प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी में 5 सितंबर 2024 का भाव

डेस्क रिपोर्ट

2024-09-05


मण्डी भाव
दिनांक-05.09.2024
क्र.सं. नाम जिन्स मात्रा (आवक) न्यूनतम भाव उच्चतम भाव मॉडल भाव
1 गैहुँ 187 2500 2871 2685
2 मक्का 28 2371 2771 2571
3 चना 08 6660 7300 7000
4 मसूर 36 5851 6144 6000
5 सोयाबीन 180 3990 4684 4600
6 सरसो 30 5420 5631 5551
7 अलसी 53 5411 5890 5860
8 मैथी 27 5126 6266 5600
9 अजवाईन 0 0 0 0
10 लहसुन 255 15410 27610 21000
11 प्याज 225 1311 3715 3590
12 धनिया 0 0 0 0
13 मुँग 0 0 0 0
14 उडद 0 0 0 0
15 असालिया 0 0 0 0
16 कलोंजी 0 0 0 0
17 तुवर 0 0 0 0
18 जैा 31 2364 2390 2377

सोयाबीन के दाम दस हजार करने को लेकर किसान 13 सितंबर को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे

प्रतापगढ़। भारतीय किसान संघ की ओर से रविवार रात्रि मैं को कुणी राजपुरिया कन्थार गांव मैं जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुमावत के सानिध्य में बैठक हुई इसमें जिले के किसानों ने सोयाबीन के भाव 10 हजार प्रति क्विंटल की मांग को लेकर 13 सितंबर को ट्रैक्टर रैली का आह्वान किया है इस दिन सुबह 9 बजे तिरंगा चौराहे से गांधी चौक होते हुए सदर बाजार, गोपालगंज मंडी रोड, कलेक्ट्रेट तक जिले के सभी किसान ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल लेकर रैली निकालेंगे ढाई हजार ट्रैक्टरों के साथ 10 हजार किसानों द्वारा सभी फसलों की कीमतें बढ़ाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया जाएगा इसके बाद भी बात नहीं बनी तो आंदोलन शुरू किया जाएगा रविवार रात्रि मैं राजपुरिया गांव मैं मीटिंग आयोजित हुई जिसमे जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुमावत उम्मेद सिंह खेमचन्द कुमावत आनंद सिंह भेरू टांक आबिद खान जुझार सिंह रमेश जाट देवीलाल जाट पत्रकार जाफर मेव सद्दाम मेव दिलीप सिंह कन्थार कई लोग मौजूद रहे।