स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,बंटी मिठाइयां,स्कली छात्रों ने किया रंगारंग कार्यक्रम

बालमुकुंद नागर (एडिटर)

2024-08-15

दूदरसी। यहां 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पुनीत पूर्व पर ग्राम पंचायत भवन मावि व प्रा वि में सरपंच व उप सरपंच ने सामुहिक झंडा वंदन किया और ध्वज को प्रणाम किया। सर्व प्रथम प्रातः 8 बजे मा वि में सरपंच विमला बाई शंभुलाल मेघवाल व उप सरपंच प्रेमलता अशोक कुमार पाटीदार , पंचायत सचिव सोहनलाल शर्मा , पटवारी रावत और विष्णु नागर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा तिरंगे ध्वज को प्रणाम किया। तत्पश्चात वहां से प्रभातफेरी निकाली गई जो प्रा वि आकर दोनों शालाओं के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय बैनर व राष्ट्रीय पताका हाथ में लेकर प्रभातफेरी निकाली गई जो गांव के प्रमुख मार्गों से निकलती हुई पुनः प्रा वि परिसर में आकर सभा में परिवर्तित हो गई। जहां जहां से प्रभातफेरी निकाली ग्रामवासियों ने कुमकुम का तिलक लगाकर सभी का आत्मीय स्वागत किया बालक भी राष्ट्रीय नारे भारत माता की जय स्वतंत्रता दिवस अमर रहे जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। यहां ग्राम पंचायत भवन पर भी सरपंच उपसरपंच ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे झंडे को सलामी दी। तत्पश्चात उपस्थित सभी ग्रामवासियों को मिठाई वितरित की गई।प्रा वि व मा वि द्वारा प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया सर्व प्रथम सरपंच उपसरपंच व वरिष्ठ जनों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और नन्ही बालिकाओं द्वारा राष्ट्र गान व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। यहां स्कुली छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं राष्ट्र भक्ति के उपर शानदार अभिनय किया गया जिसका उपस्थित जनों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। नन्हे मुन्ने बालकों की शानदार प्रस्तुति पर ग्राम वासियों ने उन्हें पारितोषिक दिया गया।इस अवसर पर पूर्व सरपंच जगदीश धाकड़ नंदलाल पाटीदार दिनेश बंजारा उदयलाल मेघवाल पत्रकार शाला विकास समिति के अध्यक्ष द्वय सुरेश दास बैरागी व बंटी मीणा श्यामसुंदर पाटीदार देवी लाल धाकड़ पंच खेड़ा दारू धनसुख पाटीदार पंच वरदीचंद बंजारा पंच आंगनवाड़ी क्रमांक 1 व 2 की कार्यकर्ता व सहायिका आशा कार्यकर्ता उप स्वास्थ्य केन्द्र की ए एन एम उमा अग्रवाल शाला का स्टाफगण सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी उपस्थित जनों को मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन मा वि के प्रधानाध्यापक अनील जैन ने किया और आभार मा वि के अध्यापक नंदलाल पाटीदार ने व्यक्त किया।

माहिडेम के चार गेट शाम चार बजे खोले जाएंगे

महाविद्यालय अरनोद में अतिशीघ्र प्रवेश प्रारंभ करवाने को लेकर सौपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। राजकीय महाविद्यालय अरनोद में अतिशीघ्र प्रवेश प्रारंभ करवाने के संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया व बताया कि बजट सत्र 2024-25 में अरनोद ब्लॉक में नया महाविद्यालय खोला गया है लेकिन अभी तक महाविद्यालय का संचालन नही किया गया है। जिससे अरनोद क्षेत्र के विद्यार्थियों में काफी रोष है जल्द से जल्द व समय रहते महाविद्यालय में प्रवेश प्रारभ करवाया जावे ताकि गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। इस दौरान ज्ञापन में Bpvm जिला संयोजक विक्रम निनामा,bpvm ब्लॉक संयोजक प्रतापगढ़ बद्री निनामा, bpvm ब्लॉक संयोजक सुहागपुरा अनिल खड़ा, कमलेश जी, उमेश हार्मोर, गौतम चरपोटा, दिनेश महिडा, कांतिलाल निनामा, अनिल डिंडोर समस्त bpvm टीम प्रतापगढ़ आदि उपस्थित रहे।

पुलिया निर्माण की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन,बारिश में पानी के बहाव में रास्ता पार कर घर जाने को मजबूर हे ग्रामीण



9वर्ष पूर्व बनीं थी पुलिया,एक वर्ष में बह गई

पानी के कारण दो दिन पूर्व एक महिला का प्रसव घर पर ही करवाना पड़ा

पीपलखूंट। ग्राम पंचायत पीपलखूंट के नालपाडा गांव के ग्रामीणों ने आज उपखंड अधिकारी को नवीन पुल निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा।ज्ञापन में बताया नालपाड़ा गांव में पानी के बहाव का नाला जाता हे उसके पर बसा हुआ हे,वर्षा ऋतु में यह नाला तेज बहाव से पानी जाता हे जिससे की रहने वालो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हर छोटे बड़े कार्य के लिए पीपलखूंट जाना पड़ता है,बच्चो को स्कूल जाने में परेशानी हे तेज पानी से बहते नाले में से होकर बच्चे स्कूल जाते हे जिससे बड़े हादसे का डर बना हुआ हे,दो दिन पूर्व एक महिला का प्रसव रात के समय घर पर ही करना पड़ा,क्युकी तेज पानी की बहाव की वजह से अस्पताल नही ले जा पाए,वही दुपहिया वाहन को उठा कर घर ले जाना पड़ता है। 9 वर्ष पूर्व एक पुलिया बनी थी जो की एक वर्ष में ही बह गई जिसकी लिखित रूप से रिपोर्ट जिला कलक्टर को जन सुनवाई में दी गई हे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हे।

यहां नालपाड़ा में नाले कि दूसरी ओर 30 से ज्यादा परिवार रहते हे जिनके लिए मुसीबत बनी हुई हे,सभी ने जल्द से जल्द पुलिया निर्माण की मांग करी हे।ओर दो दिन में अधिकारीगण मौके पर आकर समस्या नही देखते है और ग्रामीणों को संतोषप्रद जवाब नहीं देते हे तो पीपलखूंट से घंटाली मार्ग जाम करने की चेतावनी दी।