लेबर हेल्पलाइन कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित किया गया कानून दिवस

डेस्क रिपोर्ट

2024-08-31

दलोट। लेबर हेल्पलाइन द्वारा ठाकुर दीनदयाल कॉलोनी रायपुर में एकदिवसीय कानून दिवस का आयोजन किया गया. परामर्श शुरुआत होने से पूर्व जागरूकता बैठक की गई जिसमें रायपुर के सामाजिक कार्यकर्ता ठाकुर भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे उन्होंने ऐसे कार्यों में सहयोग करने का शासन दिया. एडवोकेट महेंद्र सिंह सोलंकी ने परामर्श में उपस्थित श्रमिकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया और उनसे आग्रह किया कि आप जहां पर भी काम करने जाते हैं उससे पहले संबंधित कंपनी फॉर्म या ठेकेदार का उत्तर जरूर अपने पास रखें अगर आपके मजदूरी का भुगतान नहीं होता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके एवं आपकी मदद भी कर सकते हैं अगर हमारे पास दस्तावेज नहीं होंगे संबंधित कार्य के तो बहुत ज्यादा कठिनाई होती है मजदूरी निकलवाने में. लेबर हेल्पलाइन के जिला संयोजक शांतिलाल मीणा ने बताया कि लेबर हेल्पलाइन शिविर में कुल 34 मजदूरों परामर्श के लिए ने आवेदन प्रस्तुत किया. जिसमें सभी का परामर्श किया गया परामर्श के दौरान 3 तीन केस का परामर्श हुआ स्पेशली, चार केस दर्ज हुए ,7 केस विवाद में दर्ज हुए, 15 केस का फॉलो किया गया ,1 केस में मध्यस्थता की गई, 1 केस का समाधान किया गया 3 केस में नोटिस जारी किए गए और 1 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया. शिविर के दौरान मकान निर्माण कार्य, पुलिया निर्माण कार्य, बोरिंग मशीन ऊपर काम करने के दौरान आदि प्रकार के केस सम्मिलित किए गए कुछ मजदूरों के महात्मा गांधी रोजगार गारंटी में कार्य करने के दौरान भी मजदूरी नहीं मिली उनकी भी सुनवाई की गई. कानूनी परामर्श टीम में पैरालीगल रमेश निनामा, दुर्गा शंकर, दिलीप उपस्थित रहे।

एक दिवसीय दौरे पर प्रतापगढ़ पहुंचे सहकारिता मंत्री गौतम दक, करी जनसुनवाई

प्रतापगढ़। प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक आज एकदिवसीय प्रवास पर प्रतापगढ़ पहुंचे. इस दौरान यहां उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुए सड़क, बिजली, स्वास्थ्य आदि समस्याओं पर विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से मंत्री का स्वागत किया गया. जनसुनवाई में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे. हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है सरकार इस दौरान गौतम दक ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. बजट में सरकार ने जो घोषणाएं की हैं, उन्हें तुरंत क्रियान्वित किया जा रहा है.किसानों के लिए पहले ही बजट में किसान सम्मान निधि योजना जारी की जा चुकी है. सरकार बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सेवाओं आदि जनहित के कामों में भी पूरी तत्परता दिखा रही है. मंत्री ने सर्किट हाउस में की जनसुनवाई एक दिवसीय प्रवास पर प्रतापगढ़ पहुंचे मंत्री दक ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस दौरान बारावरदा और देवगढ़ मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने क्षेत्र में सड़क, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समस्याएं बताईं, जिसका मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निराकरण करने का निर्देश दिया।

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाकर किया स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूक

अरनोद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनको जयंती और स्वच्छ भारत मीशन के 10 वर्ष के उपलक्ष्य मे उचित श्रद्धांजलि के रूप मे प्रतापगढ़ जिले के अरनोद ब्लॉक मे गोतमेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे माय भारत वालंटियर्स व स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वछता अभियान चलाया। पूर्व एनवाईवी रवि शर्मा व विजेश नाथ ने बताया की युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के युवा मामले वीभाग के स्वायत निकाय नेहरू युवा केंद्र व माय भारत नीकाय द्वारा जन भागीदारी की भावना के साथ मीशन मोड पर 2 अक्टूबर 2024 को ''स्वभाव स्वछता - संस्कार स्वच्छता'' की थीम के साथ राष्ट्रव्यापी अभियान "स्वच्छ भारत मिशन - नया संकल्प " आयोजित किया गया जिसमे सभी प्रकार का कचरा एकत्रित किया गया व पूरे परिसर को स्वच्छ बनाया जिसमे 200 किलोग्राम कचरे को बायोवेस्ट बेग मे एकत्रित कर उसका डिस्पोजल किया गया व स्वछता मित्रो को माय भारत लोगो युक्त बुनियादी किट जिसमे टी शर्ट,केप, व डस्टबिन प्रदान की गयी व जागरूकता पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक बनने का संकल्प दिलाया। इस दौरान गोपाल मीणा अरुण शर्मा लता,कीर्ति, अंजू, रीना, श्यामलाल डगर, अनीता डागर मांगीलाल डागर, नारायण मीणा उपस्थित थे।

