2024-08-08
प्रतापगढ़। सेलारपुरा मैं गुरुवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर (राजकीय आयुर्वेद औषधालय सेलारपुरा में जरावस्था कैम्प आयोजित किया गया जिसमें 54 महिला पुरूषों का कैम्प प्रभारी वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक अधिकारी डॉ आरती दवे द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें घुटनों के दर्द ,कमर दर्द ,उच्च रक्तचाप,मधुमेह तथा वृद्धावस्था जन्य रोगों का निदान निशुल्क जांच परामर्श और उपचार किया गया इस कैम्प में कंपाउंडर देवी लाल मीणा पुरुष योग प्रशिक्षक विष्णु प्रताप सिंह,आशा सहयोगीनि पार्वती रैदास मधु रैदास और माया लोहार ने अपनी सेवाएं प्रदान करी।