2024-08-31
सालमगढ़। थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर अवगत कराया कि दिनांक 27-08-2024 को दिन में करीब दो ढ़ाई बजे के आस पास रामलाल पिता जेलिया मीणा निवासी नयाखेडा की पत्नि सूगनाबाई दराता लेकर उसके हक में हिस्से के सेड़ा भूमि पर हरा घांस मवेशियों के लिए काटने के लिए गयी थी तथा घांस काट रही थी कि तभी यहां पर रामचन्द्र पिता बदीया मीणा, तेजराम पिता बदीया, सुभाष पिता रतनलाल मीणा, यशोदा पुत्री रामचन्द्र, श्यामा पिता रतनलान्त रमीला पुत्री रामचन्द्र सभी हाथों में लट्ठ , पत्थर लिये हुए आये तथा रामलाल पिता जेतिया मीणा के हक व हिस्से की भूमि में प्रवेश होकर उक्त सूगनाबाई के साथ में मां बहन की गाली गलोच करते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान रामचंद्र,तेजाराम व सुभाष ने सूगनाबाई के कपडे खिंचकर खोल दिये व अर्धनग्न अवस्था में कर दिया। अभियुक्तगण ने कहा कि इसको नंगा करके गांव में घूमाओं। सूगनाबाई ने विरोध किया तो कहा कि हमारे हक व हिस्से की जमीन, में से घांस क्यों काट रही है। उसने काफी समझाईस की लेकिन फिर भी अभियुक्तगण नहीं माने तथा जान से मारने की नियत से मारपीट करने लगे। श्यामलाल पिता कमजी मीणा दौड़कर गया तो उसके साथ भी गाली गलोच की व अभियुक्तगण कह रहे थे कि इसके गुप्तांग में लठ डालकर उस पर लटका दो। श्यामलाल ने समझाईस की तो उसके उपर भी पत्थर फेंक कर भगा दिया। मौके पर शातिलाल मीणा तथा उसकी पत्नि निर्मला पति शांतिलाल भी दौडकर आयी तो उनके साथ भी मारपीट की जिससे उनके भी चोंटे आयी। उस समय अर्द्धबेहोशी हालत में सूगनाबाई हो गयी थी गांव में और लोगों को पता चलने पर सभी दौड़कर गये तब उन सभी को देखकर अभियुक्तगण वहां से भाग गये। इस दौरान सूगनाबाई को खून से लथपथ गम्भीर हालत में सालमगढ चिकित्सालय लेकर आये किन्तु उसकी हालत गम्भीर होने से जिला चिकित्सालय प्रतापगढ के लिए रैफर किया जो अभी जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में इलाजरत हैं। वही मांग की है कि आदतन अपराधी किश्म के व्यक्ति है. गांव में आये दिन किसी न किसी व्यक्ति से लडाई झगडा कर शांति भंग करते रहते है तथा लोगों को झूठे झूठे मामले में फंसा देने की धमकी देते रहते है इस कारण गांव में भी इन लोगों ने आतंक का माहोल बना रखा है। अभी भी हथियार लेकर गांव में घूम रहे है जो कभी भी संगीन वारदात कर सकते हैं। इसलिए ग्राम वासीयान का निवेदन है कि अभियुक्तगण के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाकर सख्त कार्यवा किये जाए।