प्रतापगढ़ मंडी भाव 28 अगस्त 2024

डेस्क रिपोर्ट

2024-08-28

मण्डी भाव
दिनांक-28.08.2024
क्र.सं. नाम जिन्स मात्रा (आवक) न्यूनतम भाव उच्चतम भाव मॉडल भाव
1 गैहुँ 145 2550 2811 2680
2 मक्का 100 2390 2735 2562
3 चना 13 6450 7201 6850
4 मसूर 70 5300 6130 5800
5 सोयाबीन 310 3810 4491 4350
6 सरसो 5 5000 5191 5100
7 अलसी 43 4900 5790 5690
8 मैथी 57 5000 5526 5200
9 अजवाईन 02 10700 14410 14000
10 लहसुन 375 16500 28900 23000
11 प्याज 542 2150 3940 3750
12 धनिया 02 4751 5200 5000
13 मुँग 0 0 0 0
14 उडद 0 0 0 0
15 असालिया 0 0 0 0
16 कलोंजी 0 0 0 0
17 तुवर 0 0 0 0
18 जैा 0 0 0 0

माहिडेम के चार गेट शाम चार बजे खोले जाएंगे

महाविद्यालय अरनोद में अतिशीघ्र प्रवेश प्रारंभ करवाने को लेकर सौपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। राजकीय महाविद्यालय अरनोद में अतिशीघ्र प्रवेश प्रारंभ करवाने के संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया व बताया कि बजट सत्र 2024-25 में अरनोद ब्लॉक में नया महाविद्यालय खोला गया है लेकिन अभी तक महाविद्यालय का संचालन नही किया गया है। जिससे अरनोद क्षेत्र के विद्यार्थियों में काफी रोष है जल्द से जल्द व समय रहते महाविद्यालय में प्रवेश प्रारभ करवाया जावे ताकि गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। इस दौरान ज्ञापन में Bpvm जिला संयोजक विक्रम निनामा,bpvm ब्लॉक संयोजक प्रतापगढ़ बद्री निनामा, bpvm ब्लॉक संयोजक सुहागपुरा अनिल खड़ा, कमलेश जी, उमेश हार्मोर, गौतम चरपोटा, दिनेश महिडा, कांतिलाल निनामा, अनिल डिंडोर समस्त bpvm टीम प्रतापगढ़ आदि उपस्थित रहे।

पुलिया निर्माण की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन,बारिश में पानी के बहाव में रास्ता पार कर घर जाने को मजबूर हे ग्रामीण



9वर्ष पूर्व बनीं थी पुलिया,एक वर्ष में बह गई

पानी के कारण दो दिन पूर्व एक महिला का प्रसव घर पर ही करवाना पड़ा

पीपलखूंट। ग्राम पंचायत पीपलखूंट के नालपाडा गांव के ग्रामीणों ने आज उपखंड अधिकारी को नवीन पुल निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा।ज्ञापन में बताया नालपाड़ा गांव में पानी के बहाव का नाला जाता हे उसके पर बसा हुआ हे,वर्षा ऋतु में यह नाला तेज बहाव से पानी जाता हे जिससे की रहने वालो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हर छोटे बड़े कार्य के लिए पीपलखूंट जाना पड़ता है,बच्चो को स्कूल जाने में परेशानी हे तेज पानी से बहते नाले में से होकर बच्चे स्कूल जाते हे जिससे बड़े हादसे का डर बना हुआ हे,दो दिन पूर्व एक महिला का प्रसव रात के समय घर पर ही करना पड़ा,क्युकी तेज पानी की बहाव की वजह से अस्पताल नही ले जा पाए,वही दुपहिया वाहन को उठा कर घर ले जाना पड़ता है। 9 वर्ष पूर्व एक पुलिया बनी थी जो की एक वर्ष में ही बह गई जिसकी लिखित रूप से रिपोर्ट जिला कलक्टर को जन सुनवाई में दी गई हे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हे।

यहां नालपाड़ा में नाले कि दूसरी ओर 30 से ज्यादा परिवार रहते हे जिनके लिए मुसीबत बनी हुई हे,सभी ने जल्द से जल्द पुलिया निर्माण की मांग करी हे।ओर दो दिन में अधिकारीगण मौके पर आकर समस्या नही देखते है और ग्रामीणों को संतोषप्रद जवाब नहीं देते हे तो पीपलखूंट से घंटाली मार्ग जाम करने की चेतावनी दी।