2024-08-15
दूदरसी। छोटी सादड़ी पंचायत समिति का गांव खेड़ा केसूंदा में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 8 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय से प्रभातफेरी निकाली गई जिसमें छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय पताका व बैनर हाथों में लिए राष्ट्रीय नारों की गुंज नाद करते हुए गांव के प्रमुख मार्ग से होते हुए पुनः विद्यालय में प्रवेश किया यहां आकर प्रभातफेरी आम सभा में परिवर्तित हो गई।यहां राष्ट्रीय ध्वज शाला विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश आंजना व वरिष्ठ समाजसेवी द्वय सुरेश सुथार बसंती लाल प्रभुलाल राजूभाई बहादुर सिंह आंजना के आतिथ्य में राष्ट्र की आन-बान और शान का प्रतीक तिरंगा ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात बालिकाओं द्वारा राष्ट्र गान व सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया गया। यहां रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों धार्मिक भजनों पर नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी जिसका उपस्थित जनों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया। बालकों की शानदार प्रस्तुति पर गांव के प्रबुद्ध जनों द्वारा उन्हें पारितोषिक स्वरूप नगद पुरस्कार दिया गया।
गांव के नवयुवक मंडल द्वारा फलदार व छायादार पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया
इस अवसर पर गांव के नवयुवकों द्वारा छाया दार व फलदार वृक्ष लगाए गए जिससे पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा।इस अवसर पर गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। तत्पश्चात सभी को मिठाई वितरित की गई। स्कूल के सभी बालकों को हरिश पिता बद्रीलाल आंजना की ओर से भोजन कराकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका रेखा आंजना व सहायक अध्यापक गोपाल मीणा ने संयुक्त रूप से किया व अंत में आभार बसंती लाल आंजना ने व्यक्त किया।