2024-08-17
प्रतापगढ़,। स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलक्टर डॉ.अंजलि राजोरिया की नई सोच के साथ प्राकृतिक स्थान (सुहागपुरा ) पर नवाचार कर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लक्ष्य इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी के बच्चों ने नृत्य और सर्जिकल स्ट्राइक कार्यक्रम की श्रेष्ठ प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लक्ष्य इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी के बच्चों ने उरि की सर्जिकल स्ट्राइक का पहाड़ियों में बेहतर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास, अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनय पाठक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार नायक, जिला कोषाधिकारी जितेंद्र मीणा, मुख्य आयोजना अधिकारी देवेंद्र देवतवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक टी आर आमेटा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल से दुर्गा सोनी और सुनील जी पीटीआई का विशेष सहयोग रहा।