प्रतापगढ़ मंडी भाव 21 सितंबर 2024

डेस्क रिपोर्ट

2024-09-21

मण्डी भाव
दिनांक-21.09.2024
क्र.सं. नामजिन्स मात्रा (आवक) न्यूनतमभाव उच्चतमभाव मॉडल भाव
1 गैहुँ 214 2608 2851 2729
2 मक्का 75 2331 2688 2509
3 चना 23 6600 7212 6925
4 मसूर 85 5251 6340 6081
5 सोयाबीन 950 3951 4640 4450
6 सरसो 112 5701 6081 6011
7 अलसी 170 4700 6041 5970
8 मैथी 44 4975 5489 5225
9 अजवाईन 0 0 0 0
10 लहसुन 387 15900 27590 20300
12 प्याज 235 2190 4291 3950
13 धनिया 0 0 0 0
14 मुँग 0 0 0 0
15 उडद 0 0 0 0
16 असालिया 0 0 0 0
17 कलोंजी 0 0 0 0
18 तुवर 0 0 0 0
19 जौ 16 2414 2430 2422

सोयाबीन के दाम दस हजार करने को लेकर किसान 13 सितंबर को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे

प्रतापगढ़। भारतीय किसान संघ की ओर से रविवार रात्रि मैं को कुणी राजपुरिया कन्थार गांव मैं जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुमावत के सानिध्य में बैठक हुई इसमें जिले के किसानों ने सोयाबीन के भाव 10 हजार प्रति क्विंटल की मांग को लेकर 13 सितंबर को ट्रैक्टर रैली का आह्वान किया है इस दिन सुबह 9 बजे तिरंगा चौराहे से गांधी चौक होते हुए सदर बाजार, गोपालगंज मंडी रोड, कलेक्ट्रेट तक जिले के सभी किसान ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल लेकर रैली निकालेंगे ढाई हजार ट्रैक्टरों के साथ 10 हजार किसानों द्वारा सभी फसलों की कीमतें बढ़ाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया जाएगा इसके बाद भी बात नहीं बनी तो आंदोलन शुरू किया जाएगा रविवार रात्रि मैं राजपुरिया गांव मैं मीटिंग आयोजित हुई जिसमे जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुमावत उम्मेद सिंह खेमचन्द कुमावत आनंद सिंह भेरू टांक आबिद खान जुझार सिंह रमेश जाट देवीलाल जाट पत्रकार जाफर मेव सद्दाम मेव दिलीप सिंह कन्थार कई लोग मौजूद रहे।