2024-09-06
रिपोर्टर हरीश जटिया प्रतापगढ़/ छोटीसादड़ी । उपखंड क्षेत्र की साटोला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रेगर मोहल्ला में स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर से भव्य जुलूस निकाला गया। रामरतन रेगर व मुकेश रेगर ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस बार भी सावन एकम से नित्य भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए गए और भादवी बीज के पावन अवसर पर बाबा रामदेव जी मंदिर साटोला से नेजा सहित बाबा की सवारी निकाली गई जो ग्राम के मुख्य मार्गों से होती हुई खाकलदेव मन्दिर, सालवी मोहल्ला, वल्ली चोक, जणवा समाज मंदिर, चारभुजा नाथ मंदिर , बालाजी मंदिर होता हुआ रेगर मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर पर पहुंचा, जहां पर विधि विधान से ग्रामवासियों की उपस्थिति में आरती के साथ नेजा / निशान चढ़ाया गया । घीसालाल रेगर ने बताया कि इस बार एकम , बीज को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इस पास के गांव से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आयें पांच बजे से महाप्रसाद भी रखा गया साथ ही सर्वसहमति से नोहरे में नवीन कार्य करवानें के प्रस्ताव लिए गए जिसमें, हिरालाल रेगर, उदयलाल रेगर, देवीलाल रेगर, हुकमीचंद रेगर, चुन्नीलाल रेगर, राजुलाल, शान्तिलाल रेगर मांगीलाल रेगर, अमरचंद रेगर, रुपचंद रेगर, सहित सेकंडों लोग उपस्थित रहे बरसात में भी महिलाओं ने बाबा रामदेव जी के भजनों पर झूमते हुए आनन्द उठाया ग्राम साटोला में सालवी मोहल्ला में चुन्नीलाल सालवी सहित सालवी समाज ने नेजा की पुजा अर्चना कर सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई साटोला मोड़ पर नयाखेड़ा ग्रामवासियों द्वारा बाबा रामदेव जी की भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया नश्रत्रमल मीणा ने बताया कि बाबा रामदेव जी का भजन संध्या कार्यक्रम में सेकंडों लोग उपस्थित रहे तथा सवेरे तक भजन कीर्तन करते हुए लोगों ने आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।