2024-08-28
पीपलखूंट, प्रतापगढ़। जिला प्रतापगढ़ के उपखंड मुख्यालय पीपलखूंट की सड़को की स्थिति खराब है।बीसीएमओ कार्यालय रोड पर ग्राम पंचायत द्वारा मिट्टी डलवाई गई थी जिससे अब बारिश में भयंकर कीचड़ हो गया ल, रास्ते पर निजी विद्यालय है जिसके संचालक ने बताया कई समय से यह रोड बना नही है, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल, जिला कलक्टर को रात्रि चौपाल में, ग्राम सरपंच और सचिव को की गई है परंतु आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ।ग्राम पंचायत सचिव का फोन पिछले 20 दिनो से बंद हे। ब्लॉक विकास अधिकारी मनोज दोसी से ग्राम सचिव राजेश डोडियार के बारे में जानकारी ली गई तो बताया की मेडिकल लिव के लिए ईमेल प्राप्त हुआ हे किंतु मेडिकल दिया नही हे, इससे अधिक जानकारी नहीं है।
लोगो का कहना है ग्राम सचिव यदि बिना सूचना के गायब हे तो आमजन की समस्या कोन सुनेगा
बीसीएमओ, सीबीईओ, राजकीय पशु चिकित्सालय आदि कार्यालय इसी रोड पर हे सभी अधिकारी इसी रास्ते जाते हे।आस पास रहने वाले कीचड़ से परेशान हे।निजी विद्यालय के विद्यार्थियों को कीचड़ में से होकर जाना पड रहा है। कई बार दुपहिया वाहन चालक गिर जाते हे,बड़े वाहन फस जाते हे।
यहां तक की आपातकालीन 108,104 वाहन बीसीएमओ कार्यालय पार्किंग रहते हे जिन्हे इमरजेंसी में जाना हो तब कीचड़ में गाड़िया होकर जाति हे फस जाए तो मरीजों को असुविधा का सामना करना पड सकता हे।जल्द ही समाधान की मांग करी है।