2024-08-21
धरियावद-05 माह से लूट के मामले में फ़रार चल रहे 1000 रुपये के दो ईनामी अभियुक्त विकास मीणा एवं कैलाश मीणा को किया गिरफ़्तार। जानकारी देते हुए प्रार्थी कालूलाल पिता रूपलाल मीणा निवासी लोड़ी मांडवी ने एक रिपोर्ट दी और बताया कि 23 मार्च 2024 रात्रि में मांडवी से पिकअप लेकर आ रहा था कि अभियुक्तगण द्वारा मारपीट कर पिकअप एवं ₹10,000 की लूट की गई। रिपोर्ट दर्जकर पुलिस द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान में भगवान लाल मीणा एवं पिंटू मीणा निवासी आक्याखेड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अभियुक्त विकास मीणा पिता प्रेमचंद मीणा उम्र 24 साल व कैलाश पिता थावरा मीणा निवासी आक्याखेड़ा थाना पारसोला को गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया। विकाश मीणा को 19 अगस्त 2024 व कैलाश मीणा को 20 अगस्त को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त विकास मीणा व कैलाश मीणा से अनुसंधान जारी है। लूट के इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी में थानाधिकारी थाना धरियावद मय टीम की विशेष भूमिका रही।