2024-08-31
पीपलखूंट। उपखंड क्षेत्र के घंटाली में सनवाड़ा बावसी परिसर में 1 सितंबर रविवार प्रातः 11 बजे ब्लॉक पीपलखूंट BCC बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर के भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा , भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा , भील प्रदेश युवा मोर्चा भील प्रदेश महिला मोर्चा एवं अन्य विगों के समस्त पदाधिकारी एवं सगाजन को शामिल होंगे व इस बैठक में BPYM,BPVM,BPMS की कार्यकारणी तथा VCC गठन किया जाएगा।