2024-08-08
धरियावद। तहसील क्षेत्र के पटवारी हल्का चारणिया में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए पिछले कई साल पहले खेल मैदान हेतु करीब 7 बीघा की भूमि आवंटित है। यह आराजी नंबर 139/78 और 432/139 किता 2 रकबा 1.15120 भूमि है। इस भूमि का अभी तक सीमांकन नहीं होने से खेल मैदान की जमीन का समतलीकरण और चारदिवारी निर्माण कार्य नहीं हो सका है। ग्राम वासियों और विद्यालय प्रशासन द्वारा खेल मैदान भूमि के सीमांकन की जानकारी के लिए उपखंड अधिकारी कपिल कुमार कोठारी और तहसीलदार दीपिका कटारा को प्रार्थना पत्र लिखा। इस पर तहसीलदार भू-अभिलेख (धरियावद) ने संज्ञान लेते हुए पांच सदस्यीय टीम गठित की और बुधवार को मौके पर पहुंचकर विद्यालय की खेल मैदान भूमि का सीमांकन किया। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की आशंका और विवाद की स्थिति नहीं बने। भू अभिलेख अधिकारी निरीक्षक टीम में हितेश कुमार मीणा (खूंता), शंकरलाल मीणा जवाहर नगर) मीठा लाल मीणा पटवारी (चारणिया) और धर्मेंद्र लोहार पटवारी (दांतलिया) शामिल रहे। इस दौरान सरपंच रतनलाल मीणा, उप सरपंच नाथूलाल मीमा समेत अन्य वार्ड पंच, गांव चारणिया-कालीकांकर के मोतबीर खानिया, धनराज, बाबरू, डायालाल, चेतन वणावत, कालिया, वगताराम, पूनम चंद, भंवरलाल, पालूराम डीलर, सूरजमल समेत कई युवा उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन की तरफ से पवन कुमार, शिव कुमार, प्रवीण मीणा, बंसीलाल मीणा, कमलेश वर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।