2024-09-03
प्रतापगढ़। माही बजाज सागर बांध का कुल जल स्तर 281.50 मीटर के विरुद्ध आज दिनांक 03.09.2024 को अपरान्ह 2.00 बजे तक आर.एल. 280.30 मीटर होने की संभावना है। बांध के केचमेन्ट में वर्षा तथा मध्यप्रदेश स्थित माही मुख्य बांध से हो रही पानी की आवक को ध्यान में रखते हुए आज सायं 4.00 बजे माही बांध बांसवाड़ा के 4 गेट खोले जाएंगे व लगभग 25000 क्यूसेक अधिशेष जल की निकासी माही नदी में की जायेगी।अधिशाषी अभियंता प्रकाश चंद्र रैगर ने सूचित करते हुए बताया की आमजन कि, माही बांध के नीचे (डाउन स्ट्रीम) में माही नदी के बहाव क्षेत्र में/ आसपास किसी भी प्रकार की गतिविधि ना करें, जिससे की किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।