2024-09-11
पीपलखूंट। ब्लॉक के ग्राम पंचायत महुवाल का आंगनवाडी केंद्र जर्जर अवस्था में हे।केंद्र में पानी टपक रहा हे। ग्रामीणों ने बताया आखिर इस भवन में बच्चे पढ़े भी तो केसे,कब गिर जाए इसका ठिकाना नहीं हे।आगनवाड़ी केंद्र पर चारा उग गया हे।कोई अधिकारी जनप्रतिनिधि देखने सुनने वाला नहीं है।स्थानीय लोगो ने नए भवन निर्माण की मांग करी है।