प्रतापगढ़ मंडी खबर 27 अगस्त 2024

डेस्क रिपोर्ट

2024-08-27

मण्डी भाव
दिनांक-27.08.2024
क्र.सं. नाम जिन्स मात्रा (आवक) न्यूनतम भाव उच्चतम भाव औसत भाव
1 गैहुँ 80 2550 2719 2640
2 मक्का 22 2560 2670 2615
3 चना 07 6750 7150 6901
4 मसूर 08 5770 6280 6100
5 सोयाबीन 250 3951 4500 4400
6 सरसो 06 5270 5470 5400
7 अलसी 130 5625 5900 5750
8 मैथी 18 4763 6367 5231
9 अजवाईन 05 12800 14375 14010
10 लहसुन 365 16620 28800 23000
12 प्याज 300 2100 3750 2650
13 धनिया 0 0 0 0
14 मुँग 0 0 0 0
15 उडद 0 0 0 0
16 असालिया 0 0 0 0
17 कलोंजी 0 0 0 0
18 तुवर 0 0 0 0
19 जौ 0 0 0 0

सोयाबीन के दाम दस हजार करने को लेकर किसान 13 सितंबर को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे

प्रतापगढ़। भारतीय किसान संघ की ओर से रविवार रात्रि मैं को कुणी राजपुरिया कन्थार गांव मैं जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुमावत के सानिध्य में बैठक हुई इसमें जिले के किसानों ने सोयाबीन के भाव 10 हजार प्रति क्विंटल की मांग को लेकर 13 सितंबर को ट्रैक्टर रैली का आह्वान किया है इस दिन सुबह 9 बजे तिरंगा चौराहे से गांधी चौक होते हुए सदर बाजार, गोपालगंज मंडी रोड, कलेक्ट्रेट तक जिले के सभी किसान ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल लेकर रैली निकालेंगे ढाई हजार ट्रैक्टरों के साथ 10 हजार किसानों द्वारा सभी फसलों की कीमतें बढ़ाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया जाएगा इसके बाद भी बात नहीं बनी तो आंदोलन शुरू किया जाएगा रविवार रात्रि मैं राजपुरिया गांव मैं मीटिंग आयोजित हुई जिसमे जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुमावत उम्मेद सिंह खेमचन्द कुमावत आनंद सिंह भेरू टांक आबिद खान जुझार सिंह रमेश जाट देवीलाल जाट पत्रकार जाफर मेव सद्दाम मेव दिलीप सिंह कन्थार कई लोग मौजूद रहे।