2024-08-28
प्रतापगढ़। जिला चिकित्सालय में विभिन्न समस्याओ को लेकर भारत आदिवासी पार्टी ने जिला कैलेक्ट्रेड पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जिला अस्पताल में जाये दिन आम-जन की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य समस्या इस प्रकार है
1. सोनो ग्राफी के लिए सोनोलोजिस्ट नहीं होने के कारण मरीजो की सोनोग्राफी नहीं होने के कारण मरीजों को निजी सीनोग्राफी सेंटर जाना पड़ रहा है अत: यो सोनोलोजिस्ट की व्यवस्था की जाए।
2. हड्डी रोग विषेशज्ञ एक ही होने के कारण मरीजों को ओपरेशन के लिए लम्बे समय इंतजार करना पड़ता है अतः अतिरिक्त हड्डी रोग विशेषज्ञ की व्यवस्था की जाए।
3. ऐनेस्थेटिक एक ही जो दोनों ओपरेशन थियेटर में ओपरेशन करवाते है साथ ही सोनोग्राफी भी करते है जिसमे कार्य प्रभावित होते है अतिरिक्त ऐनेस्थेटिक की व्यवस्था कराई जाए ताकि जो मरीज रेफर होते है ऑपरेशन संबंधित उसका औपरेशन यही हो जायेगा।
4. ट्रोमा सेंटर को पुनःसुचारू रूप से चालू किया जाए इससे आम जन को राहत मिलेगी।
5. जिला चिकित्सालय में दो अतिरिक्त फिजिशयन की अति आवश्यकता है जिसकी तत्काल प्रभाव से व्यवस्था की जाए।
6. मुख्य जिला स्वास्थ्य एवं चिकत्सा अधिकारी CMHO जीवराज मीणा को अपने पद से स्थायी रूप से हटाया जाए क्योकि वे व्यवस्थाओं को संभालने में नाकामयाब है तथा भ्रष्टाचार में लिप्त है भ्रष्टाचार चरम सीमा पार चुका है जिसकी उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर तत्काल प्रभाव से ठोस जॉच कराई जाए।
उक्त समस्या का समाधान एक सप्ताह के भीतर नहीं किया जाता तो भारत आदिवासी पार्टी के बेनर तले कलेक्टर परिसर में सरकार के खिलाफ विरोध धरना प्रदर्शन किया किया जाएगा जिसकी समस्त जिमेदारी शासन व प्रशासन की रहेगी। इस दौरान
BAP प्रदेशाध्यक्ष रमेश मईडा, जिला अध्यक्ष दिलिप राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष बालू भील, दिलीप खड़ा, ओमप्रकाश फतेहलाल कटारा उपस्थित रहे।