2024-08-07
दूदरसी। गांव खेड़ा केसूंदा में भगवान भोलेनाथ के मंदिर में शिवलिंग स्थापना हेतु तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके संदर्भ में आज 7 अगस्त को गांव में शोभायात्रा निकाली गई। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में अपनी सहभागिता निभाई।21 कलश सिर पर धारण किए हुए महिलाओं ने खुशी का इजहार किया और कलशयात्रा यात्रा के साथ सभी ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया । बसंती लाल जी आंजना व प्रभुलाल जी आंजना ने कलश हाथों में लिया व ध्वजादंड घनश्याम आंजना ने हाथ में ले रखा था तथा सभी शिवभक्तों ने जय भोलेनाथ नाथ बमबम भोले के नारों से खुशी का इजहार किया। कलशयात्रा राम-जानकी मंदिर से प्रारंभ हुई जो गांव के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए शिव मंदिर पर आकर समापन हुआ। ज्ञात रहे तीन-दिवसीय कार्यक्रम में हवन पूजन होगा तथा पुरुष एवं महिलाएं जोड़े से हवन में भाग लेकर आहुतियां देंगे। तत्पश्चात 9 अगस्त को शुभ वेला में भगवान भोलेनाथ के मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की जाएगी। शिवलिंग स्थापना के पश्चात महाआरती होगी एवं महाप्रसादी भी की जाएगी।आज के इस कलशयात्रा में हीरालाल आंजना उदयलाल आंजना जसवंत आंजना रामलाल आंजना सुरेश शांतिलाल सुथार भैय्या लाल बद्रीलाल मानमल कैलाश नेपाल आंजना जसपाल आंजना बहादुर आंजना भगवतलाल आंजना सहित अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।