2024-08-19
प्रतापगढ़। प्रगति समावेश पब्लिक स्कूल कुणी के विद्यार्थियों ने पुलिस जवानों को बांधा रक्षा सूत्र हथुनिया मैं पुलिस जवानों को रक्षा सूत्र विद्यार्थियों व विद्यालय परिवार द्वारा बांधा गया। संस्था के संस्था प्रधान अंबालाल सुथार के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने पुलिस जवानों के साथ मनाई राखी पुलिस ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिलाया महिला सुरक्षा के प्रति हमेशा तत्पर है सभी को मिलकर राष्ट्र की मजबूती के साथ कार्य करना होगा बालिकाओं ने पुलिस प्रशासन को श्रीफल भेंट किया मिठाई खिलाकर मनाई राखी का त्यौहार पुलिस प्रशासन ने विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने कहा हमेशा पुलिस की जहां भी जरूरत होगी व पुलिस प्रशासन हमेशा तैयार रहेगा जिसमें स्कूल के टीचर कपिल कुमावत गोविंद कुंवर विजय कुमावत मार्केटिंग छात्रा सनाया खान टिकल शर्मा खुशी बैरागी के द्वारा हथुनिया थाने के थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार एएसआई रामचंद्र मीणा कास्टेबल महेंद्र विश्नोई कास्टेबल अनूप कास्टेबल ज्ञानेंद्र सिंह झाला हैंड कांस्टेबल दसरथ डांगी व थाने के पुलिस स्टाफ को रक्षा सूत्र बांदे गए।