माहिडेम के चार गेट शाम चार बजे खोले जाएंगे

वीरेन्द्र टेलर पीपलखूंट

2024-09-03

प्रतापगढ़। माही बजाज सागर बांध का कुल जल स्तर 281.50 मीटर के विरुद्ध आज दिनांक 03.09.2024 को अपरान्ह 2.00 बजे तक आर.एल. 280.30 मीटर होने की संभावना है। बांध के केचमेन्ट में वर्षा तथा मध्यप्रदेश स्थित माही मुख्य बांध से हो रही पानी की आवक को ध्यान में रखते हुए आज सायं 4.00 बजे माही बांध बांसवाड़ा के 4 गेट खोले जाएंगे व लगभग 25000 क्यूसेक अधिशेष जल की निकासी माही नदी में की जायेगी।अधिशाषी अभियंता प्रकाश चंद्र रैगर ने सूचित करते हुए बताया की आमजन कि, माही बांध के नीचे (डाउन स्ट्रीम) में माही नदी के बहाव क्षेत्र में/ आसपास किसी भी प्रकार की गतिविधि ना करें, जिससे की किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।

माहिडेम के चार गेट शाम चार बजे खोले जाएंगे

महाविद्यालय अरनोद में अतिशीघ्र प्रवेश प्रारंभ करवाने को लेकर सौपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। राजकीय महाविद्यालय अरनोद में अतिशीघ्र प्रवेश प्रारंभ करवाने के संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया व बताया कि बजट सत्र 2024-25 में अरनोद ब्लॉक में नया महाविद्यालय खोला गया है लेकिन अभी तक महाविद्यालय का संचालन नही किया गया है। जिससे अरनोद क्षेत्र के विद्यार्थियों में काफी रोष है जल्द से जल्द व समय रहते महाविद्यालय में प्रवेश प्रारभ करवाया जावे ताकि गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। इस दौरान ज्ञापन में Bpvm जिला संयोजक विक्रम निनामा,bpvm ब्लॉक संयोजक प्रतापगढ़ बद्री निनामा, bpvm ब्लॉक संयोजक सुहागपुरा अनिल खड़ा, कमलेश जी, उमेश हार्मोर, गौतम चरपोटा, दिनेश महिडा, कांतिलाल निनामा, अनिल डिंडोर समस्त bpvm टीम प्रतापगढ़ आदि उपस्थित रहे।

पुलिया निर्माण की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन,बारिश में पानी के बहाव में रास्ता पार कर घर जाने को मजबूर हे ग्रामीण



9वर्ष पूर्व बनीं थी पुलिया,एक वर्ष में बह गई

पानी के कारण दो दिन पूर्व एक महिला का प्रसव घर पर ही करवाना पड़ा

पीपलखूंट। ग्राम पंचायत पीपलखूंट के नालपाडा गांव के ग्रामीणों ने आज उपखंड अधिकारी को नवीन पुल निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा।ज्ञापन में बताया नालपाड़ा गांव में पानी के बहाव का नाला जाता हे उसके पर बसा हुआ हे,वर्षा ऋतु में यह नाला तेज बहाव से पानी जाता हे जिससे की रहने वालो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हर छोटे बड़े कार्य के लिए पीपलखूंट जाना पड़ता है,बच्चो को स्कूल जाने में परेशानी हे तेज पानी से बहते नाले में से होकर बच्चे स्कूल जाते हे जिससे बड़े हादसे का डर बना हुआ हे,दो दिन पूर्व एक महिला का प्रसव रात के समय घर पर ही करना पड़ा,क्युकी तेज पानी की बहाव की वजह से अस्पताल नही ले जा पाए,वही दुपहिया वाहन को उठा कर घर ले जाना पड़ता है। 9 वर्ष पूर्व एक पुलिया बनी थी जो की एक वर्ष में ही बह गई जिसकी लिखित रूप से रिपोर्ट जिला कलक्टर को जन सुनवाई में दी गई हे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हे।

यहां नालपाड़ा में नाले कि दूसरी ओर 30 से ज्यादा परिवार रहते हे जिनके लिए मुसीबत बनी हुई हे,सभी ने जल्द से जल्द पुलिया निर्माण की मांग करी हे।ओर दो दिन में अधिकारीगण मौके पर आकर समस्या नही देखते है और ग्रामीणों को संतोषप्रद जवाब नहीं देते हे तो पीपलखूंट से घंटाली मार्ग जाम करने की चेतावनी दी।