2024-08-28
पीपलखूंट। विधायक नानालाल निनामा के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पीपलखूंट द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम उपखंड अधिकारी पीपलखूंट को ज्ञापन सौंपा जिसमे बताया तहसील क्षेत्र पीपलखूँट में भारी बारीश के चलते अतिवृष्टि के कारण खेतो मे बुवाई कर रखी मक्का ,सोयाबीन, तील व उड़द अन्य फसलो के गल जाने व फसलों पर कीड़ो का प्रकोप हो जाने से क्षेत्र के समस्त काश्तकारों की फसले चौपट हो चुकी हैं। इस कृषि प्रधान क्षेत्र में एक मात्र कृषि पर निर्भर किसानो ने महंगे खाद व बीजों को खेती के लिये बोया था। गरीब किसानो की फसले बर्बाद हो जाने से किसानों के सामनें आर्थिक संकट गहरा गया है। किसानो के सामने रोजी-रोटी व परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गयां है। यह हैं कि इन परिस्थितियों में किसानों का जीना दुश्वार हों गया हैं। इस परिस्थिति में किसान आत्महत्या व धरना प्रदर्शन जैसे कदम उठा सकतें हैं। एवं भारी बारीश से क्षती ग्रस्त सड़क व पुलियों को तत्काल सुधार किये जायें जिससे आम जनता को आने जाने की समस्याओं से निजात व राहत मिल सकें । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग हैं कि फसल खराबें की अतिशीघ्र गिरदावरी कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलवाकर व भारी बारीश से क्षती ग्रस्त सड़क व पुलियों को तत्काल सुधार किये जावें जिससे आम जनता को राहत मिल सके। हमारी मांग पर शीघ्र अमल नहीं करनें पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा व जन प्रतिनिधीयों द्वारा धरना प्रदर्शन व जन आंदोलन किया जाएगा । इस दौरान प्रधान नीता निनामा, ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल निनामा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मणिलाल मईडा,महामंत्री प्रदीप सेठ,ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष बद्रीलाल टेलर,लक्ष्मण,सेवा लाला,मनोहर,महेंद्र,प्रेम आदि मौजूद रहे।