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाकर किया स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूक

अरनोद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनको जयंती और स्वच्छ भारत मीशन के 10 वर्ष के उपलक्ष्य मे उचित श्रद्धांजलि के रूप मे प्रतापगढ़ जिले के अरनोद ब्लॉक मे गोतमेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे माय भारत वालंटियर्स व स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वछता अभियान चलाया। पूर्व एनवाईवी रवि शर्मा व विजेश नाथ ने बताया की युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के युवा मामले वीभाग के स्वायत निकाय नेहरू युवा केंद्र व माय भारत नीकाय द्वारा जन भागीदारी की भावना के साथ मीशन मोड पर 2 अक्टूबर 2024 को ''स्वभाव स्वछता - संस्कार स्वच्छता'' की थीम के साथ राष्ट्रव्यापी अभियान "स्वच्छ भारत मिशन - नया संकल्प " आयोजित किया गया जिसमे सभी प्रकार का कचरा एकत्रित किया गया व पूरे परिसर को स्वच्छ बनाया जिसमे 200 किलोग्राम कचरे को बायोवेस्ट बेग मे एकत्रित कर उसका डिस्पोजल किया गया व स्वछता मित्रो को माय भारत लोगो युक्त बुनियादी किट जिसमे टी शर्ट,केप, व डस्टबिन प्रदान की गयी व जागरूकता पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक बनने का संकल्प दिलाया। इस दौरान गोपाल मीणा अरुण शर्मा लता,कीर्ति, अंजू, रीना, श्यामलाल डगर, अनीता डागर मांगीलाल डागर, नारायण मीणा उपस्थित थे।

जीरावता में सड़कों पर ग्रामीणों ने भरे गड्ढे

दलोट । ब्लॉक में जीरावता में रोड से लालाखेड़ी लगभग 1 किलोमीटर रोड है मेन रोड से आबादी लगभग 25 मकान जुड़े हुए हैं तथा आगे पिपरोढी तक भी लोग जाते हैं विशेष करके खेती-बाड़ी के लिये । इस रोड पर पुलिया टूट गई है टूटी हुई पुलिया के मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने दो बार सरपंच को लिखित में अवगत करवा दिया है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है तो परेशान ग्रामीणों ने स्वयं ही ग्रेवल डालना शुरू किया है और पुलिया पर बने गड्ढे भरे हैं। इस पंचायत में लगभग सभी पुलियों की स्थिति पूरी तरह से सही नहीं है रोड पर भी जगह-जगह खड़े हैं आए दिन वहां फिसलते हैं तथा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके साथ ही गिरना से कोटडी रोड जोड़ने वाली सड़क पर भी पुलिया क्षतिग्रस्त हैं प्रशासन इस संदर्भ में बेखबर है बड़ा हादसा होने की संभावना है इस रास्ते से रात को भी वाहन गुजरते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच साहब एवं प्रशासन मिलकर के हमारी पंचायत में रोड़ों की स्थिति सही करें ताकि समस्या नहीं हो और इसके साथ ही साथ जहां पर भी पुलियां टूटी हुई है उसको सही किया जाए।

रक्त दान शिविर का आयोजन:रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया हुआ 51 यूनिट रक्तदान

प्रतापगढ़। श्री पंच मुखी बालाजी दल के तत्वधान में रविवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन गांव बरडिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। शिविर में 51 यूनिट रक्त दान हुआ। बालाजी दल के सदस्य प्रवीण सिंह चुंडावत ने बताया कि इस शिविर का आयोजन बालाजी दल के तत्वधान में किया गया है। जिसमे युवाओं के साथ साथ महिलाओं ने भी बड़ चढ़ के हिस्सा लिया व रक्त दान किया। शिविर में 51 यूनिट रक्त दान हुआ। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।