2024-08-28
9वर्ष पूर्व बनीं थी पुलिया,एक वर्ष में बह गई
पानी के कारण दो दिन पूर्व एक महिला का प्रसव घर पर ही करवाना पड़ा
पीपलखूंट। ग्राम पंचायत पीपलखूंट के नालपाडा गांव के ग्रामीणों ने आज उपखंड अधिकारी को नवीन पुल निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा।ज्ञापन में बताया नालपाड़ा गांव में पानी के बहाव का नाला जाता हे उसके पर बसा हुआ हे,वर्षा ऋतु में यह नाला तेज बहाव से पानी जाता हे जिससे की रहने वालो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हर छोटे बड़े कार्य के लिए पीपलखूंट जाना पड़ता है,बच्चो को स्कूल जाने में परेशानी हे तेज पानी से बहते नाले में से होकर बच्चे स्कूल जाते हे जिससे बड़े हादसे का डर बना हुआ हे,दो दिन पूर्व एक महिला का प्रसव रात के समय घर पर ही करना पड़ा,क्युकी तेज पानी की बहाव की वजह से अस्पताल नही ले जा पाए,वही दुपहिया वाहन को उठा कर घर ले जाना पड़ता है।
9 वर्ष पूर्व एक पुलिया बनी थी जो की एक वर्ष में ही बह गई जिसकी लिखित रूप से रिपोर्ट जिला कलक्टर को जन सुनवाई में दी गई हे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हे।
यहां नालपाड़ा में नाले कि दूसरी ओर 30 से ज्यादा परिवार रहते हे जिनके लिए मुसीबत बनी हुई हे,सभी ने जल्द से जल्द पुलिया निर्माण की मांग करी हे।ओर दो दिन में अधिकारीगण मौके पर आकर समस्या नही देखते है और ग्रामीणों को संतोषप्रद जवाब नहीं देते हे तो पीपलखूंट से घंटाली मार्ग जाम करने की चेतावनी दी।