2024-09-06
प्रतापगढ़। भादवी बीज के अवसर पर देर रात्रि को जटिया समाज की और से आयोजित शोभायात्रा के बाद रात्रि को जय भवानी नाट्य कलां मंड़ल ग्राम बम्बोरी द्वारा प्रतापगढ़ में भादवी बीच के पावन उपलक्ष में बाबा रामदेव जी महाराज की कथा का आयोजन हुआ। जटिया समाज प्रवक्ता हरीश जटिया ने बताया की बाबा रामदेव जी कथा में,, राजा अजमाल का रोल, घिसालाल रावल ,, कॉमेडी कलाकार बंसी लाल रावल,, बिणजारे का रोल,, नानूराम रावल ,,रानी मेणादे का रोल,, अनोखी लाल रावल ,,सुगणा बाई रोल विनोद रावल, रामदेव जी रोल राहुल रावल ,भेरू राक्षस दिनेश जी रावल ,,ढोलक प्लेयर,,शिवम् बिनोता, आर्गन प्लेयर ,,,रवी दोलपुरा,,पेड़ प्लेयर दीलखूश नारेला,, सभी कलाकारों ने बाबा रामदेव जी महाराज की कथा का देर रात तक समां बांधा उसके बाबा रामदेव जी आरती कर कथा का समापन किया गया। सभी कलाकारों का मन्दिर पुजारी गिरधारी लाल जटिया व पुर्व पार्षद विजय गंगवाल ने फुल माला पहनाकर सम्मानित किया।