वरमण्डल में मेघवाल समाज ने मनाया भादवी बीज पर्व

डेस्क रिपोर्ट

2024-09-05

वरमण्डल। सुरेंद्र कुमार मेघवाल ने बताया कि गांव वरमण्डल में शाम 7बजे से बाबा रामदेव के जन्मोत्सव भादवी बीज के अवसर पर मेघवाल समाज द्वारा भादवि बीज मनाई गई व बाबा रामदेव जी का पुरे गांव में झांकी के साथ जुलूस निकाला व पूरे गांव में भ्रमण करवाकर मन्दिर परिसर पहुंच कर महाआरती का आयोजन हुआ। इस दौरान भक्तों द्वारा बाबा रामदेव के भजनों पर नृत्य किया व भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। इस दौरान गोपाल जी वर्दीचंद कन्हैया लाल दिनेश सुरेंद्र पप्पू शाम लाल बादरलाल भोमर घनश्याम आदि ग्रामीण व मेघवाल समाज के लोग उपस्थित रहे।

अजमल रा कंवरा री होवे आरती साटोला में भव्य जुलूस निकाला गया

रिपोर्टर हरीश जटिया प्रतापगढ़/ छोटीसादड़ी । उपखंड क्षेत्र की साटोला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रेगर मोहल्ला में स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर से भव्य जुलूस निकाला गया। रामरतन रेगर व मुकेश रेगर ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस बार भी सावन एकम से नित्य भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए गए और भादवी बीज के पावन अवसर पर बाबा रामदेव जी मंदिर साटोला से नेजा सहित बाबा की सवारी निकाली गई जो ग्राम के मुख्य मार्गों से होती हुई खाकलदेव मन्दिर, सालवी मोहल्ला, वल्ली चोक, जणवा समाज मंदिर, चारभुजा नाथ मंदिर , बालाजी मंदिर होता हुआ रेगर मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर पर पहुंचा, जहां पर विधि विधान से ग्रामवासियों की उपस्थिति में आरती के साथ नेजा / निशान चढ़ाया गया । घीसालाल रेगर ने बताया कि इस बार एकम , बीज को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इस पास के गांव से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आयें पांच बजे से महाप्रसाद भी रखा गया साथ ही सर्वसहमति से नोहरे में नवीन कार्य करवानें के प्रस्ताव लिए गए जिसमें, हिरालाल रेगर, उदयलाल रेगर, देवीलाल रेगर, हुकमीचंद रेगर, चुन्नीलाल रेगर, राजुलाल, शान्तिलाल रेगर मांगीलाल रेगर, अमरचंद रेगर, रुपचंद रेगर, सहित सेकंडों लोग उपस्थित रहे बरसात में भी महिलाओं ने बाबा रामदेव जी के भजनों पर झूमते हुए आनन्द उठाया ग्राम साटोला में सालवी मोहल्ला में चुन्नीलाल सालवी सहित सालवी समाज ने नेजा की पुजा अर्चना कर सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई साटोला मोड़ पर नयाखेड़ा ग्रामवासियों द्वारा बाबा रामदेव जी की भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया नश्रत्रमल मीणा ने बताया कि बाबा रामदेव जी का भजन संध्या कार्यक्रम में सेकंडों लोग उपस्थित रहे तथा सवेरे तक भजन कीर्तन करते हुए लोगों ने आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

जटिया समाज की और से बाबा रामदेव जी महाराज की कथा का हुआ आयोजन, देर रात तक गुंजते रहे खम्मा खम्मा घणी मारा रामसा पीर

प्रतापगढ़। भादवी बीज के अवसर पर देर रात्रि को जटिया समाज की और से आयोजित शोभायात्रा के बाद रात्रि को जय भवानी नाट्य कलां मंड़ल ग्राम बम्बोरी द्वारा प्रतापगढ़ में भादवी बीच के पावन उपलक्ष में बाबा रामदेव जी महाराज की कथा का आयोजन हुआ। जटिया समाज प्रवक्ता हरीश जटिया ने बताया की बाबा रामदेव जी कथा में,, राजा अजमाल का रोल, घिसालाल रावल ,, कॉमेडी कलाकार बंसी लाल रावल,, बिणजारे का रोल,, नानूराम रावल ,,रानी मेणादे का रोल,, अनोखी लाल रावल ,,सुगणा बाई रोल विनोद रावल, रामदेव जी रोल राहुल रावल ,भेरू राक्षस दिनेश जी रावल ,,ढोलक प्लेयर,,शिवम् बिनोता, आर्गन प्लेयर ,,,रवी दोलपुरा,,पेड़ प्लेयर दीलखूश नारेला,, सभी कलाकारों ने बाबा रामदेव जी महाराज की कथा का देर रात तक समां बांधा उसके बाबा रामदेव जी आरती कर कथा का समापन किया गया। सभी कलाकारों का मन्दिर पुजारी गिरधारी लाल जटिया व पुर्व पार्षद विजय गंगवाल ने फुल माला पहनाकर सम्मानित किया।

जटिया समाज ने निकाली बाबा रामदेव जी की विशाल शोभायात्रा, राजस्थान मध्य प्रदेश के जटिया समाज के लोगों ने लिया शोभा यात्रा में भाग

प्रतापगढ़। शहर में जटिया समाज द्वारा बाबा रामदेव जी की विशाल शोभा यात्रा धूम धाम से निकाली गई, जटिया समाज के प्रवक्ता हरिश जटिया ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी बाबा रामदेव जी का जनमोत्स्व के उपलक्ष में विशाल शोभा यात्रा वाटर वर्क्स रोड स्थित जटिया गली से 10.30 बजे शोभायात्रा की शुरुआत हुई जिसमें सबसे आगे बैंड बाजे व ढोल नगाड़ों बज रहे थे। बाबा रामदेव जी की झांकी खुली जीप में सजाई गई व शोभा यात्रा में जटिया समाज के महिला पुरुषों ने बाबा रामदेव के भजनों पर मंत्रमुग्ध होकर नाचते दिख रहे थे जिसमें प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी, सियाखेड़ी, रतलाम, जावरा, असावता, काजलीखेड़ा, सुखेड़ा, मन्दसौर सहित मध्य प्रदेश राजस्थान के जटिया जाटव समाज के लोग मौजूद थे उपस्थित समस्त जटिया समाज व वसीटा धोबी समाज की दोनों झांकियां में विराजमान प्रतिमाओं की महाआरती का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में पुलिस जाब्ता भी जगह-जगह तैनात रहा साथ ही लोक देवता बाबा रामदेव जी प्राकट्य उत्सव के अवसर पर नगर परिषद के बाहर नगर परिषद सभापति राम कन्या पहलाद गुर्जर सहित पार्षदों ने जटिया समाज की शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा गांधी चौराहे पर पहुंचते ही विभिन्न संगठनों द्वारा फूल बरसा कर भव्य स्वागत सत्कार किया शोभायात्रा गांधी चौराहे से पिपली चौक सदर बाजार धानमंडी लोहार गली गोपाल गंज होते हुए गांधी चौराहे से वापस जटिया गली स्थित धर्मशाला में पहुंची जहां पर महाआरती कर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया व रात में समाज की ओर से भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।