2024-08-31
दलोट। लेबर हेल्पलाइन द्वारा ठाकुर दीनदयाल कॉलोनी रायपुर में एकदिवसीय कानून दिवस का आयोजन किया गया. परामर्श शुरुआत होने से पूर्व जागरूकता बैठक की गई जिसमें रायपुर के सामाजिक कार्यकर्ता ठाकुर भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे उन्होंने ऐसे कार्यों में सहयोग करने का शासन दिया. एडवोकेट महेंद्र सिंह सोलंकी ने परामर्श में उपस्थित श्रमिकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया और उनसे आग्रह किया कि आप जहां पर भी काम करने जाते हैं उससे पहले संबंधित कंपनी फॉर्म या ठेकेदार का उत्तर जरूर अपने पास रखें अगर आपके मजदूरी का भुगतान नहीं होता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके एवं आपकी मदद भी कर सकते हैं अगर हमारे पास दस्तावेज नहीं होंगे संबंधित कार्य के तो बहुत ज्यादा कठिनाई होती है मजदूरी निकलवाने में. लेबर हेल्पलाइन के जिला संयोजक शांतिलाल मीणा ने बताया कि लेबर हेल्पलाइन शिविर में कुल 34 मजदूरों परामर्श के लिए ने आवेदन प्रस्तुत किया. जिसमें सभी का परामर्श किया गया परामर्श के दौरान 3 तीन केस का परामर्श हुआ स्पेशली, चार केस दर्ज हुए ,7 केस विवाद में दर्ज हुए, 15 केस का फॉलो किया गया ,1 केस में मध्यस्थता की गई, 1 केस का समाधान किया गया 3 केस में नोटिस जारी किए गए और 1 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया. शिविर के दौरान मकान निर्माण कार्य, पुलिया निर्माण कार्य, बोरिंग मशीन ऊपर काम करने के दौरान आदि प्रकार के केस सम्मिलित किए गए कुछ मजदूरों के महात्मा गांधी रोजगार गारंटी में कार्य करने के दौरान भी मजदूरी नहीं मिली उनकी भी सुनवाई की गई. कानूनी परामर्श टीम में पैरालीगल रमेश निनामा, दुर्गा शंकर, दिलीप उपस्थित रहे।