकल्प दिलाया। इस दौरान गोपाल मीणा अरुण शर्मा लता,कीर्ति, अंजू, रीना, श्यामलाल डगर, अनीता डागर मांगीलाल डागर, नारायण मीणा उपस्थित थे।

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाकर किया स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूक

अरनोद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनको जयंती और स्वच्छ भारत मीशन के 10 वर्ष के उपलक्ष्य मे उचित श्रद्धांजलि के रूप मे प्रतापगढ़ जिले के अरनोद ब्लॉक मे गोतमेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे माय भारत वालंटियर्स व स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वछता अभियान चलाया। पूर्व एनवाईवी रवि शर्मा व विजेश नाथ ने बताया की युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के युवा मामले वीभाग के स्वायत निकाय नेहरू युवा केंद्र व माय भारत नीकाय द्वारा जन भागीदारी की भावना के साथ मीशन मोड पर 2 अक्टूबर 2024 को ''स्वभाव स्वछता - संस्कार स्वच्छता'' की थीम के साथ राष्ट्रव्यापी अभियान "स्वच्छ भारत मिशन - नया संकल्प " आयोजित किया गया जिसमे सभी प्रकार का कचरा एकत्रित किया गया व पूरे परिसर को स्वच्छ बनाया जिसमे 200 किलोग्राम कचरे को बायोवेस्ट बेग मे एकत्रित कर उसका डिस्पोजल किया गया व स्वछता मित्रो को माय भारत लोगो युक्त बुनियादी किट जिसमे टी शर्ट,केप, व डस्टबिन प्रदान की गयी व जागरूकता पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक बनने का संकल्प दिलाया। इस दौरान गोपाल मीणा अरुण शर्मा लता,कीर्ति, अंजू, रीना, श्यामलाल डगर, अनीता डागर मांगीलाल डागर, नारायण मीणा उपस्थित थे।

जीरावता में सड़कों पर ग्रामीणों ने भरे गड्ढे

दलोट । ब्लॉक में जीरावता में रोड से लालाखेड़ी लगभग 1 किलोमीटर रोड है मेन रोड से आबादी लगभग 25 मकान जुड़े हुए हैं तथा आगे पिपरोढी तक भी लोग जाते हैं विशेष करके खेती-बाड़ी के लिये । इस रोड पर पुलिया टूट गई है टूटी हुई पुलिया के मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने दो बार सरपंच को लिखित में अवगत करवा दिया है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है तो परेशान ग्रामीणों ने स्वयं ही ग्रेवल डालना शुरू किया है और पुलिया पर बने गड्ढे भरे हैं। इस पंचायत में लगभग सभी पुलियों की स्थिति पूरी तरह से सही नहीं है रोड पर भी जगह-जगह खड़े हैं आए दिन वहां फिसलते हैं तथा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके साथ ही गिरना से कोटडी रोड जोड़ने वाली सड़क पर भी पुलिया क्षतिग्रस्त हैं प्रशासन इस संदर्भ में बेखबर है बड़ा हादसा होने की संभावना है इस रास्ते से रात को भी वाहन गुजरते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच साहब एवं प्रशासन मिलकर के हमारी पंचायत में रोड़ों की स्थिति सही करें ताकि समस्या नहीं हो और इसके साथ ही साथ जहां पर भी पुलियां टूटी हुई है उसको सही किया जाए।

रक्त दान शिविर का आयोजन:रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया हुआ 51 यूनिट रक्तदान

प्रतापगढ़। श्री पंच मुखी बालाजी दल के तत्वधान में रविवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन गांव बरडिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। शिविर में 51 यूनिट रक्त दान हुआ। बालाजी दल के सदस्य प्रवीण सिंह चुंडावत ने बताया कि इस शिविर का आयोजन बालाजी दल के तत्वधान में किया गया है। जिसमे युवाओं के साथ साथ महिलाओं ने भी बड़ चढ़ के हिस्सा लिया व रक्त दान किया। शिविर में 51 यूनिट रक्त दान हुआ। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।