2024-09-21
प्रतापगढ़। 68वी जिला स्तरीय 17वर्षीय बालिका खो खो प्रतियोगिता ग्राम बसाड़ में आयोजित हुई।जिसमे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसलाई की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं के सम्मान के लिए बांसलाई विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 6 बालिकाओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्लेयर भूली मीणा, रही, भूली निनामा, भावना मीणा ,लक्ष्मी मीणा, पूजा निनामा, पूजा मीणा । बालिकाओं का ढोल के साथ पंचायत के मुख्य मार्गो से विजय जुलूस निकाला गया। ग्रामीणों ने जगह जगह विजेताओं का पुष्प और गुलाल से स्वागत। विजय जुलूस के बाद विद्यालय परिसर में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह रखा गया। सम्मान समारोह के अध्यक्ष प्रधानाचार्य मोहनलाल मीणा, मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच रतनलाल कटारा, विशेष अतिथि समाजसेवी रमेशचंद्र मीणा,एसडीएमसी अध्यक्ष सुनील मीणा ,रमेश मीणा,शंकर लाल मीणा रहे। ग्राम पंचायत के सरपंच रतन लाल कटारा ने बालिकाओं के खेल प्रतिभा की तारीफ करते हुए राशि 11000 प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की। छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप खेल और पढ़ाई में आगे बढ़े हमारे ग्राम पंचायत आपको पूरी तरह से हर तरीके से सहयोग करेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन लाल मीणा ने बताया की राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में विद्यालय की 6बालिकाओं का जिले की टीम में चयन हुआ है कार्यक्रम के विशेष अतिथि समाजसेवी रमेशचंद्र मीणा ने बंसलाई विद्यालय के संदर्भ में बताया कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट हैं और साथ में खेल में भी चैंपियन बनता जा रहा है हमें उम्मीद है अच्छे खिलाड़ी जो चयनित हुए हैं वह राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक ओम प्रकाश रैदास,हेमंत गिरी गोस्वामी,राजमल मीणा,लक्ष्मीनारायण मीणा,सूरज मल मीणा,बसंत लाल डामोर,मीरा कुमारी मीणा,ज्योति सिसोदिया,अनिता मीणा एवं कई अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजमल मीणा ने किया।