प्रतापगढ़ मंडी भाव 12 सितंबर 2024

डेस्क रिपोर्ट

2024-09-12

प्रतापगढ़ मण्डी भाव
दिनांक-12.09.2024
क्र.सं. नाम जिन्स मात्रा (आवक) न्यूनतम भाव उच्चतम भाव औसत भाव
1 गैहुँ 231 2550 2810 2680
2 मक्का 59 2390 2770 2580
3 चना 12 6921 7450 7200
4 मसूर 92 5556 6246 6000
5 सोयाबीन 470 4020 4660 4550
6 सरसो 52 5699 5892 5831
7 अलसी 118 5125 5971 5900
8 मैथी 18 4800 6300 5250
9 अजवाईन 11 11900 15351 14930
10 लहसुन 435 16000 29020 24000
12 प्याज 450 2160 4000 3692
13 धनिया 0 0 0 0
14 मुँग 0 0 0 0
15 उडद 0 0 0 0
16 असालिया 0 0 0 0
17 कलोंजी 0 0 0 0
18 तुवर 0 0 0 0
19 जौ 0 0 0 0

सोयाबीन के दाम दस हजार करने को लेकर किसान 13 सितंबर को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे

प्रतापगढ़। भारतीय किसान संघ की ओर से रविवार रात्रि मैं को कुणी राजपुरिया कन्थार गांव मैं जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुमावत के सानिध्य में बैठक हुई इसमें जिले के किसानों ने सोयाबीन के भाव 10 हजार प्रति क्विंटल की मांग को लेकर 13 सितंबर को ट्रैक्टर रैली का आह्वान किया है इस दिन सुबह 9 बजे तिरंगा चौराहे से गांधी चौक होते हुए सदर बाजार, गोपालगंज मंडी रोड, कलेक्ट्रेट तक जिले के सभी किसान ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल लेकर रैली निकालेंगे ढाई हजार ट्रैक्टरों के साथ 10 हजार किसानों द्वारा सभी फसलों की कीमतें बढ़ाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया जाएगा इसके बाद भी बात नहीं बनी तो आंदोलन शुरू किया जाएगा रविवार रात्रि मैं राजपुरिया गांव मैं मीटिंग आयोजित हुई जिसमे जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुमावत उम्मेद सिंह खेमचन्द कुमावत आनंद सिंह भेरू टांक आबिद खान जुझार सिंह रमेश जाट देवीलाल जाट पत्रकार जाफर मेव सद्दाम मेव दिलीप सिंह कन्थार कई लोग मौजूद रहे।