प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी में 3 सितंबर 2024 के भाव

डेस्क रिपोर्ट

2024-09-03

मण्डी भाव
दिनांक-03.09.2024
क्र.सं. नाम जिन्स मात्रा (आवक) न्यूनतम भाव उच्चतम भाव मॉडल भाव
1 गैहुँ 339 2585 2860 2722
2 मक्का 59 2281 2720 2500
3 चना 17 6550 7351 6800
4 मसूर 52 5691 6180 5800
5 सोयाबीन 170 3801 4666 4550
6 सरसो 35 5450 5585 5500
7 अलसी 113 5100 6090 5955
8 मैथी 20 5040 5526 5292
9 अजवाईन 02 12900 13500 1300
10 लहसुन 443 15600 26700 21000
11 प्याज 416 2200 3850 3670
12 धनिया 0 0 0 0
13 मुँग 0 0 0 0
14 उडद 0 0 0 0
15 असालिया 0 0 0 0
16 कलोंजी 0 0 0 0
17 तुवर 0 0 0 0
18 जैा 0 0 0 0

सोयाबीन के दाम दस हजार करने को लेकर किसान 13 सितंबर को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे

प्रतापगढ़। भारतीय किसान संघ की ओर से रविवार रात्रि मैं को कुणी राजपुरिया कन्थार गांव मैं जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुमावत के सानिध्य में बैठक हुई इसमें जिले के किसानों ने सोयाबीन के भाव 10 हजार प्रति क्विंटल की मांग को लेकर 13 सितंबर को ट्रैक्टर रैली का आह्वान किया है इस दिन सुबह 9 बजे तिरंगा चौराहे से गांधी चौक होते हुए सदर बाजार, गोपालगंज मंडी रोड, कलेक्ट्रेट तक जिले के सभी किसान ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल लेकर रैली निकालेंगे ढाई हजार ट्रैक्टरों के साथ 10 हजार किसानों द्वारा सभी फसलों की कीमतें बढ़ाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया जाएगा इसके बाद भी बात नहीं बनी तो आंदोलन शुरू किया जाएगा रविवार रात्रि मैं राजपुरिया गांव मैं मीटिंग आयोजित हुई जिसमे जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुमावत उम्मेद सिंह खेमचन्द कुमावत आनंद सिंह भेरू टांक आबिद खान जुझार सिंह रमेश जाट देवीलाल जाट पत्रकार जाफर मेव सद्दाम मेव दिलीप सिंह कन्थार कई लोग मौजूद रहे।