2024-09-16
प्रतापगढ़। जिले के गांव थड़ा में श्री गणेश उत्सव समिति अस्पताल परिसर थड़ा द्वारा 10 दिवसीय गणेश महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है। समिति द्वारा भगवान श्री गणेश जी के छप्पन भोग का भोग लगाया तथा महा आरती का आयोजन किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिदिन डांडिया रास के साथ कुर्सी रेस,बाल पासिंग, नींबू रेस,रंगोली प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है साथ ही कार्यक्रम के अंत में प्रसादी वितरण की जा रही है।