2024-09-05
वरमण्डल। सुरेंद्र कुमार मेघवाल ने बताया कि गांव वरमण्डल में शाम 7बजे से बाबा रामदेव के जन्मोत्सव भादवी बीज के अवसर पर मेघवाल समाज द्वारा भादवि बीज मनाई गई व बाबा रामदेव जी का पुरे गांव में झांकी के साथ जुलूस निकाला व पूरे गांव में भ्रमण करवाकर मन्दिर परिसर पहुंच कर महाआरती का आयोजन हुआ। इस दौरान भक्तों द्वारा बाबा रामदेव के भजनों पर नृत्य किया व भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। इस दौरान गोपाल जी वर्दीचंद कन्हैया लाल दिनेश सुरेंद्र पप्पू शाम लाल बादरलाल भोमर घनश्याम आदि ग्रामीण व मेघवाल समाज के लोग उपस्थित रहे।